*बढ़ रही सर्दी में बीमार बच्चों की संख्या*
पंकज श्रीवास्तव
कन्नौज। जैसे सर्दी के मौसम का प्रकोप शुरू हुआ, वैसे ही कन्नौज जिला अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गयी। हाल ये है की पिछले दो दिन से यहां रोजाना 15 से 100 बीमार बच्चे शिशु विभाग की ओपीडी में आ रहे हैं।
वीओ - ये है कन्नौज के जिला अस्पताल की ओपीडी। यहां बाल रोग विशेषज्ञ के पास सुबह से ही बीमार बच्चों को लेकर आने वालों की भीड़ जुट रही है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित शंकर बच्चों में संक्रमण, जकड़न के कारण सांस लेने में दिक्कत की बात कर रहे हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक शक्ति बसु का कहना है कि गलन बढ़ने के कारण बच्चों में सर्दी, बुखार, जुकाम और खासी के साथ निमोनिया के केस बढ़ रहे हैं।
उनका कहना है की फिलहाल कोई घबराने की बात नही है। हमारे यहां सभी बीमारियों के इलाज की सुविधा है। उन्होने ऐसे मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की बात कही है। सीएमएस बच्चों को ठंड की बीमारियों से बचाव को लेकर क्या कह रहे हैं आप खुद सुनिये।
Jan 04 2024, 12:33