*जिलाधिकारी नितीश कुमार और अधिवक्ता संघ फैज़ाबाद जिलाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने किया शुभारंभ*
![]()
अयोध्या।प्रदेश सरकार ने जनपद के अधिवक्ताओं और वादकारियों को दी सौगात दिया है । इसी कड़ी में कचहरी के पीछे बने मल्टीलेवल पार्किंग का हुआ उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार व बार अध्यक्ष पारस नाथ पांडे ने फीता काट कर उद्घाटन किया । बताया जाता है कि 37 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बनी है मल्टीलेवल पार्किंग ।
कचहरी के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, मल्टीलेवल पार्किंग में अब अधिवक्ता व वादकारी करेंगे अपने वाहन को पार्क । लक्ष्मण कुंज स्मार्ट व्हीकल मल्टी स्टोरी पार्किंग को जनता को किया गया समर्पित । स्मार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने बनाई है मल्टीलेवल पार्किंग ।
मल्टीलेवल पार्क में वाहनों को पार्क करने का किराया निर्धारित कर दिया गया है । दो पहिया वाहनों का चार घंटा के लिए 20 रुपए, 8 घंटा के लिए 30 रुपए, 23 घंटा के लिए 50 रुपए या फिर 800 रुपए महीना । चार पहिया वाहनों के लिए चार घंटे का 40 रुपए, 8 घंटे का 60 रुपए, 23 घंटा के 100 रुपए या फिर 1500 रुपए महीना । दो पहिया वाहन दुकानदार फूड कोर्ट रेस्टोरेंट स्टाफ के लिए 500 रुपए महीना ।
फोर व्हीलर दुकानदार फूड कोर्ट रेस्टोरेंट स्टाफ के लिए 800 रुपए महीना । दो पहिया वाहन निगम स्टाफ व पार्षद के लिए 10 रुपए 23 घंटे के लिए । चार पहिया वाहन निगम स्टाफ व पार्षद के लिए 25 रुपए 23 घंटे के लिए । दो पहिया वाहन कलेक्ट्रेट स्टाफ वकील स्टाफ स्पेशल के लिए 100 रूपए महीना । चार पहिया वाहन के लिए कलेक्ट्रेट स्टाफ वकील स्टाफ स्पेशल के लिए 250 रुपए महीना।
Jan 04 2024, 19:27