*भारतीय वन्य जीव संस्थान से प्रशिक्षण लेकर लौटे गंगा प्रहरियों का हुआ स्वागत*
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज जिले में नववर्ष 2024 के अवसर पर कन्नौज के प्रसिद्ध तीर्थ मेहंदीघाट गंगातट पर नमामि गंगे के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत बृहद स्वच्छता अभियान गंगा प्रहरियों द्वारा चलाया गया जिसमें कई गंगा प्रहरियों ने प्रतिभाग किया और गंगातट,घाटों,मन्दिरों पर साफ़ सफाई की और परिसर को कूड़ा कचरा मुक्त किया तथा पालीथीन, गन्दे कपड़े आदि गंगा में न डालने हेतु श्रद्धालुओं को जागरूक किया व लोगों को गंगा स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
इस दौरान भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से प्रशिक्षण लेकर लौटे गंगा प्रहरियों ने अन्य गंगा प्रहरियों को प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी और लोगों को गंगा स्वच्छता व जलीय जीवों के बचाव और उनके पुनर्वास ,जैव विविधता आदि की जानकारियों व प्रशिक्षण से अवगत कराया प्रशिक्षण लेकर देहरादून से लौटे गंगा प्रहरी विकास कुशवाहा, गंगा प्रहरी अरशद अली, टीम के लीडर व परियोजना सहायक पवन कटियार का कन्नौज के गंगा प्रहरियों ने स्वागत कर प्रसन्नता जाहिर की इस अवसर पर स्पेयर हेड शाबान खान, गंगा प्रहरी आकांक्षा प्रजापति , गंगा प्रहरी गुनगुन प्रजापति , प्रतिमा, शिवानी व अन्य गंगा प्रहरी स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।
आपको बताते चलें कि नमामि गंगे द्वारा भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून में कन्नौज के गंगा प्रहरीयो की एक टीम उच्च स्तरीय गंगा प्रहरी क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी जिसमें कि गंगा बेसिन में आने वाले राज्यों के कई जनपदों के गंगा प्रहरियों ने प्रतिभाग किया और जल जंगल जैव विविधता पर आधारित गंगा प्रहरी क्षमता विकास प्रशिक्षण में शामिल होकर जैव विविधता संबंधित जलीय जीव जंतुओं तथा उनके पुनर्वास एवं उनके विषय में सूक्ष्म ज्ञान व जानकारियां और उनके संरक्षण तथा बचाव भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसार सुरक्षित जलीय जीव जंतुओं की दशा दिशा एवं स्थिति का आकलन प्रशिक्षण के माध्यम से कराया गया।
जलीय जीव जंतु जैसे की डॉल्फिन, पैंगोलिन, कछुआ मगरमच्छ, घड़ियाल,उदविलाव आदि जलीय जीव जंतुओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की तथा शिक्षण कार्यक्रम के दौरान नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत देहरादून प्राणी उद्यान का दौरा किया एवं आसन बैराज बर्ड सेंचुरी में टीम के साथ जाकर जीव जंतु एवं पशुओं के बारे में अहम जानकारियां प्राप्त की और हरिद्वार में गंगा आरती की गतिविधियों में शामिल होकर हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण के दौरान वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सभागार में कई वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के द्वारा अलग-अलग सेशन्स में विभिन्न मुद्दों पर साफ सफाई जनजागरूकता आदि की जानकारियां व बारीकियां प्रशिक्षण में प्राप्त की देहरादून में संस्थान की डीन डॉ० रुचि बडोला, कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ० एस ० ए० हुसैन, डॉ० संध्या जोशी,वैज्ञानिक डॉ० परिवा डोबरियाल , डॉ० हेमलता खंडूरी आदि ने कार्यक्रम का सफलतम आयोजन किया और प्रशिक्षण में शामिल गंगा प्रहरियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। देहरादून से लौटे गंगा प्रहरियों ने नववर्ष पर गंगातट पर साफ स्वच्छता अभियान के दौरान ये जानकारियां कन्नौज के अन्य गंगा प्रहरियों को दी व जागरूक किया
Jan 06 2024, 11:22