जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के हड़ताल से गरीब परिवारों की बढ़ी परेशानी

रोहतास - बिहार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीते एक जनवरी से हड़ताल पर चले जाने से गरीब परिवारों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है। हड़ताल के कारण अनाज का उठाव एवं वितरण बुरी तरह प्रभावित हुआ है तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त अनाज भी गरीब परिवारों को नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं। 

जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के समर्थन में खड़े लोजपा जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार एवं केंद्र सरकार द्वारा जन वितरण दुकानदारों की पुरानी मांगों को अब तक पूर्ण न करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जन वितरण दुकानदारों ने कोरोना काल में भी जनता के बीच रहकर सरकार को हर तरह से सहयोग प्रदान किया। उसके पश्चात भी उनका मानदेय एवं कमीशन नहीं बढ़ाया गया। 

1 जनवरी 2024 से हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल से आज गरीबों के घरों में भोजन के लाले पड़े हैं। जिस पर ना बिहार सरकार विचार कर रही है और ना हीं केंद्र सरकार। जबकि दुसरे राज्यों में जन वितरण दुकानदारों की मदद के लिए सरकार तैयार है तथा उनका कमीशन भी बढ़ाया गया है। लेकिन बिहार में सरकार खामोश बैठी हुई है। जिसका खामियाजा आगामी चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन एवं विद्वत संगोष्ठी में देश के सैकड़ों धर्माचार्यों का लगेगा जमावड़ा, सैकड़ों गांवों को मिलेगा धार्मिक अनुष्ठान का


रोहतास : जिले के नोखा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़वा गांव में आगामी 2 फरवरी से श्रीभाष्यकार रामानुजाचार्य की स्मृति में आयोजित होने वाले सहस्राब्दी जयंती महामहोत्सव के दौरान अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन एवं विद्वत संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 

धर्म सम्मेलन में देश के कोने कोने से काफी संख्या में धर्माचार्यों का जमावड़ा लगेगा तथा 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विराट आयोजन भी किया जाएगा। 125 कुंडीय महायज्ञ के दौरान विभिन्न धर्माचार्यों का प्रवचन समेत श्रीमद्भागवत महापुराण कथा, रामचरितमानस कथा एवं श्रीमद्भागवत गीता का वाचन किया जाएगा तथा श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी महाराज की उपस्थिति में अंतिम दिन महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। 

इस संदर्भ में आयोजन समिति के सदस्य आशुतोष सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में सनातन संस्कृति एवं वैदिक अनुष्ठानों पर राजनेताओं द्वारा जिस तरह टीका टिप्पणी की जा रही है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा देश अनादि काल से सनातन वैदिक धर्म की जननी रहा है लेकिन आज लोग यज्ञादि कर्मों से विमुख होकर भौतिकवाद पर मुग्ध हो रहे हैं और राजनेताओं द्वारा लगातार सनातन धर्म को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस अनुष्ठान के आयोजन से आसपास के सैकड़ो गांव के लोग विभिन्न धर्माचार्यों का प्रवचन सुनेंगे तथा लोगों को धार्मिक अनुष्ठान का फल भी प्राप्त होगा। 

उन्होंने बताया कि महायज्ञ के लिए 2 फरवरी को जलभरी यात्रा के पश्चात श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। जिसकी पूर्णाहुति 7 फरवरी को संपन्न होगी। जलभरी यात्रा में गाजे बाजे व हाथी घोड़ों के साथ साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे तथा देश के कोने कोने से सैकड़ों धर्माचार्यों का जमावड़ा लगेगा। इस दौरान धर्माचार्यों का प्रवचन, विविध धार्मिक ग्रंथों का पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, रामायण पाठ, श्रीमद्भागवत महापुराण पाठ, श्री रामचरितमानस पाठ, श्रीमद् भागवत गीता पाठ सहित अनेक वैदिक पौराणिक मंत्रों का जप व विशेष पूजा आयोजित होगी। ताकि हर गरीब से गरीब परिवार जो यज्ञ आदि के अनुष्ठान के लिए सामर्थ्य नहीं है वो भी इस महायज्ञ में शामिल होकर धार्मिक अनुष्ठान का फल प्राप्त कर सकें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राज्यस्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी के लिए जिले की खिलाडियों का हुआ चयन, सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

रोहतास - बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में सहरसा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों का चयन न्यू स्टेडियम में किया गया। 

जिला कबड्डी संघ की सचिव दिव्या कुमारी ने खिलाडियों की सूची जारी करते हुए बताया की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व बालिका टीम आरा के कसाप में 10 जनवरी को आयोजित जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। समय समय पर बालिका खिलाडियों ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अपने प्रतिभा का परचम लहराया है और इस बार भी जिले की बालिका कबड्डी खिलाड़ी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन करेंगी। 

बता दें कि खिलाडियों की सूची में गीतांजलि कुमारी, बादल कुमारी, ज्योति कुमारी, रागिनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनुप्रिया, शिल्पा कुमारी, पिंकी कुमारी, संजना कुमारी, अलका कुमारी, ममता कुमारी, रिंकू कुमारी एवं सुरक्षित खिलाड़ियों में काजल कुमारी, बेबी कुमारी एवं रूपा कुमारी को रखा गया हैं। 

वहीं टीम प्रभारी वंदना कुमारी तथा टीम कोच दिलीप कुमार को बनाया गया है। टीम 10 जनवरी को आरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, लालबिहारी यादव, चन्दन कुमार सिंह, गौतम कुमार संयुक्त सचिव, तकनीकी अधिकारी दिलीप कुमार एवं वंदना कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास के डेहरी में मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती बिहार के शिक्षा मंत्री, राजस्व मंत्री व अल्पसंख्यक मंत्री ने किया शिरकत


रोहतास। जिले के डेहरी स्थित पड़ाव मैदान में डेहरी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के नेतृत्व शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। जहां कार्यक्रम में बिहार के कई मंत्री व विधायकों ने पहुंचकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

आपको बताते चले की इस मौके पर बिहार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा देश को बेचने का काम कर रहीं है। सभी सरकारी तंत्र को प्राइवेटीकरण करने का काम कर रही है। जनता को 5 किलो अनाज पर बहलाने फुसलाने का काम कर रही है।

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सावित्री बाई फुले समाज को पाखंड और अंधविश्वास के प्रति जगाने का काम किया। लेकिन आज देश में महिला को बहलाने फुसलाने का काम किया जा रहा है। भारत भूखों का देश बनते जा रहा है।

वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा की जिस तरह देश में राम के नाम पर अक्षत बांट कर लोगो को गुमराह किया जा रहा है। इससे देश के लोग भ्रमित हो रहें हैं।

भूमि एवं राजस्व मंत्री का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

रोहतास। बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता के सासाराम आगमन पर जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

रविवार को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सर्किट हाउस में जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ एवं सॉल भेंट कर उनका स्वागत किया इसके बाद बारी-बारी से अन्य कार्यकर्ताओं ने भी उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सर्किट हाउस में हीं बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने पार्टी पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की तथा आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन की मजबूती को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना जदयू कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है इसलिए पूरी ईमानदारी एवं लगन से आम लोगों के हित में कार्य करते रहें। मौके पर जिला प्रवक्ता अलख निरंजन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष असलम अंसारी, कमरुद्दीन फारूकी, ताकिर मंसूरी सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी, दिव्यांग बच्चे एवं असाधारण प्रतिभा को मिलेगा सम्मान

रोहतास: जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। 

इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, झांकी सहित अन्य जरूरी कार्यक्रम सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई तथा उक्त दिवस के अवसर पर नगर एवं झण्डोत्तोलन स्थल सहित उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया।

 मंच के सजावट, रंग-रोगन एवं घेराबंदी कराने का दायित्व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को देते हुए डीएम ने आईसीडीएस, जीविका, कृषि, शिक्षा, उत्पाद, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगर विकास, पर्यटन, वन विभाग एवं विद्युत विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को झांकी प्रस्तुत करने की बात कही।

 वहीं बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभागवार उत्कृष्ट अथवा सराहनीय कार्य करने वाले सभी संवर्ग के दो-दो कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है तथा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चे एवं जिले के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रौशन किया हो, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

 बैठक के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि समीक्षा के दौरान जितने भी निर्देश एवं दायित्वों को सौंपा गया है, उसका निर्वहन ससमय एवं पूरी तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, डेहरी एसडीएम सूर्य देव सिंह, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित जिले के सभी विभागीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

*रेलवे के आधुनिकीकरण से कुलियों के रोजगार प्रभावित, आर्थिक तंगी से गुजर रहे कुली*

रोहतास: रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे यात्रियों के आगे पीछे भाग दौड़ करने वाले कुलियों की हालत दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। रेलवे में हो रहे आधुनिकीकरण ने इनके समक्ष संकट पैदा कर दिया है। 

जिससे परिवार पर रोजी-रोटी का भी संकट गहराने लगा है और यह तबका हासिए पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। एक वक्त अमूमन ज्यादा सामान के साथ यात्रा करने वाले लगभग हर यात्री की निगाहें रेलवे स्टेशन में घुसने से पहले कुलियों को ढूंढती थी।

 लेकिन जैसे जैसे रेलवे का आधुनिककीकरण एवं रेलवे स्टेशनों पर सुख सुविधाओं में इजाफा हो रहा है, वैसे वैसे इनकी आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है। इस संदर्भ में जब सासाराम रेलवे स्टेशन के कुलियों से बातचीत की गई तो कुली संजय यादव ने बताया कि स्वचालित सीढ़ियां, स्लाइडर, ट्रॉली बैग, लिफ्ट, व्हीलचेयर सहित अनेक सुख सुविधाओं के बढ़ने से अब रेलवे स्टेशनों पर हमें कोई नहीं पूछता। रेलवे का विकास अच्छी बात है लेकिन सरकार को हम कुलियों की आजीविका के बारे में भी सोचना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि ट्रॉली बैग के चलन ने कुलियों के रोजगार को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। सामान होने के बावजूद भी यात्री कुलियों को नहीं बुलाते। जिससे 10 12 घंटे काम करने के बावजूद भी घर का गुजारा नहीं चल पाता है। 

वहीं कुली मुकेश कुमार यादव ने बताया कि दिन भर रेलवे स्टेशनों पर समय बिताने के बावजूद भी 100 से 200 रुपए तक हीं कमाई हो पाती है जिससे बाल बच्चों का पेट भरना भी अब मुश्किल हो रहा है। अधिकतर लोग खुद हीं अपना सामान ढोने लगे हैं तथा बहुत अधिक समान होने पर हीं यात्री कुलियों को पूछते हैं। कुलियों ने कहा कि रेलवे के विकास के साथ-साथ सरकार को हमारी आजीविका पर भी ध्यान देना चाहिए तथा सभी कुलियों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों में समायोजित करें।

 जिससे कुली अपने बच्चों का भरण पोषण करते हुए एक सम्मानजनक जीवन जी सकें।

बता दें कि रेलवे की ओर से कुलियों को बिल्ला, यूनिफार्म, रेस्टरूम, चिकित्सीय सुविधा सहित नि:शुल्क रेलवे पास उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन आधुनिकता के दौर में ये सारी सुविधाएं अब कुलियों के लिए नाकाफी साबित हो रही हैं।

 हालांकि पूर्व में कुलियों को गैंगमैन के पद पर समायोजित करने की कवायद भी शुरू की गई थी। लेकिन किसी कारणवश समायोजन नहीं हो पाया और कुलियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। गौरतलब हो कि मौजूदा समय में रेलवे के विकास में क्रांति देखी जा रही है। हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों को भी उच्च स्तरीय बनाया जा रहा है।

 जिसके तहत प्लेटफार्म तक यात्रियों की सुलभ पहुंच के लिए स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, व्हील चेयर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

जबकि ट्रेनों को भी अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। रेलवे में हो रहे विकास ने यात्रियों के सफर को आरामदायक व आसान तो बना दिया है किन्तु एक तबके को बुरी तरह प्रभावित भी किया है। जिसके उत्थान के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाने होंगे।

सासाराम नगर का भ्रमण किया भारत विकास संकल्प यात्रा की टोली, एल.ई.डी. वैन के माध्यम से दी गई केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी

रोहतास - भारत विकास संकल्प यात्रा की टोली सासाराम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 28 के बैंक कॉलोनी, फजलगंज और वार्ड 17 बॉलिया मोड़ पर एल.ई.डी. वैन लगायी गयी।जिसमें उज्वला योजना,ग्रामीण बैंक,एस.बी.आई.बैंक,समृद्धि योजना,आयुष्मान योजना, स्वास्थ्य शिविर डॉ.अंशु कीर्तिवास,डॉ.कंचन लाल पासवान एवं टीम ने लगायी,प्रधानमंत्री आवास योजना,पोस्ट ऑफिस की योजनाओं के लिए,कृषिविज्ञान की योजनाओं के लिए विभाग प्रतिनिधि उपस्थित हुये और आम जनता को संबंधित योजनाओं की जानकारी दिये एवं उन्हें पंजीकृत किये,स्वास्थ्य टोली द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया।

भारत विकास संकल्प यात्रा में उपस्थित आम नागरिकों सह लाभुकों के साथ पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रामकुमारी देवी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ.सचिन सिंह, जिलामहामंत्री अशोक साह,जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, सासाराम नगर उत्तरी मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सरताज हुसैन, पंकज तिवारी सुधीर चंद्रवंशी डॉ.शिवनाथ चौधरी, विस्तारक जयंत किशोर,राम अवधेश कुशवाहा,रविंद्र कुशवाहा, संजीव मोहन,दिनेश साहु,प्रमोद चंद्रवंशी आदि ने 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए सामुहिक संकल्प बोलकर संकल्पबद्ध हुये।

इस संकल्प यात्रा टोली में गरीबों के लिए अवसंरचना का निर्माण, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा, आयुष्मान भारत,आत्मनिर्भर नारी सबपर भारी,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, किसानों का कल्याण योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना से खाद्य सुरक्षा योजना, ऐतिहासिक स्थलोंका जीर्णोद्धार, स्टार्टअप इंडिया, राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण आदि योजनाओं की जानकारी आमलोगों को दी गयी।

बैंक कॉलोनी, फजलगंज के स्वास्थ्य शिविर में 179 एवं बॉलिया मोड़, सासाराम के स्वास्थ्य शिविर में 248 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया। इसकी सूचना मंगलानंद पाठक, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा ने दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अभिलेखागार में स्कैनर सह जेरॉक्स मशीन का डीएम ने किया शुभारंभ, अब आवेदकों को तीन दिनों में मिलेगा अभिलेखों का नकल

रोहतास - बिहार अभिलेख हस्तक 1960 के प्रावधानानुसार जिला अभिलेखागार में संधारित महत्त्वपूर्ण अभिलेखों एवं कागजातों की अभिप्रमाणित प्रति अब तीन दिनों में लोगों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। इसे लेकर जिला अभिलेखागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आधुनिक स्कैनर सह जेरॉक्स मशीन का उद्घाटन किया तथा वहां उपस्थित एक आवेदक को अभिलेखों की अभिप्रमाणित प्रति भी उपलब्ध कराई गई। 

डीएम ने बताया कि पूर्व में आवेदकों को अभिलेख की प्रति उपलब्ध कराने में विलंब हो रहा था। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब अभिलेखागार में आधुनिक स्कैनर सह जेरॉक्स मशीन लगने से आवेदकों को तीन दिनों के अंदर अभिलेखों का नकल उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर अब राजस्व विभाग द्वारा अभिलेखों को घर तक भी उपलब्ध करने की व्यवस्था की गई है तथा सभी कागजातों व अभिलेखों का नकल आवेदकों को ससमय उपलब्ध कराना विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं अभिलेखागार कर्मियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि नकल लेने या अन्य कार्यो के लिए आनेवाले आम जनों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए और नकल देने में निर्धारित समय का पालन अवश्य करें। 

बता दें कि अभिलेखागार में जेराक्स मशीन के संचालित होने से विभिन्न कार्यालयों में चल रहे वादों एवं कागजातों की मांग पर अभिप्रमाणित प्रति ससमय न्यायालय एवं अन्य कार्यालयों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिला समाहरणालय मुख्य भवन के निचले तल पर अवस्थित अभिलेखागार के बाहर एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। 

जहां प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाहन 10:30 से 12:30 तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा तैयार नकल प्रत्येक कार्य दिवस को अपराहन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक वितरित किए जाएंगे। एकल खिड़की से प्राप्त सभी आवेदनों के तैयार नकल की जानकारी आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से दी जाती है। साथ हीं साथ सूचना पट्ट पर भी जानकारी प्रदर्शित होती है।  

मौके पर एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता सौरभ आलोक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मी व अधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक, कई निंदा प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित


रोहतास - भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई द्वारा गुरुवार को भाजपा ज़िलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक का संचालन ज़िला महामन्त्री प्यारेलाल ओझा ने किया। जहां ज़िलाध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्ष के साथ बूथ सशक्तिकरण एवं 22 जनवरी के बाद अयोध्या में सभी लोगों को भगवान श्री राम के भब्य मंदिर का दर्शन कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की। 

हालांकि इस दौरान जिला महामंत्री अशोक शाह द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव भी लाए गए। जिसमें मुख्य रूप से शामिल देश के गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम में आयोजित कार्यक्रम को बिहार सरकार द्वारा साज़िश के तहत रोके जाने की निंदा की गई। सभी लोगों ने राजनीतिक प्रस्ताव को ध्वनि मत से समर्थन किया। 

वहीं बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भु, अशोक भट एवं ज़िला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी शामिल हुए तथा लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि “अबकि बार चार सौ पार” एवं भगवान श्रीराम मंदिर का सपना 22 जनवरी, 2024 को साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए संघटन पर जोर देना, गाँव गाँव एल ई डी रथ विकसित संकल्प यात्रा, विश्वकर्मा योजना, नारी सशक्तिकरण, दीवाल लेखन एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गये सभी योजना को जन जन तक पहुँचना हम सभी कार्यकर्ता की ज़िम्मेवारी है। 

मौके पर पूर्व विधायक ई सत्यनरायण सिंह यादव, राजेश्वर राज, जवाहिर प्रसाद, संजय मेहता, राजेंद्र सिंह भोला, प्रमोद सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी, डॉक्टर सचिन, विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा, अरुण पांडेय, विवेक सिंह, सतेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, प्रमोद कुशवाहा, रामायण पासवान, प्रो कन्हैया सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी