*स्कूल 10 तक रहेंगे बन्द जारी हुआ आदेश 12वी के समय मे भी बदलाव*
अशोक कुमार जायसवाल
वाराणसी/ चंदौली। वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम के आदेश पर वाराणसी में सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, वाराणसी में घने कोहरे और शीतलहर के कारण जिले के 1 से 8 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा 12वीं तक के विद्यालयों के समय में भी बदलाव किया गया है।अब 12वीं तक के बच्चों को 6 घंटे की बजाय मात्र 4 घंटे ही पढ़ाया जाएगा जिसमें सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही पढ़ाई होगी। यूपी में पढ़ रहे कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए या फैसला लिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था 10 जनवरी तक लागू रहेगी। 10 जनवरी के बाद भी यदि ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखा जाता है तो इसे बढ़ाया जा सकता है और कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों को पुनः बंद किया जा सकता है।वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इसके लिए रविवार को पत्र जारी किया गया। जारी पत्र में बताया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में दिनांक 10 जनवरी तक शीतकालीन घोषित किया जाता है।
मालूम हो कि पिछले सप्ताह से वाराणसी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले दिनों वाराणसी में बरसात होने के चलते ठंड और बढ़ गई है जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसके पहले भी ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक विद्यालयों को बंद करने की सूचना जारी की गई थी लेकिन ठंड में कमी न होने के कारण एक बार फिर यह छुट्टी 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
इधर मौसम विभाग द्वारा वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में आगामी दो दिनों में बरसात होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में यदि बरसात एक बार फिर होती है तो वाराणसी में भीषण ठंड पड़ सकती है।
Jan 08 2024, 13:46