*अयोध्या के होटलों में रहने की अनुमति के लिए जिला प्रशासन ने दिया आवश्यक निर्देश*
![]()
अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को होटल की बुकिंग को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी करते हुए बताया कि अयोध्या के सभी होटलों में सिर्फ ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रित सदस्य के साथ मेहमान और मीडिया कर्मियों को ही रहने की अनुमति मिलेगी ।
अयोध्या में जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आने वाले राम भक्तों और मेहमानों के लिए तैयारी शुरू कर रहा है । अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों के रहने की व्यवस्था को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने अलग-अलग स्थान पर टेंट सिटी की भी व्यवस्था की है ।इसके साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी और मीडिया का जमावड़ा भी 22 जनवरी को होगा ।
इतना ही नहीं देश की बड़ी आबादी भी चाहती है अयोध्या पहुंचकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो । इसी बीच अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश भी जारी किया है । बताया जाता है कि 22 जनवरी को होटल की बुकिंग को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी करते हुए बताया कि अयोध्या के सभी होटल में सिर्फ ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रित सदस्य के साथ मेहमान और मीडिया कर्मियों को ही रहने की अनुमति मिलेगी ।
यानी कि 22 जनवरी के दिन जितने भी होटल लोगों ने बुक किए थे, वह सब अब कैंसिल होंगे । सिर्फ मीडिया के लोग और ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए गए मेहमान ही उन होटलों में रह सकते हैं । इसको लेकर जिला प्रशासन ने होटल संचालकों के साथ एक बैठक भी की है ।
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने सभी होटल मालिकों से कहा है कि होटल 22 जनवरी के लिए उन्हीं को दें, जिनके पास प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड हो या फिर वह मीडिया समूह से हो ।
Jan 04 2024, 19:08