*मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर*

बलरामपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक/ नवयुवतियों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां, परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए रूपया 10.00 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जाते है। सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को (4 प्रतिशत ब्याज स्वयं वहन करना होगा) व महिला तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लाभार्थी को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.cmegp.data-center.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति/निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व परिवार रजिस्टर की नकल/राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए मो0नं0 9580503170, 9598782988 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड के माध्यम से चयन किया जायेगा तथा आवेदकों के ऋण आवेदन पत्र नियमानुसार ऑनलाइन बैंको को वित्तपोषण हेतु अग्रसारित किये जायेंगे। जनपद के शिक्षित बेरोजगारों नवयुवक/नवयुवतियों से अपेक्षा है कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें और स्वावलम्बी बन कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।

*डीएम ने किया राजनैतिक दलों के साथ किया ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण*

वेयरहाउस में सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित साफ- सफाई,सुरक्षा व्यवस्था का डीएम ने लिया जायजा

बलरामपुर । डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट सुव्यवस्थित ढंग से रखा हुआ पाया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के रखरखाव पर संतोषव्यक्त किया गया।

इस अवसर पर डीएम द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। सभी सीसीटीवी कैमरा संचालित पाया गया। इस दौरान उन्होंने साफसफाई,सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*‘विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें क्षेत्रवासी-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण’*

बलरामपुर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार 22, 23, व 24 जनवरी, 2024 को विशेष लोक अदालत बावत एन0आई0 एक्ट अन्तर्गत धारा-138 के लम्बित वादों के निस्तारण हेतु प्रस्तावित है, जिसमें एन0आई0 एक्ट अन्तर्गत धारा-138 से सम्बन्धित वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि दिनांक 29, 30 व 31 जनवरी, 2024 को भी एक विशेष लोक अदालत बावत विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों के निस्तारण हेतु प्रस्तावित है, जिसमें विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुये कहा कि दोनो विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें।

*आखिरकार पिंजरे में फंस ही गया आदमखोर तेंदुआ,वन विभाग टीम ने अब ली राहत की सांस,6 बच्चों को मौत के घाट उतार चुका था*

बलरामपुर। जिले में वन विभाग के अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांस ली। जिले के सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वरहवा रेंज के लालनगर, वेलवा,धर्मपुर सहित दर्जनों गांवो मे आदमखोर तेंदुए का तांडव के बीच दहशत बना हुआ था।

आदमखोर तेंदुआ आखिरकार बुधवार भोर पहर तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया गया।आदमखोर तेंदुए ने जिले के कई गांवो मे तांडव करते हुए आधा दर्जन मासूमों को निवाला बनाया एवं कई निर्राश्रित मवेशियों को शिकार बनाया।

क्षेत्र में आतंक पैदा कर वन विभाग के नाक मे दम कर दिया था पांच साल के मादा आदमखोर तेंदुए को दो माह से पकड़ने की कोशिश किया जा रहा था।

अधिकारियों ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमाए, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर जंगल में भागने में सफल हो जा रहा था।आदमखोर तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में फंस गया. जिससे ग्राम वीडियो में आतंक भी काम हुआ और और अब बच्चे स्कूल जा सकेंगे वन क्षेत्राधिकारी के पी सिंह ने कहा कि, तेंदुए को पकड़ लिया गया है।

उन्होंने ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*जेंडर राशियों बढ़ाने को ऐसे मतदान केंद्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या कम है वहां पर करें विशेष रूप से फोकस:जिला निर्वाचन अधिकारी*

बलरामपुर । अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त फॉर्म एवं उनके निस्तारण की स्थिति, ईपी रेशियो/ जेंडर रेशियों आदि के संबंध में बैठक डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीअरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त फार्मो एवं उनके निस्तारण की ब्लॉकवार समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे एवं आपत्ति प्राप्त किए जाने की तिथि 12 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान विशेष प्रयास करते हुए नए मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए जाने के लिए फॉर्म 6, मतदाता सूची में दर्ज नाम को अपमार्जित करने के लिए फॉर्म 07 व निवास परिवर्तन के लिए फॉर्म 08 भराए जाए।

विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत ऐसे मतदान केंद्र जहां पर कम संख्या में फॉर्म ,06,07 व 08 प्राप्त हुए हैं , उस पर डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्ति की गई, उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की निर्वाचन के कार्यों में किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन के कार्यों में शिथिलता करने वाले बरतने वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाए।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए ऐसे मतदान केंद्र जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या कम है विशेष रूप से फोकस किया जाए। इन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। मतदाता सूची से मृतकों का नाम हटाने के लिए फार्म - 07 भराए जाने पर विशेष रूप से फोकस किया जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम उतरौला, बलरामपुर, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

*आलोक अग्रवाल ने 29वीं बार किया रक्तदान*

बलरामपुर, तुलसीपुर आंग्ल नववर्ष के द्वितीय दिवस पर आज 02 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के द्वारा निफा एवं रेडक्रॉस के सहयोग से स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।

शिविर के मुख्य संयोजक/आयोजक जिले में ब्लडमैन के रूप में सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आज के शिविर में इतनी ठंड एवं विपरीत मौसम के बावजूद 08 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनमें स्वयं आलोक अग्रवाल द्वारा 29वीं बार रक्तदान किया गया। अन्य रक्तदानियों में आशीष अग्रवाल, पूजा वर्मा, हेमा जायसवाल, अबरार अहमद राजू, अभिषेक पांडेय, अविनाश कुमार पांडेय एवं गुरुअंश सिंह शामिल रहे। सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ. प्रभात त्रिपाठी, एल. टी. - सी. पी. श्रीवास्तव, एल. टी. - अशोक पांडेय, एल. टी. - सोनम तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, काउंसलर - हिमांशु तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

*नववर्ष पर संस्कृतिक कार्यक्रमों में नारी सशक्तिकरण का लिया संकल्प*

बलरामपुर- भगवतीगंज विशुनीपुर नगर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था विनीत शिल्पी जन सेवा समिति के तत्वावधान में संस्था के कार्यालय पर एक विशेष संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अमित कुमार पांडेय पूर्व अध्यक्ष जिला युवा बार बलरामपुर द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी संरक्षक विनीत शिल्पी जन सेवा समिति बलरामपुर उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भ्रूण,हत्या,अशिक्षा नारी सशक्तिकरण,अंधविश्वास युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति बेटी बचाओ-बेटी पढ़ावो आदि विषयों पर अनेक गीत,नृत्य एवं नाटकों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इसके बाद कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त बच्चों एवं नगर के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए अमित कुमार पांडेय ने बताया कि संस्कृति कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,जिससे एक विकसित समाज का सपना साकार होता है।

रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने नारी सम्मान को पूजनीय बताते हुए संस्था का उत्साह वर्धन किया। इसके बाद सचिव नीरज पाण्डेय ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष विनीत सागर ने संस्था के भविष्य के कार्यो के बारे में बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पी जायसवाल,निशा,गीता रूबी,बेबी,प्रिया,महेंद्र,जगन्नाथ, गौरव,प्रतीक आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व कई हजारों की संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी*

बलरामपुर।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन_की_बात

आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के साथ शक्ति केंद्र एम डी के बूथ संख्या 125 पर सुना गया।

उक्त अवसर पर आद्या सिंह पिंकी,कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष,डॉ.तुलसीष दुबे अंबरीश,बी डी जैसवाल,संदीप मिश्र सभासद,राघवेन्द्र प्रताप सिंह,सभासद,अक्षय शुक्ला,यश तिवारी,झूमा सिंह,विनोद गिरी,सभासद प्र,सुरेश गुप्ता,प्रवेश दुबे,अमन बंसल,संजय शुक्ला,शुभेंद्र गौरव,अंशुमालि भारतवंशी,अंकित त्रिपाठी, घनश्याम मिश्र,शिवम मिश्रा सहित शक्ति केंद्र संयोजक एवम् अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

*राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शनिवार को बलरामपुर में अक्षत कलश परिक्रमा निकाली गई*

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में व आर एस एस,एकल विद्यालय अभियान द्वारा जुलूस निकाला गया व जय श्री राम के नारों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया.विभिन्न मंदिरों से शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिर पर कलश उठाए नाचते और झूमते हुई दिखाई दीं।

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इस यात्रा का भव्य आयोजन किया गया.आयोजकों ने इस अक्षत कलश शोभा यात्रा को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए थे‌।इन्हीं महिलाओं ने इसी कलश यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पूरे शहर की परीक्रमा की.इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए अलग-अलग समूह शहर भर से होते हुए यहां विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस परिक्रमा के दौरान भक्ति रंग में रंगे भक्तों का यहीं कहना था कि आज के उत्सव से देखते हुए ऐसा ही लगता है कि ये तो अभी झांकी है और पूरी पिक्चर रामजन्म भूमि उत्सव वाले दिन देखी जा सकेगी।

आयोजनकर्ताओं का कहना था कि ये उनकी पांच सौ साल की तपस्या और संघर्षमय जीवन की ही परिणाम है कि इतनी तादाद में भगवान राम के प्रति हम श्रद्धा और विश्वास को देख रहे हैं।आज का दिन सौभाग्यशाली होने के साथ-साथ गौरवशाली दिन भी है. इस भव्य आयोजन को कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता।शहर की परिक्रमा मार्ग पर दो हजार से भी ज्यादा महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली है।

ये एक तरह से सनातन के प्रति समाज को जोड़ने का काम है जिसमे विभाग प्रचारक दीपेश,विभाग संघ संचालक सौम्य अग्रवाल,सह कार्य वाहक विभाग अमित,नगर संघ चालक देव प्रकाश,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,जिला प्रचारक अनिल सदर विधायक पलटू राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय सहसंयोजक विनय मिश्रा,रामकृपाल शुक्ला,सुबीर श्रीवास्तव विभाग मंत्री गोंडा,जे पी पांडे,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,प्रमोद चौधरी,गया दीप सिंह,संजय शर्मा,कृष्ण गोपाल गुप्ता,कौशलेंद्र सिंह,गोविंद सोनकर,विनोद गिरी,विकास कांन्त पांडेय,नंदलाल तिवारी व सविता सिंह,झूमा सिह,पिकी सिंह जयोत्ना शुक्ला पिंकी, गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता सुधा त्रिपाठी,संध्या सिंह,रेशम सिंह सुनीता मिश्रा,राधा गुप्ता आदि कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

*सदस्य व जज एनजीटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अधिकारियों के साथ की गई बैठक*

बलरामपुर सदस्य व जज एनजीटी डॉ० अफरोज अहमद द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जनपद में स्थित 06 बंधो की सिल्ट सफाई करते हुए जीर्णोधार किए जाने के संबंध में सदस्य/जज एनजीटी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इन बंधो की सिल्ट सफाई किए जाने के लिए संबंधित विभाग सिंचाई विभाग,वन विभाग आदि के लिए पॉलिसी बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया ।

सदस्य/ जज एनजीटी ने इन प्रस्तावों पर प्रसन्नता जाहिर की, उन्होंने एनजीटी के स्तर से इन बंधो की सिल्ट सफाई में आने वाले कठिनाइयों के समाधान के लिए एनजीटी के स्तर से समधानात्मक पॉलिसी बनाए जाने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्थलों को वेटलैंड घोषित किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है, इन प्रस्ताव में विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया जा रहा है कि वेटलैंड घोषित होने से मल्लाह समूह को मछली के शिकार करने में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

वेटलैंड इस प्रकार से नोटिफाई किया जाए की मल्लाह समूह मछलियों का शिकार करता रहे एवं उनकी रोजी-रोटी में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया की जनपद के विकास के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट प्रारंभ किए किए जायेंगे ,इन सभी प्रोजेक्ट को लिए रिसर्च एनालिस्ट रखे जायेंगे। सदस्य/जज एनजीटी द्वारा इसके लिए एनएमसीजी(राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) से सहयोग प्राप्त किए जाने का सुझाव दिया गया।

सदस्य/जज एनजीटी ने कहा कि पिछले सभी बैठको के क्रम में जनपद में पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विकास के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी के लिए अच्छे कार्य हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के बेहतर कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की।

बैठक में एनजीटी के सदस्य/ जज द्वारा चीनी मिल को एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए विशेष कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक, माननीय सदस्य अल्पसंख्यक आयोग सम्मान अफरोज व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।