जानें आखिर क्यों कपल्स को ज्यादा पसंद है ये मिठाई! सिर्फ बनारस में है मिलती ...

न्यूज़ डेस्क: मिठाई का नाम आते ही सभी लोगों के मुहं में पानी आ जाता है। आखिर आये भी क्यों नहीं। मिठाई किसे नहीं पसंद है । बस इसकी पसंद अलग अलग होती है। हर लोगों को अलग अलग तरह की मिठाइयाँ पसंद आती है। हम बात करे तो पर्व त्यौहार हो या शादी बियाह की पार्टी मिठाई की अपनी ही अलग महत्व होती है। आज हम आपको एक ऐसे मिठाई के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम आपको भले ही अटपटा लगेगा, जी हा, पलंगतोड़ मिठाई... बताते चलें कि यह मिठाई सिर्फ उत्तर प्रदेश के बनारस में ही मिलता है। 

स्वाद और पौष्टिकता के लिए है फेमस 

पलंगतोड़ मिठाई अपने स्वाद और पौष्टिकता की वजह से काफी चर्चित है। चूंकि उसमें ड्राई फ्रूट्स का अच्छा खासा इस्तेमाल होता है, इसलिए इसे बनारसी सुहागरात से जोड़ देते हैं और कहते हैं ये मिठाई तो सुहागरात पर जरूर खानी चाहिए। और अब तो रील्स वालो ने इसे ऐसे पेश करना शुरू कर दिया है कि इस मिठाई को शादी की पहली रात को कपल्स खाना पसंद करते हैं।

चूकि इस मिठाई में दूध और ड्राई फ्रूट्स का खूब इस्तेमाल होता है, इसलिए इस मिठाई को खाने के बाद शरीर में गजब की फुर्ती और तंदरुस्ती आ जाती है।

सिर्फ बनारस में मिलती है मिठाई 

यह मिठाई आपको बनारस में सिर्फ चौक और पक्के महाल इलाके में मिलेगी। इसकी टाइमिंग भी फिक्स है। शाम को 6 बजे से लेकर 11 बजे तक ही मिलेगी। इस मिठाई की कीमत 600 से 1000 रुपए प्रति किलो तक है।

10 से 12 घंटे लगते है बनने में 

इस मिठाई को तैयार करने में लगभग 10 से 12 घंटे का समय लगता है। लेकिन बनने के कुछ ही देर बाद यह मिठाई दुकानों से गायब हो जाती है। बनारस में इस मिठाई को काफी पसंद किया जाता है। जब कभी भी आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जाएं तो इस मिठाई का स्वाद एक बार खाकर जरूर लें।

ये मिठाई 12 महीने मिलती है और इसकी डिमांड भी बिल्कुल ऐसी रहती है कि कुछ ही देर में दुकान से खत्म हो जाती है।

राम मंदिर उद्घाटन समारोह: ननिहाल से चावल और ससुराल से उपहार के 1100 थाल, जानिए समरोह में कहां से क्या कुछ आ रहा है

न्यूज़ डेस्क :   अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर है। अब तारीख भी नजदीक आ रही है। जब इस भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। 22 जनवरी को यह उद्घाटन किया जाएगा। जिसको लेकर विशेष तौर पर पूरा अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है । बताते चले कि देशभर से कई कलाकारों को अयोध्या नगरी को सजाने के लिए बुलाया गया है और अलग-अलग जगह से चीज मंगवाई गई है।

अलग अलग जगह से आएगी कई सामान

अब लोगों का बहुत जल्द लंबे समय का इंतजार खत्म होने वाला है। 22 जनवरी को होने वाले इस समारोह में देश-विदेश से भी कई लोग पहुंचेंगे। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसके बाद भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा । जिसमें अलग-अलग जगह से कई चीज मंगवाई जा रही है। हम आपको बताते हैं कि कहां से क्या चीज आ रही है।

प्राण प्रतिष्ठा में 3500 KG की अगरबत्ती से महकेगी भगवान राम की अयोध्या, 108  फीट है लंबाई - ayodhya ram mandir fragrant incense sticks weighing three  and half thousand kg length 108 feet lcla ...

कहां से क्या आ रहा है

  • रामलाल के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल चावल अयोध्या आएगा। यह अब तक की सबसे बड़ी चावल की खेप होगी।
  • भगवान राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से वस्त्र, फल और मेवा अयोध्या पहुंचेगी। इसके अलावा उपहार से सजे 1100 थाल भी होंगे। वही नेपाल से आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयां भी आएंगे। जिसमें कई प्रकार की मिठाइयां और चांदी के बर्तन शामिल होंगे।
  • यूपी के एटा से मंदिर का घंटा आएगा। जिसका वजन 2100 किलो है। इसे बनाने में 1 साल से ज्यादा समय लग गया। वही जानकारी के अनुसार यह घंटा देश का सबसे बड़ा घंटा होगा।
  • गुजरात के बड़ोदरा से 108 फिट अगरबत्ती अयोध्या भेजी जाएगी। जो बनकर तैयार है।
  • मंदिर को सजाने के लिए गुलाब फूल में राम जी की तस्वीर उकेरी गई है।
  • राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की चरण पादुकाएं भी वहां पर रखी जाएंगी। फिलहाल, ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं. पादुकाएं 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी


Ram Mandir Inauguration: ननिहाल से 3 हजार क्विंटल चावल, ससुराल से उपहारों  के 1100 थाल... जानें राम मंदिर में कहां से क्या आएगा? - Ayodhya Ram Mandir  inauguration Shri Ram ...

अयोध्या में इस समय एक भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत जनवरी को होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। शहर में एक प्रमुख सड़क के किनारे सूर्मेंय स्तंभ स्थापित किया जा रहे हैं। शहर में बने राम मंदिर और नए हवाई अड्डे की तस्वीर वाले बड़े-बड़े पोस्टर में अयोध्या को मर्यादा, धर्म, संस्कृति का शहर बताया गया है।

असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में लगे प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

रांची: राजधानी रांची में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में लगे प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने हुई है।जहां रविवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है।


सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी सोमवार की सुबह उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी पूजा करने आया। इसके बाद इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी गई।मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।


कई मूर्तियां खंडित

पुजारी के अनुसार जब वह सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचा तब देखा ताला टूटा हुआ है और कई मूर्तियां खंडित की हुई है। साथ ही साथ मूर्तियों के जितने भी मुकुट थे सभी गायब थे। इसकी सूचना पुजारी ने तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को दी

जमीन कारोबारी के घर बम फेंकने और दो करोड़ रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरफ्तार

रांची: राजधानी राँची में जमीन कारोबारी के घर पर पहले बम फेंकने और बाद में जमीन कारोबारी से कोबरा गैंग के नाम से दो करोड की रंगदारी मांगने के मामले सामने आया है। इस मामले में पुंदाग ओपी की पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पलिस ने कई सामान किया बरामद

गिरफ्तार अपराधी में हेमंत कुमार सिंह उर्फ मंटू और पंकज उरांव शामिल है। हेमंत सिंह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है। जो वर्तमान में काठीटांड रातू में रहता है। वहीं पंकज उरांव भरनो गुमला का रहने वाला है वर्तमान में तुपुदाना ओपी क्षेत्र में रहता है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल,एक कारतूस, एक खाली मैग्जीन, एक बाइक, दो मोबाइल और एक टूटा हुआ सिम कार्ड बरामद किया है।

राँची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

Christmas Gift Idea: इस क्रिसमस अपनो को दे खास तोहफा

न्यूज़ डेस्क:हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार को लेकर हर लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। खास कर लोगों को अपने गिफ्ट्स का इंतजार रहता है।

क्रिसमस फेस्टिवल पर सीक्रेट सैंटा बनकर लोग बच्चों में गिफ्ट भी बांटते हैं। जिससे बच्चों के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिलते हैं। इस क्रिसमस लोगों को क्या गिफ्ट दे इसके आईडियाज के बारे में जानते हैं ।

स्टाइलिस्ट वुलन क्लॉथ

क्रिसमस ठंड के मौसम में होता है। तो ऐसे में आप अपने प्रियजनों ,अपने दोस्तों को वूलन क्लॉथस दे सकते हैं । आज के समय में मार्केट में बहुत ही स्टाइलिश वूलन क्लॉथस नजर आते हैं। बाज़ारों में कई ट्रेंडी वूलन क्लोथ्स मिलते है।

क्रिसमस ट्री दे सकते है

आप इस त्यौहार को खास बनाने के लिए क्रिसमस ट्री भी दे सकते हैं। इस त्यौहार पर गिफ्ट देने के लिए सबसे शानदार विकल्प होता है और कहा जाता है कि क्रिसमस, क्रिसमस ट्री को ही सजा कर बनाया जाता है।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

आप अपने फीमेल फ्रेंड्स, अपनी फॅमिली में मां, बहन के लिए क्रिसमस के तोहफा में ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी दे सकते हैं। वैसे भी लड़कियों को मेकअप किट्स काफी पसंद आते हैं।

 

केक और कुकीज़

क्रिसमस के मौके पर केक और कुकीज़ भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। केक और कुकीज़ से त्यौहार में मिठास बढ़ जाती है। चाहे तो आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं और इसे अच्छे तरीके से पैक करके गिफ्ट कर सकते हैं। क्रिसमस के मौके पर बाजारों में देखिएगा तो केक और कुकीज़ पूरे बाजारों में सजी रहती है।

फेवरेट चॉकलेट

छोटे बच्चो को अगर गिफ्ट्स देना हो तो क्रिसमस के मौके पर आप बच्चों को उनकी फेवरेट चॉकलेट देकर खुश कर सकते हैं। वहीं बच्चों को चॉकलेट खिलाकर आप मीठे के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन का आगाज कर सकते हैं।


डोल हाउस

ज्यादातर बच्चियों को बचपन में गुड्डा-गुड़िया और घर-घर जैसे खेल खेलने में काफी मजा आता है। ऐसे में क्रिसमस के मौके पर आप बेटी को प्यारी सी डॉल के साथ डॉल हाउस गिफ्ट कर सकते हैं।

छोटे बच्चो को दे खिलौने

क्रिसमस पर बच्चों के लिए खिलौनों से बेहतर तोहफा शायद ही कोई हो सकता है। ऐसे में आप क्रिसमस के मौके पर बेटी को सॉफ्ट टॉय या खूबसूरत पिलो गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं बेटे को क्रिसमस पर कार-बाइक जैसे खिलौने गिफ्ट करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ये कुछ गिफ्ट्स आईडियाज है। जिसे आप इस क्रिसमस लोगों को दे सकते है। ऐसे क्रिसमस के मौके पर पूरा बाज़ार मिठाई, चोकलेट्स, केक, गिफ्स से गुलज़ार रहती है और भी कई तरह के गिफ्ट्स आप अपनों को दे सकते है ।

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से थाना प्रभारी हुए घायल

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिला में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई है।पुलिस नक्सली मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी को गोली लगी है।उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका रेफर किया गया है।


बांह में लगी गोली

पुलिस की प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखण्ड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में गढ़वा के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गोली लगी है।उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें राँची के मेडिका रेफर कर दिया है। शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में गोली लगी है। हालांकि एक गोली सीने में भी लगी लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के कारण कोई असर नहीं हुआ है।जख्मी रंका थाना प्रभारी को उनके साथी जवान ऑपरेशन के इलाके से बाहर ले गये और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद उन्हें रेफर किया गया है।


मुठभेड़ में दो नक्सली मारे जाने की आशंका


रंका थाना पुलिस का मानना है कि इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं।नक्सलियों के शव को खोजने के लिए तीन थाना की पुलिस (रंका, रमकंडा और चीनियां थाना) सर्च अभियान में लग गयी है। एसपी गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को मुठभेड़ के दौरान कलाई में गोली लगी है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है।


पुलिस को मिली थी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी कि रंका के इलाके में झारखण्ड जन्ममुक्ति परिषद के नक्सली जमे हुए हैं।इसी सूचना का आलोक में गढ़वा पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया।इस अभियान के क्रम में नक्सलियों ने पुलिस को आता देख फायरिंग शुरू कर दी। इसी फायरिंग की घटना में रंका थाना प्रभारी को गोली लगी है।दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है,आशंका जताई जा रही है कि जेजेएमपी के नक्सलियों को भी गोली लगी है।


नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी

इस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को घेर कर गढ़वा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही। गढ़वा पुलिस ने पलामू से सटे हुए सीमावर्ती इलाके को भी सील कर दिया है।पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने घटना की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि जख्मी थाना प्रभारी को इलाज के लिए राँची के मेडिका रेफर किया गया है,एक लंबे अरसे के बाद गढ़वा के इलाके में जेजेएमपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है।मिली जानकारी के अनुसार जेजेएमपी के कमांडर टुनेश का दस्ता था, जिसके साथ मुठभेड़ हुई है।

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन , लोगों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां

Ranchi Desk: हटिया स्थित पिथियाटोली में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में दवाइयों के साथ-साथ सेनेटरी पैड्स का मुफ्त में वितरण किया गया।

सदर अस्पताल, रांची के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित शिविर में 150 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसके माध्यम से लोगों का चेकअप और स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया गया । मौके पर उपस्थित डॉ. प्रभात कुमार और प्रकृति झा ने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह दी। लोगों के बीच आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया।

सैनिटरी पैड्स का वितरण

इस शिविर के माध्यम से उपस्थित महिलाओं के बीच 1500 से ज्यादा सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। जिसमे से कुछ पैकेट्स रेनबो मेडिकल, लालपुर द्वारा दिए गए थे। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।

महिलाओं की समस्याओं पर हुई चर्चा

मौके पर उपस्थित दृष्टि एनजीओ के अध्यक्ष संप्रति सिंह ने बताया कि अमूमन देखा जाता है की महिलाएं पीरियड के समय संकोच करती है और अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करती। इस शिविर का आयोजन उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए ही किया गया है। उन्होंने कहा कि सैनिटरी पैड्स स्वच्छता का प्रतीक है और इससे अनेक बीमारियों से निजात मिलती है।

महिलाओं को मिलेगा रोजगार के अवसर

मौके पर मौजूद दृष्टि एनजीओ के सह-संस्थापक सुभांशु शेख़र ने कहा कि एनजीओ का उद्देश्य आने वाले 5 वर्षों में झारखंड के सभी जिलों में एक स्वयंसेवी समूह स्थापित करना है जिससे गाँवों की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके जिसमे लिए योजनाएँ बनायी जा रही हैं। अभी दृष्टि एनजीओ को सैनिटरी पैड्स अलग-अलग दुकानों से खरीदने की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन आने वाले 5 से 10 वर्षों में दृष्टि के साथ जुड़ी महिलाएँ खुद इन सैनिटरी पैड्स का निर्माण करेंगी, और उन्हें यह अवसर प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

स्वास्थ्य से जुड़ी दी गई जानकारी

इस हेल्थ कैंप का आयोजन दृष्टि एनजीओ के 45 वालंटियर्स के सहयोग से किया गया । जिन्होंने सुनिश्चित किया की संयोजन प्रभावी और योजनाबद्ध रूप से हो सके। एनजीओ के वॉलंटियर्स ने समुदाय के लोगों में स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को आसानी से समझाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।

Diwali Gift Ideas: दिवाली को खास मानने के लिए खास लोगो को दे ये गिफ्ट्स

Ranchi Desk: दिवाली का त्योहार शुरू होने वाला है। इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाया जाएगा। जोर-शोरों से लोग दिवाली की तैयारीयों में जुट गए हैं। दिवाली के मौके पर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। जहां घर के साज सजावट से लेकर कई तरह के सामानों की बिक्री शुरू हो गई है और बाजार सज चुका है। 

गिफ्ट्स की एक्साइटमेंट

दिवाली पर पटाखे जलाने, नए कपड़े पहनने के साथ ही एक और जिस चीज़ को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट रहती है वो है गिफ्ट्स। गिफ्ट्स मिलने का उत्साह सिर्फ बच्चों में ही नहीं, बड़ों में भी देखने को मिलता है।

 दीपावली पर लोग अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों आदि को दिवाली गिफ्ट्स भी देते हैं। इससे खुशियां और भी दोगुनी हो जाती हैं। बाजार में ढेरों गिफ्ट्स आइटम्स कई दिन पहले से ही मिलने लगते हैं। आप भी अपने फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों, दोस्तों, ऑफिस कलीग को दिवाली पर तोहफे देने का सोच रहे हैं तो जानिए लेटेस्ट दिवाली गिफ्ट आइडियाज।

1. बजट है ज्यादा तो करे ज्वेलरी गिफ्ट

आपका बजट ज्यादा है तो आप अपने दोस्तों, रिश्तेदार, परिवार में अपने पापा-मम्मी, भाई-बहन को जूलरी दे सकते हैं। इसमें चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी, ईयररिंग, बैंगल्स आदि देना अच्छा रहेगा। बहुत हेवी जूलरी देने से बचें वैसी जूलरी दें जिसे लोग डेली पहन सकें।

2. घड़ी दे सकते है गिफ्ट

आप अपने दोस्तों, पापा, भाई, घर के किसी बड़े पुरुष सदस्य को कोई गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो एक अच्छी कंपनी की घड़ी दे सकते हैं। आप स्मार्ट वॉच भी खरीद सकते हैं। इस तरह की घड़ी में कई तरह के फीचर्स भी होते हैं। इस तरह का गिफ्ट हर किसी को पसंद आता है। घड़ी के अलावा, आप बेल्ट, पर्स आदि भी गिफ्ट में दे सकते हैं।

3. मेहमानों का मिठाई से करे स्वागत

दिवाली पर आप अपने घर आने वाले मेहमानों का स्वागत उन्हें मिठाई का डब्बा देकर कर सकते हैं। आजकल बेहद ही आकर्षक पैक में मिक्स मिठाइयां मिलती हैं। आप किसी के घर भी जाएं तो मिठाई का गिफ्ट हैंपर लेकर जरूर जाएं।

4. ड्राई फ्रूट्स है चलन

दिवाली गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स देने का चलन आजकल खूब बढ़ गया है। तरह-तरह के गिफ्ट हैंपर्स में काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम, अखरोट आदि पैक किए हुए मार्केट में खूब मिलते हैं. आप अपने बजट के अनुसार ड्राई फ्रूट का डब्बा खरीद कर अपने प्रियजनों को हेल्दी एंड हैप्पी दिवाली विश कर सकते हैं।

5.चांदी के बर्तन देना शुभ

दिवाली पर चांदी के बर्तन खरीदना और लोगों को गिफ्ट करना शुभ होता है. आप चांदी की गिलास, कटोरी, चम्मच या कोई भी बर्तन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक ऐसा तोहफा है, जिसे लोग हमेशा यादगार के तौर पर अपने पास सहेज कर रख सकते हैं। इसके अलावा, आप चांदी का सिक्का, चांदी की गणेश जी, माता लक्ष्मी की मूर्ति भी दे सकते हैं।

झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, बारिश से बढ़ेगी ठंड

4 नवंबर को भी बारिश की संभावना

5 नवंबर से ठंड बढ़ने की संभावना

5 और 6 नवंबर की सुबह में कुहासा छाया रहेगा

Ranchi Desk: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला बदला सा दिख रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण झारखंड के दक्षिणी इलाके खास कर रांची के आसपास और कोल्हान प्रमंडल के कई इलाकों में हल्की एवं मध्यम दर्जे की बारिश हुई है । जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे। राज्य के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्के दर्ज की बारिश हो सकती है। इसके बाद सुबह में कोहरा या धुंध रहेगी।   

 इस कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससे उमस रहने की संभावना है। जबकि 5 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है । इससे ठंड बढ़ने की संभावना है । वहीं 5 और 6 नवंबर की सुबह कुहासा छाया रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 33. 8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान रामगढ़ में 18. 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।वहीं रांची का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री पर न्यूनतम 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

World Cup 2023: श्रीलंका को हरा कर सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ENTRY

Ranchi desk: भारतीय टीम श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली इंडिया पहली टीम बनी है। विश्व कप 2023 में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है और जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने जनवरी 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था।

बुरी तरह हारा श्रीलंका

भारतीय टीम ने 357 रन बनाए । श्रीलंका के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य था ,लेकिन पूरी टीम 19.4 ओवर में ही 55 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका टीम के पांच बल्लेबाज बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर 

मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली।

भारत ने अब तक किसको हराया

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को हराया। वहीं तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। जबकि चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की । इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर जीत हासिल की और अब श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में टीम इंडिया पहुंच गई है।

दो लीग मुकाबले बचे

अब भारतीय टीम के दो लीग मुकाबले बचे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 5 नवंबर को आमने-सामने होगी । दोनों टीमों के बीच मुकाबला ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

किसके नाम होगा ट्रॉफी ?

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा । जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले 16 नवंबर को ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाना है। उसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।