साक्षी मलिक का बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप,बोलीं- परिवार को मिल रही हैं धमकियां
#sakshi_malik_says_she_is_getting_threat_from_brijbhushan_sharan_singh
हाल में कुश्ती से संन्यास की घोषणा करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाया है।भारत की ओलिंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि उनके परिवार को धमकी भरे फोन आए हैं और वह इस मामले में सरकार से मदद चाहती हैं।साक्षी मलिका उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
साक्षी ने बुधवार को अपने दिल्ली आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि उनकी मां को किसी का फोन आया और वो शख्स कह रहा था कि उनके घर में किसी पर केस होने वाला है। साक्षी ने कहा कि बृजभूषण के लोग उन्हें फोन कर रहे हैं।उन्होंने भारतीय सरकार से सुरक्षा मांगी है। साक्षी ने साथ ही कहा है कि वह इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को देंगी। साक्षी ने कहा कि उन्होंने इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी और फिर भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव होने के बाद भी बृजभूषण का आदमी संघ में आया था।
फेडरेशन रद्द किए जाने पर उन्होंने कहा, फेडरेशन में संजय सिंह का दखलअंदाजी न हो। नई फेडरेशन दोबारा आती है तो हमें कोई दिकत नहीं है। उन्होंने आगे कहा,सरकार ने जो नए फेडरेशन का सस्पेंशन किया उसका हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा ,हमें नये महासंघ से कोई परेशानी नहीं है। सिर्फ एक व्यक्ति संजय सिंह के रहने से परेशानी है। संजय सिंह के बिना नए महासंघ से या तदर्थ समिति से भी हमें कोई मसला नहीं है।
साक्षी मलिका ने कहा, हम जानते थे कि बृजभूषण प्रभावशाली हैं, लेकिन हमें नहीं पता था कि वह इतने शक्तिशाली थे कि वह अपने निवास से किसी से चर्चा किए बिना राष्ट्रीय घोषित कर देंगे। अब हम पर जूनियरों के कुश्ती करियर को खराब करने का आरोप लगाया जा रहा है. मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। मैं चाहती हूं कि जूनियर लड़कियां वह पूरा करें जो मैं नहीं कर सकी- मैं चाहती हूं कि वे देश के लिए रजत, स्वर्ण पदक जीतें। मैं नहीं चाहती कि किसी भी जूनियर को हमारे लिए परेशानी उठानी पड़े।
Jan 03 2024, 16:26