राज्यस्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी के लिए जिले की खिलाडियों का हुआ चयन, सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
रोहतास - बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में सहरसा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों का चयन न्यू स्टेडियम में किया गया।
जिला कबड्डी संघ की सचिव दिव्या कुमारी ने खिलाडियों की सूची जारी करते हुए बताया की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व बालिका टीम आरा के कसाप में 10 जनवरी को आयोजित जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। समय समय पर बालिका खिलाडियों ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अपने प्रतिभा का परचम लहराया है और इस बार भी जिले की बालिका कबड्डी खिलाड़ी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन करेंगी।
बता दें कि खिलाडियों की सूची में गीतांजलि कुमारी, बादल कुमारी, ज्योति कुमारी, रागिनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनुप्रिया, शिल्पा कुमारी, पिंकी कुमारी, संजना कुमारी, अलका कुमारी, ममता कुमारी, रिंकू कुमारी एवं सुरक्षित खिलाड़ियों में काजल कुमारी, बेबी कुमारी एवं रूपा कुमारी को रखा गया हैं।
वहीं टीम प्रभारी वंदना कुमारी तथा टीम कोच दिलीप कुमार को बनाया गया है। टीम 10 जनवरी को आरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, लालबिहारी यादव, चन्दन कुमार सिंह, गौतम कुमार संयुक्त सचिव, तकनीकी अधिकारी दिलीप कुमार एवं वंदना कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jan 08 2024, 17:59