*हनुमान छतरी यात्रा से रामलला विराजमान से रामराज्य स्थापना का संदेश देगी हिन्दू महासभा*
![]()
अयोध्या । जिले में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व और पांडुचेरी के अध्यक्ष राजा दंडापानी के संचालन में अयोध्या में 10 जनवरी को निकाली जाने वाली हनुमान छतरी यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है । हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने अयोध्या जनपद अध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान और अन्य जिला पदाधिकारियों से तैयारियों पर समीक्षा किया ।
जिला पदाधिकारियों से समीक्षा से संतुष्ट राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं । कार्यकर्ता उत्साहित और ऊर्जावान होकर छतरी यात्रा को सफल बनाने में जुटे हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि बिड़ला धर्मशाला से सरयू तट तक निकाली जाने वाली हनुमान छतरी यात्रा श्री राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को रामलला विराजमान की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा पर समर्पित है ।
छतरी यात्रा के माध्यम से पूरे देश को " रामलला विराजमान से राम राज्य स्थापना " का संदेश दिया जाएगा । हिन्दू राष्ट्र निर्माण और श्री रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने का संकल्प लिया जाएगा । हनुमान छतरी यात्रा का समापन अयोध्या के राजा भगवान हनुमान को छतरी समर्पण के साथ होगा ।
बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा, उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय और भीष्म प्रताप वर्मा , महामंत्री ललित अग्रवाल , मंत्री कुंवर भगवान सिंह भाटी , प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र झा , प्रदेश महामंत्री संजय , हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी , हिन्दू श्रमिक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता डेजी रानी मिश्रा सहित अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी 9 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर अयोध्या के धर्माचार्य स्वामी करपात्री जी महाराज के साथ रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे ।
अयोध्या के विभिन्न धर्माचार्यों से मिलकर उनसे राष्ट्र रक्षा और धर्म रक्षा पर चर्चा करते हुए उन्हे हनुमान छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे । हिन्दू महासभा पांडुचेरी राज्य अध्यक्ष राजा दंडापाणी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल हनुमान छतरी यात्रा लेकर 10 जनवरी को भोर 4 बजे अयोध्या पहुंचेंगे ।
Jan 03 2024, 19:35