*भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान 2024 में मोदी सरकार बनाने के लिए लोगों से लिया गया संकल्प*

आनंद चतुवेर्दी

कन्नौज जिले के सौरिख नगर पंचायत में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 2024 में मोदी सरकार बनाने के लिए लोगों से संकल्प लिया।

सौरिख नगर पंचायत कार्यालय के सामने सब्जी मंडी परिसर में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति के रूप में सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन विनोद शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिर्वा विधानसभा के विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने बताया केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा 2024 के चुनाव में देश की बागडोर पुन: नरेंद्र मोदी जी के हाथों में होगी कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ से आग्रह किया गया की 2024 में भाजपा को वोट दें।

कार्यक्रम को कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने संबोधित करते हुए कहा भारत सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनको समाज के गरीब वर्ग तक पहुंचाने का लक्ष्य है। कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रह सके इसलिए इस तरह के कार्यक्रम में लोगों की जन समस्याओं को निस्तारण करने के लिए काउंटर लगाए गए हैं ।

जिस पर अधिकारी कर्मचारी बैठे हुए हैं आप अपनी समस्याओं को ले जाकर नोट कर दे जिससे एक सप्ताह के अंदर आपकी समस्या का निराकरण किया जा सके। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने बताया सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ समाज के गरीब किसान विकलांग असहाय लोगो तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, अधिशासी अधिकारी उमेश सिंह, जिला आदेश दुबे, राजन सैनी, राघव दुबे, महिला जिला अध्यक्ष नेहा त्रिपाठी,, मंडल अध्यक्ष मंजेश पाल, विजय राजपूत, अरुण प्रताप सिंह, अखिलेश राजपूत,विवेक चतुवेर्दी,दीपू त्रिपाठी,रामू गुप्ता,दीपू गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्टाल लगाकर लोगों की सुनी गई समस्याये

कार्यक्रम के दौरान आये हुए लोगों ने बृद्धा वस्था पेंशन,उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन, आवास के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया वही मौजूद अधिकारियों ने आयी समस्याओ को एक सप्ताह में निस्तारण करने की बात कही।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे सांसद सुब्रत ने सरकार की योजनाओं के विषय में दी जानकारी

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलेभर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने विकसित भारत में भागीदारी की शपथ दिलायी।

सांसद ने कहा कि सरकार की योजना से छूटे हुओं को लाभ दिलाने का यह एक सशक्त मंच है। इस मौके पर भाजपा विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मोदी सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने बताया हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिला है।

आपको बताते चलें कि सौरिख क्षेत्र के सकरावा रामलीला ग्राउंड में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने बताया मोदी सरकार की योजनाएं जिसमें शौचालय, आवास योजना, उजाला गैस योजना मुफ्त बिजली कनेक्शन, किसानों को सम्मान निधि, जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में मिल रहा है।

कार्यक्रम को तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने बताया केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए सरकार द्वारा भारत विकसित संकल्प यात्रा जैसे कार्यक्रम को प्रत्येक ग्राम सभा में करने का निर्णय लिया था जिसके तहत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का मकसद है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा भारत देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलने से देश तरक्की की ओर बढ़ चला है जो देश भारत को बुरी नजर से देखते थे आज वहां की जनता मोदी जी का गुणगान कर रही है इसलिए देश ही नहीं विदेशों में भी मोदी जी का डंका बोल रहा है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख कपूरी देवी, वीडियो निरंजन त्रिवेदी, राघव दुबे, ओमी चतुर्वेदी, आदेश दुबे, आनंद गुप्ता, सत्य प्रकाश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

इसी तरह से आज कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत नगर पालिका के रामलीला मैदान में भी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। पालिका प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंची। पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक का स्वागत किया। विधायक ने कार्यक्रम मेजनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पीएम मोदी जी ने देश की तकदीर ही नही बदली, विकसित भारत का संकल्प लेकर देश की तस्वीर भी बदल दी है। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये हम सभी शोषित और वंचित लोगों का ब्यौरा लेकर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

*पंडित दीनदयाल पशु मेले का किया गया आयोजन, पशुओं में होने बाली बीमारियों की दी गई जानकारी*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में पंडित दीनदयाल पशु मेले का आयोजन किया गया जिसमें आए पशुपालकों को पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बचाव की जानकारी दी गई

विकासखंड के गांव दिलावरपुर में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथित डॉक्टर पी एन सिंह अपर निदेशक ग्रेड प्रथम लखनऊ, विशेष अथित डॉक्टर कर्णवीर सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कन्नौज, कार्यक्रम में क्षेत्र से आए सैकड़ो पशुपालको को डॉक्टर पीएन सिंह ने बताया मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, गोकुल मिशन के अंतर्गत गर्भाधान वर्गीकृत, केसीसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा पशुपालकों को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई।

डॉक्टर कर्णवीर सिंह ने बताया पशुओं में होने वाली मुंह पका, खुर पका, थनैला गला, घोटू लंबी वायरस, बांझपन तथा पशुओं में गर्भपात की समस्या से बचाव करने के उपाय बताए गए। तथा समय रहते इन बीमारियों का डॉक्टर की सलाह से इलाज कराया जाए तो पशु हानि से बचा जा सकता है। शिविर में लगभग सात सौ पशुओं का पंजीकृत किया गया तथा तथा दवाई भी वितरित की गई एवं पशुओं को इलाज उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर लगभग पांच सौ पशुओं को खुर पका एवं मुंह पका का टीकाकरण किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेंद्र राजपूत, डॉक्टर नेम कुमार, डॉक्टर अनिल भास्कर, डॉक्टर प्रशांत वर्मा, डॉक्टर रिजवान आलम, सहित सैकड़ो पशुपालक उपस्थित रहे।

*शिक्षक ने नहर में कूदकर दी जान, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज- जिले के सौरिख क्षेत्र में एक शिक्षक ने नहर कूदकर जान दे दी।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

फर्रुखाबाद जनपद के ग्राम जटवारा जदीद निवासी आदर्श कुमार पुत्र लालराम ने बताया की मेरा भाई अभिनीत कुमार पुत्र लालाराम वर्तमान समय मे सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लाम नगर में निजीमकान में रहता था।विश्वनाथ सिंह इण्टर कालेज खड़नी में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत था।ग्राम खरगायी नगला के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगादी ग्रामीण जबतक कुछ समझपाते तब तक वह गहरे पानी में चला गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मलिक पुर पुल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवादिया।मृतक के भाई आदर्श कुमार ने तहरीर देकर न्याय की मांग की।

मृत शिक्षक के घर का सामान

मृतक अध्यापक के भाई आदर्श कुमार पुत्र लालाराम ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भाई के कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।दरवाजे खुले थे।वही भाई के मोबाईल गायब है।मृतक घर पर अकेला था।थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भिजवादिया गया वही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

*बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट करते हुए मारी गोली, हत्या से फैली सनसनी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में दुकान बंद करके पिता और छोटे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवर व नकदी लूटते हुए व्यापारी को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही व्यापारी घायल होकर गिर गया। वैसे ही बदमाश लूट का माल लेकर फरार हो गये। आनन–फानन घायल व्यापारी को उसका पिता और भाई गुरसहायगंज सीएचसी लेकर पहुंचे‚ जहाँ से डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी‚ तो वहीं व्यापारी की लूट और हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

आपको बताते चलें कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समधन के मोहल्ला दारा सराय निवासी अय्याज खान ज्वैलरी का व्यापारी है‚ जिसकी मलिकपुर में सर्राफे की दुकान है। देर रात जब वह दुकान से अपने पिता नायाब खान और छोटे भाई कासिद के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहे थे‚ तभी रास्ते में फर्रुखाबाद-गुरसहायगंज मार्ग पर संतोषा गांव के सामने राजकीय इंटर कॉलेज के पास पीछे से कुछ बदमाशों ने तीनों को घेर लिया और नकदी व माल–जेबर छीनने लगे। जब अय्याज ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे से उनके बाएं कंधे पर गोली मार दी। गोली लगते ही अय्याज जमीन पर गिर गया। वैसे ही बदमाश नकदी व माल–जेबर लेकर फरार हो गये। गोली लगने से घायल हुए व्यापारी अय्याज को गुरसहायगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया‚ जहां पर डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जे०पी० शर्मा के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आस–पास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना की जांच पड़ताल की। इस बात की जानकारी गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार आनंद व एएसपी डॉ. संसार सिंह ने घटना स्थल का मौका–मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मौके पर जांच–पड़ताल की जा रही है। दो बदमाशों ने बाइक चला रहे सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग की जिससे उसके गोली लगने से बाइक गिर गयी और फिर बदमाश आभूषणों से भरा हुआ बैग लेकर भाग गये। घटना के बाद कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में सर्राफा व्यापारी को मृत घोषित कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा के मुताबिक आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। बदमाशों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।

इससे पहले भी हो चुकी व्यापारी के साथ लूट की घटना अब तक नहीं खुलासा

इस घटना से क्षेत्र में व्यापारियों में सनसनी फैली हुई है। व्यापारी तकदीर खां ने बताया कि वह भी एक सर्राफा व्यापारी है और उनके साथ भी बदमाशों ने 17 दिसंबर को इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था‚ जिसकी शिकायत पुलिस से की थी‚ और तब वह लगातार पुलिस के पास जाकर पूछते है कि उनके मामले में क्या हुआ लेकिन पुलिस ने आज दिन तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया‚ सीसीटीवी जगह–जगह लगवा दिये गये है लेकिन बदमाशों का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है।

*टेम्पू पलटने से हुई बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, शव यात्रा में शामिल होने के लिए छिबरामऊ जा रहा था मृतक*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में टेम्पो पलटने से हुई बुजुर्ग की मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार किया गया।

सौरिख नगर के नेहरू नगर निवासी इशाक कुरैशी पुत्र रफीक कुरैशी उम्र 65 वर्ष शुक्रवार की सुबह अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए टेम्पू से छिबरामऊ जा रहा था।कोतवाली छिबरामऊ के अंतर्गत ब्राहिम पुर पुलिया पर पहुंचते ही कुत्ते को बचाने के चक्कर में टेम्पू पलट गया जिसमें इशाक कुरैशी पुत्र रफीक कुरैशी की घटना स्थल पर मौत हो गयी।

वही घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव घर लेकर पहुंचते ही कोहराम मच गई।मृतक के तीन पुत्र आफताब कुरैशी ,तालिब कुरैशी ,सादाब कुरैशीसहित परिजनों का रोरोकर बुराहाल।

परिजनों ने पुलिस को नही दी हादसे की सूचना

मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मृतक के परिजनों ने पुलिस को हादसे की सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

*उपनिरीक्षक के विदाई समारोह में उमड़ी भीड़*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक का स्थांतरण किया गया जिनके विदायी समारोह में कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने उपनिरीक्षकों व महिला आरक्षी का स्थानांतरण किया गया इसी क्रम में 2 महीने से थाना सकरावा पे तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम का नादेमऊ चौकी पर स्थानांतरण होने पर कस्बे के लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया ।

इस मौके पर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया उपनिरीक्षक एस के गोयल उपनिरीक्षक दयाराम पाल उपनिरीक्षक महेंद्र पटेल, हेडकांस्टेबल अर्जुन कुमार ,

अभिषेक राजपूत ब्रजेश कुमार दीपू कुमार,मोनू तोमर ने उपनिरीक्षक का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।

समारोह के दौरान थाना प्रभारी ने शशिकांत कनौजिया ने कहा कि स्थानांतरण व पोस्टिंग विभाग की प्रक्रिया है।जिससे सबको गुजरना पड़ता है।उसके द्वारा किये गए कार्य हमेशा लोगों को याद रहते है।उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम ने कहा कि मेरे सूक्ष्म कार्यकाल के दौरान आपलोगो द्वारा जो स्नेह व प्यार दिया गया इसके लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे।

*प्रेम की एक अजब दास्तां , पत्नी के बिरह वियोग मे पति ने त्यागे प्राण*

सुमित मिश्रा

कन्नौज। आपने किताबों मे प्रेम की अजब गजब कहानी पड़ी है। कई कहावतें सुनी है। जिसमें हंस और हंसिनी का जोड़ा एक साथ रहता दिखाई देता है। जब एक हंस अपने प्राण त्याग देता है तो हंसते भी अपने जोड़ा हंस के बिरह वियोग मे अपने प्राण पखेरू छोड़ देती है।

ऐसी प्रेम कहानी किताबों मे पड़ी और सुनी है। प्रेम की एक अजब दास्तां का मामला प्रकाश में आया है। जहां पत्नी के विरह वियोग में पति ने अपने प्राण त्याग दिए। पति-पत्नी की मौत के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गया। लोग कहावतों को सिद्ध मान रहे हैं। प्रेम विरह मे वयो वृद्धि पति ने भी अपने प्राण त्याग दिए।

पत्नी के विरह वियोग में पति ने त्यागे प्राण

कन्नौज जिले के चपुन्ना क्षेत्र मे पत्नी की मौत के बाद पति ने भी विरह वियोग में अपने प्राण त्याग दिए। प्रेम की अजब गजब कहानी देखने को मिली। क्षेत्र के रसूलपुर राजपुर करना गांव निवासी राज बेटी उम्र 75 वर्ष की मौत बुधवार देर शाम को हुई। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। जैसे ही मौत का समाचार पति बड़े लाल उम्र 80 वर्ष को मिला , तो उन्होंने पत्नी के विरह वियोग में अपने भी प्राण त्याग दिये। पति-पत्नी की मौत के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गया।

लोग आपस मे एक दूसरे से प्रेम को लेकर काफी तरह की चर्चा शुरू हो गई। वहीं लोगों की माने तो किताबों में पड़ी कहानी सिद्ध होती दिखाई दे रही हैं। जहां पशु पक्षी , जानवरों मे भी प्रेम दिखाई देता है। हंस और हंसिनी का प्रेम एक दूसरे का माना जाता है। इन दोनों में से किसी एक की मौत के बाद दूसरा अपने प्रेम विरह में ही अपने प्राण त्याग देता है। बड़े लाल के चार बेटे भाई एक पुत्री है। दिन में सभी की शादी भी कर दी है। एक दूसरे से अधिक प्रेम होने से पत्नी की मौत के बाद पति ने कुछ घंटे बाद अपने प्राण त्याग दिये।

*कन्नौज मे अखिलेश के करीबी सपा नेता पर गिरी जीएसटी की गाज*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता जय कुमार तिवारी उर्फ़ बउअन के आवास पर आज जीएसटी टीम ने छापा मारा। बिलों की हेराफेरी की आशंका के चलते यह छापेमारी की गयी है। सपा नेता के घर मे टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

वहीं इस छापेमारी को राजनीतिक स्तर से भी जोड़कर देखा जा रहा है, माना जा रहा है कि जय कुमार उर्फ़ बउअन तिवारी समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार हैं और वह सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के करीबियों में भी गिने जाते हैं।

फिलहाल कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंद नगर कुतलूपुर स्थित आवास पर जीएसटी टीम उनसे पूछताछ कर अभिलेख खंगाल रही है। टीम का कोई अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। विभाग के सूत्रों की माने तो टैक्स में हेराफेरी की आशंका के चलते यह छापेमारी की गयी है।

*कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव का मकान हुआ जमींदोज, सिपाही की मौत के बाद चला बाबा का बुलडोजर*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव का आखिरकार अपराध का किला ढह ही गया । मौके पर पीएसी और पुलिस ने सिपाही सचिन राठी की मौत के बाद हिस्ट्रीशीटर के मकान की घेराबंदी कर ली थी. गुरूवार को बाबा के बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव के मकान पर कार्यवाही शुरू की गयी । शुरुआत उसके मुख्य गेट से हुई जहां पर उसने गेट के ऊपर दो शेरो की मूर्ति बना रखी थी जिसके बीच राधा कृष्ण की प्रतिमा भी थी । भगवन बताया जाता है कि उसने यह मकान बिना सरकारी नक्शा पास कराए ही बना लिया था और मकान को अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया था जिस पर जिला प्रशासन ने पुलिस और पीएसी की सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर की कार्यवाही से जमींदोज कर दिया ।

आपको बताते चलें कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया ग्रामसभा की गांटा संख्या 578 क्षेत्रफल .0080 हेक्टेयर पर अशोक उर्फ मुन्ना यादव का तीन मंजिला मकान बना हुआ है। जिसको गुरूवार को अतिक्रमण कर बिना सरकारी नक्शा पास कराए हुए बनाए गए मकान जिला प्रशासन ने अवैध मानते हुए बुलडोजर की कार्यवाही की । इस मौके पर उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी सहित नायब तहसीलदार भारत मौर्य, थानाध्यक्ष पारुल चौधरी, कोतवाल छिबरामऊ जितेंद्र प्रताप सिंह, सौरिख थानाध्यक्ष सचिन सिंह के अलावा पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा ।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को इन्स्पेक्टर छिबरामऊ जे पी सिंह स्थानीय पुलिस को लेकर दबिश के लिए यहाँ आये थे एक एनवीडब्ल्यू था। अशोक यादव के खिलाफ यह तामिल करना था. अशोक यादव यहाँ का कुख्यात अपराधी है, हिस्ट्रीशीटर है तमाम मुकद्दमे अपहरण और हत्या के थे, इसके द्वारा वारंट तामिल करने आई पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी। इसके द्वारा और उसके परिजनों के द्वारा जिसमे एक सिपाही मौके पर घायल हो गया था जिसकी दौराने इलाज कानपुर में मौत हो गयी। इसके खिलाफ उस सम्बंध में 302 का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया और उसे मौके पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में यह और इसका बेटा पैर में गोली लगने से घायल हुए थे। दोनों जेल में है।

मकान को किलेनुमा बना रखा था अपराध का अड्डा

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि यह मकान इनका किलेनुमा बना हुआ था जो आवास के लिए नहीं इस्तेमाल होता था बल्कि यहाँ पर अपराधी ठहरते थे और पूरा मकान आपने देखा होगा कि इसमें तमाम इस तरह के छेंद थे जिससे फायरिंग करता रहता था और उस दिन भी इसने इसी मकान से आड़ लेकर बंकर बने मकान से फायरिंग की थी इसके परिजनों ने. यह खतरनाक हो गया था इसका आवास यहाँ पर और आते जाते लोगों को इसी आवास से धमकाता था कि गाँव में रहोगे या गाँव में आओगे तो मेरे घर के पास से निकलोगे तो वहाँ पर मारे जाओगे तो यह 133 की रिपोर्ट पुलिस ने दी थी, तो जिसके आधार पर स्थानीय प्रशासन ने जो है इसे गिराने का आदेश दिया था। यह मकान जमींदोज हो गया है। इससे बड़ी राहत की सांस इस इलाके को मिलेगी इस गांव को विशेष रूप से क्योंकि यह गाँव का रास्ता था यहाँ पर कई गाँव के आने जाने का रास्ता था जिसपर आने जाने को इसी मकान पर बैठ कर धमकाता था और यही पर इसका गैंग ठहरता था. तो इसका मकान जो था वह जमींदोज हो गया है और इसके खिलाफ चार्जशीट लगाकर इसपर गैंगस्टर लगाया जाएगा और पहले भी इसपर गैंगेस्टर लगा है और उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

विसर्जित कराई गई राधा कृष्ण की मूर्ति

हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव के मकान के मुख्य गेट पर दो दहाड़ते हुए शेरों की प्रतिमा के बीच राधा कृष्ण की मूर्ति लगी हुई थी। मकान से सामान निकलवाने से पहले राजस्व व पुलिस कर्मियों ने राधा कृष्ण की मूर्ति को उतरवाने का प्रयास किया, लेकिन वह मूर्ति को हिला तक न सके। इसके बाद छिबरामऊ से मूर्ति कारीगरों को बुलाकर गेट के ऊपर से मूर्ति को सुरक्षित उतरवाकर विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के नेतृव में मूर्ति को ईशन नदी में विसर्जित करा दिया गया।