*अविवि के बारह खिलाड़ियो ने किया ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई*
![]()
अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में चल रही प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 63 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वविद्यालय के छात्र उज्ज्वल कुमार ने कांस्य, 68 किलोग्राम भार वर्ग में परमजीत सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया, वही महिला वर्ग में छात्रा पूर्णिमा वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस तरह प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पीयूष कुमार, निलेश शर्मा, उज्जवल कुमार, परमजीत सिंह, सिद्धार्थ निषाद ने ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दूसरी ओर महिला वर्ग में पूर्णिमा वर्मा, गायत्री शुक्ला, पूजा यादव, साक्षी बोरा, नित्या पाठक, नीशु ने भी ऑल इण्डिया प्रतियोगिता हेतु क्वालीफाई कर लिया है ।
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि खिलाडियों के अथक परिश्रम से उन्होंने ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय स्तर पर अवध विश्वविद्यालय को नई पहचान दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की महिला खिलाडी भी पीछे नहीं है। महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है।
विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खिलाडियो की इस सफलता पर वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. अनुराग पांडेय, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ.मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ.सीमा पाण्डेय,डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ.पूनम जोशी,डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।
Jan 07 2024, 19:30