*अयोध्या में रोज़गार मेला के आयोजन को करने के निर्देश दिए गए*
![]()
अयोध्या ।उ0प्र0 काशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 5 जनवरी 2024 को विकासखण्ड बीकापुर में एस0डी0एल0एम0 आई0टी0आई0 बीकापुर, 8 जनवरी को हरिग्टनगंज के देवा आईटीआई हरिग्टनगंज, 10 जनवरी को अमानीगंज के राम जानकी आईटीआई, 12 जनवरी को मवई के मनीराम माधवराम आईटीआई, 15 जनवरी को मयाबाजार के रामेश्वर सिंह प्राइवेट आईटीआई, 18 जनवरी को पूरा बाजार के वैल्योर फैबटेक्स प्रा.लि.पी.डी.रा.महाविद्यालय अंजना, 24 जनवरी को मिल्कीपुर के मां कृपाला देवी आईटीआई, 27 जनवरी को सोहावल के राजकीय आईटीआई, 29 जनवरी को रूदौली के राजकीय आईटीआई व 31 जनवरी को तारुन विकासखण्ड के शोभा फाउंडेशन सोसाइटी राम सुचित महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य उ0प्र0 कौशल विकास मिशन/राजकीय आईटीआई अयोध्या ने दी है।
Jan 05 2024, 10:19