*कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव का मकान हुआ जमींदोज, सिपाही की मौत के बाद चला बाबा का बुलडोजर*
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव का आखिरकार अपराध का किला ढह ही गया । मौके पर पीएसी और पुलिस ने सिपाही सचिन राठी की मौत के बाद हिस्ट्रीशीटर के मकान की घेराबंदी कर ली थी. गुरूवार को बाबा के बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव के मकान पर कार्यवाही शुरू की गयी । शुरुआत उसके मुख्य गेट से हुई जहां पर उसने गेट के ऊपर दो शेरो की मूर्ति बना रखी थी जिसके बीच राधा कृष्ण की प्रतिमा भी थी । भगवन बताया जाता है कि उसने यह मकान बिना सरकारी नक्शा पास कराए ही बना लिया था और मकान को अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया था जिस पर जिला प्रशासन ने पुलिस और पीएसी की सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर की कार्यवाही से जमींदोज कर दिया ।
आपको बताते चलें कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया ग्रामसभा की गांटा संख्या 578 क्षेत्रफल .0080 हेक्टेयर पर अशोक उर्फ मुन्ना यादव का तीन मंजिला मकान बना हुआ है। जिसको गुरूवार को अतिक्रमण कर बिना सरकारी नक्शा पास कराए हुए बनाए गए मकान जिला प्रशासन ने अवैध मानते हुए बुलडोजर की कार्यवाही की । इस मौके पर उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी सहित नायब तहसीलदार भारत मौर्य, थानाध्यक्ष पारुल चौधरी, कोतवाल छिबरामऊ जितेंद्र प्रताप सिंह, सौरिख थानाध्यक्ष सचिन सिंह के अलावा पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा ।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को इन्स्पेक्टर छिबरामऊ जे पी सिंह स्थानीय पुलिस को लेकर दबिश के लिए यहाँ आये थे एक एनवीडब्ल्यू था। अशोक यादव के खिलाफ यह तामिल करना था. अशोक यादव यहाँ का कुख्यात अपराधी है, हिस्ट्रीशीटर है तमाम मुकद्दमे अपहरण और हत्या के थे, इसके द्वारा वारंट तामिल करने आई पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी। इसके द्वारा और उसके परिजनों के द्वारा जिसमे एक सिपाही मौके पर घायल हो गया था जिसकी दौराने इलाज कानपुर में मौत हो गयी। इसके खिलाफ उस सम्बंध में 302 का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया और उसे मौके पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में यह और इसका बेटा पैर में गोली लगने से घायल हुए थे। दोनों जेल में है।
मकान को किलेनुमा बना रखा था अपराध का अड्डा
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि यह मकान इनका किलेनुमा बना हुआ था जो आवास के लिए नहीं इस्तेमाल होता था बल्कि यहाँ पर अपराधी ठहरते थे और पूरा मकान आपने देखा होगा कि इसमें तमाम इस तरह के छेंद थे जिससे फायरिंग करता रहता था और उस दिन भी इसने इसी मकान से आड़ लेकर बंकर बने मकान से फायरिंग की थी इसके परिजनों ने. यह खतरनाक हो गया था इसका आवास यहाँ पर और आते जाते लोगों को इसी आवास से धमकाता था कि गाँव में रहोगे या गाँव में आओगे तो मेरे घर के पास से निकलोगे तो वहाँ पर मारे जाओगे तो यह 133 की रिपोर्ट पुलिस ने दी थी, तो जिसके आधार पर स्थानीय प्रशासन ने जो है इसे गिराने का आदेश दिया था। यह मकान जमींदोज हो गया है। इससे बड़ी राहत की सांस इस इलाके को मिलेगी इस गांव को विशेष रूप से क्योंकि यह गाँव का रास्ता था यहाँ पर कई गाँव के आने जाने का रास्ता था जिसपर आने जाने को इसी मकान पर बैठ कर धमकाता था और यही पर इसका गैंग ठहरता था. तो इसका मकान जो था वह जमींदोज हो गया है और इसके खिलाफ चार्जशीट लगाकर इसपर गैंगस्टर लगाया जाएगा और पहले भी इसपर गैंगेस्टर लगा है और उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
विसर्जित कराई गई राधा कृष्ण की मूर्ति
हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव के मकान के मुख्य गेट पर दो दहाड़ते हुए शेरों की प्रतिमा के बीच राधा कृष्ण की मूर्ति लगी हुई थी। मकान से सामान निकलवाने से पहले राजस्व व पुलिस कर्मियों ने राधा कृष्ण की मूर्ति को उतरवाने का प्रयास किया, लेकिन वह मूर्ति को हिला तक न सके। इसके बाद छिबरामऊ से मूर्ति कारीगरों को बुलाकर गेट के ऊपर से मूर्ति को सुरक्षित उतरवाकर विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के नेतृव में मूर्ति को ईशन नदी में विसर्जित करा दिया गया।
Jan 07 2024, 18:23