*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*


अयोध्या।जनपद में खेलों को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति–जनपद अयोध्या की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में खेल की विभिन्न विधाओं में विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर समिति द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में आजीवन सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति/नागरिक को 25000 शुल्क जमा कर स्टेडियम का आजीवन सदस्य बनने की सहमति देने के साथ ही समिति द्वारा लोगों से अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनने की अपील की गई।
इस अवसर पर अवगत कराया गया कि कोई भी व्यक्ति/नागरिक स्टेडियम का अजीवन सदस्य बनकर स्टेडियम में उपलब्ध खेल सम्बंधित सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में स्थित निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम विश्व स्तरीय मानक के अनुरूप है।
यह क्रिकेट स्टेडियम हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम से बड़ा है। क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। इस क्रिकेट स्टेडियम के हस्तानान्तरण उपरान्त राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताये आयोजित की जा सकेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेडियम का संचालन व्यवस्थित रूप से करने, उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक खिलाड़ियों को एवं जन सामान्य को लाभान्वित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर समिति द्वारा प्रचलित 10 खेलों (हैण्डबाल, एथलेटिक्स, वालीबाल, हाकी, जूडो, खो-खो, बास्केटबाल, बैण्डमिन्टन, टेबल टेनिस एवं तलवारबाजी) खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिताये कराये जाने की अनुमति एवं उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियो/निर्णायकों के पुरस्कार राशि (प्रथम पुरस्कार-1000/- द्वितीय पुरस्कार-800/- एवं तृतीय पुरस्कार-600/-तथा निर्णायको को रु0-800/-) देने पर सहमति प्रदान की गई तथा बैंक समूहो से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में स्पान्सरशिप लिये जाने की अनुमति दी गई व स्टेडियम के खेल परिसर में कैन्टीन की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में रोली सिंह अध्यक्षा जिला पंचायत अयोध्या, गिरीशपति त्रिपाठी मेयर नगर निगम अयोध्या, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, अनिता यादव मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, ख्याति प्राप्त खिलाड़ी पूनम जोशी, एच0ओ0डी0 फिजकल एजुकेशन साकेत महाविद्यालय, अयोध्या, एवं के0एन0 सिंह, प्रमेन्द्र सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संघ, रजनीश गौतम अधिसाशी अभियन्ता सिचाई, आर0बी0 सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, स्वर्णिम राज उप सचिव अयोध्या विकास प्रधिकरण विजेन्द्र सिंह सचिव तरवारबाजी संघ संजय शर्मा सचिव वास्केटबाल संघ, डा० सुरेन्द्र मिश्र सचिव कीड़ा समिति डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय अयोध्या, शिव करन सिंह सचिव जिला तैराकी संघ अयोध्या, अनूप दूबे सचिव जिला बैडमिन्टन संघ अयोध्या, विनय कुमार वर्मा ए0डी0आई0ओ0 सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Jan 04 2024, 19:04