*चंदौली : एक चोरी का खुलासा करने में मशगूल रही ‘सिंघम*’
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली/पीडीडीयूनगर। जनपद चंदौली में चोरी की घटनाएं पर पुलिस महकमा अंकुश लगाने में फिसड्डी साबित होता जा रहा है। बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े रेलवे कर्मियों के घरों को निशाना बनाकर नए वर्ष में लगातार जहां पांच से छह चोरी की घटनाओं को हौसला बुलंद चोरों ने अंजाम दिया तो मुगलसराय कोतवाली के एसएचओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।
हालांकि खबर को संज्ञान में लेकर सक्रियता से सिंघम साहब के भरोसेमंद सिपहसलारों ने मुखबिरों की सटीक सूचना पर सोमवार को रेलवे कर्मियों के घरों को निशाना बनाने वाले पांच शातिर चोरों ( जिसमें चार बाल अपचारी सम्मलित हैं) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के गहने, मोबाइल फोन और नगदी बरामद किए।
बरामदगी और गिरफ्तारी का जश्न मनाने की फुर्सत ही नहीं मिल पाई की लाचार पुलिस के आगे एक बार फिर बड़ी चुनौती सामने आ गई। हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े अलीनगर थाना क्षेत्र में दवा के लिए ताला बंद कर घर से बाहर गए परिजनों की अनुपस्थिति में एक बार फिर चोरी की घटना को बेखौफ रूप से अंजाम देकर ‘ सिंघम ‘ की पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती पेश कर दी है।
इस बार चोरों ने सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख की कीमती सामाग्रियों पर हाथ साफ किया है।
हनुमान जी भांति याद दिलाना पड़ा बल…
विदित हो कि चंदौली ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं के तदर्थ खबर के माध्यम से मुगलसराय पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए थे तो आनन – फानन में पुलिस ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर खुफिया नेटवर्क की मदद से इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी के खेल मैदान में चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे पांच चोरों को सामग्रियों और नगदी समेत धर दबोचा।
ठीक ही कहावत है कि बजरंगबली को भी उनका बल कौशल याद दिलाना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार ‘ सिंघम ‘ की पुलिस भी बल को याद दिलाते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संजीवनी बूटी लाने का कार्य किया। हालांकि! यह खुशियां ज्यादा देर तक नहीं ठहरीं, इधर साहब मुगलसराय क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते रहे तो उधर चोरों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के लंका रोड स्थित एक घर को निशाना बना दिया और करीब बीस हजार नगदी समेत गहने ले उड़े। इस बार चोरों ने घरों के पीछे से नहीं बल्कि सामने के दरवाजे का ताला चटकाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, वो भी दिनदहाड़े करीब साढ़े तीन बजे और लबे रोड।
बता दें कि इस बार जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया है, वह लबे रोड स्थित है। पीड़िता इंद्रावती देवी की माने तो वह अपने पति को दवा दिलवाने के लिए दो बजे घर से टोटो द्वारा निकली थी। साढ़े तीन बजे के करीब वापस आईं तो घर का ताला टूटा और दरवाजा खुला मिला। अनहोनी की आशंका होते ही अंदर घुसी तो चोरों ने छोटे बक्से और दूसरे कमरे में रखे बड़े बक्से का ताला तोड़कर नगदी, आभूषण और अन्य कीमती सामग्रियों पर हाथ साफ कर लिया था। सूचना देने पर घटना घटित होने की समयावधि के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मौका – मुआयना कर घटना के अनावरण का आश्वासन देकर चलते बनें। हालांकि इस बार चोरों ने चंदौली जनपद के सबसे पुराने और तजुर्बेकार एसएचओ की मांद में घुसने की जुर्रत की है तो पीड़ित परिजनों को भी आशा है कि घटना का खुलासा जल्द हो सकता है।
Jan 09 2024, 17:23