*अयोध्या धाम डाकघर गोलाघाट के पास भवन में स्थानांतरित*
![]()
अयोध्या।अयोध्या धाम उपडाकघर लगभग एक वर्ष के बाद गोलाघाट मोहल्ले में हनुमान टेकरी मन्दिर के भवन में स्थानांतरित किया गया । इस अवसर पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने फीता काटकर एवं कम्प्यूटर को ऑन करके शुभारम्भ करते हुए कहा कि साधू सन्त की सुविधा के लिए डाकघर को नये भवन में स्थानांतरित किया गया है ।
इस डाकघर के भवन में देश विदेश एवं स्थानीय ग्राहकों को बेहतर एवं सभी प्रकार की सुबिधा उपलब्ध कराया जायेगा । यादव ने बताया कि जल्द ही डाकघर का भवन तैयार हो जाने के पश्चात अयोध्या धाम उप डाकघर स्वयं के भवन में संचालित होगा । यह भी बताते चलें कि विगत वर्ष रामपथ निर्माण के दौरान अयोध्या धाम डाकघर के भवन को तोड़ दिया गया था जिसके कारण लगभग एक वर्ष से यह डाकघर रायगंज में स्थित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन डाकघर के भवन में संचालित था ।
अयोध्या धाम उपडाकघर में सीबीएस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, ई मनीआर्डर, बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, रजिस्ट्री, पार्सल एवं स्पीड पोस्ट की बुकिंग के साथ साथ आधार नामांकन एवं अपडेट करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी । अयोध्या धाम उपडाकघर में 28389 साधु सन्यासियों,एवं स्थानीय ग्राहकों के विभिन्न प्रकार के बचत खाते संचालित हैं ।
इस दौरान सब पोस्टमास्टर कविता यादव, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र दूबे, राम बहादुर यादव, विवेक यादव, राहुल श्रीवास्तव, राम सहाय तिवारी, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, समरजीत वर्मा, दिनेश शुक्ला, मनीष सिंह, महेश कुमार आदि मौजूद रहे ।
Jan 03 2024, 19:25