अयोध्या से आए पूजित अक्षत का घर-घर हो रहा वितरण, 22 जनवरी को घर में दिए जलाने की अपील
रोहतास। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोगों से घरों में दिए जलाने की अपील की जा रही है तथा हर घर में अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत दिए जा रहें हैं।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय सासाराम के विभिन्न मोहल्ले में भी अयोध्या से आए पूजित अक्षत का महिलाएं घर-घर जाकर वितरण कर रही हैं और लोगों से अपील किया जा रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में घी के दीए जलाकर एक बार फिर धूमधाम से सभी लोग दिवाली मनाएं।
इस दौरान पूजित अक्षत के साथ लोगों को प्रतीक के रूप में भव्य राम मंदिर का एक फोटो भी दिया जा रहा है। जिसे सभी लोग सर माथे से लगाकर खुशी-खुशी स्वीकार कर रहे हैं और अपने घरों में पवित्र स्थान पर जगह दे रहे हैं। इस संदर्भ में पूजित अक्षत लेकर घर-घर घूम रही नगर कार्यवाहिका की संघ प्रमुख उषा गुप्ता ने
बताया कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आई पूजित अक्षत को घर-घर में वितरण किया जा रहा है तथा लोगों से अपील की जा रही है कि उस दिन सभी लोग दिए जलाकर अपने-अपने घरों में दीपावली मनाएं।
वहीं नगर कार्यवाहिका आरती केशरी ने बताया कि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम को अपना महल मिल रहा है जिसको लेकर पूरे देश भर में एक बार फिर दीपावली मनाई जाएगी। हम लोग अयोध्या से आए पूजित अक्षत को हर घरों में वितरण कर रहे हैं जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
Jan 04 2024, 19:11