गरीबों पर भारी पड़ रही हैं सर्द रातें, पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी

रोहतास - जिले में शीतलहर एवं कोहरे ने आम लोगों को सताना शुरू कर दिया है। कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी बेघर गरीब एवं ऑटो व रिक्शा चालकों को है। जो सुविधाओं के अभाव में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं। 

बता दें कि बीते तीन-चार दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में खासकर रात्रि में सड़कों पर ऑटो एवं रिक्शा चालकों के साथ-साथ गरीब तबके के लोगों को रात बिताने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इधर पछुआ हवा के चलने से दिन के उजाले में भी हवा में काफी कनकनी महसूस हो रही है और रात्रि में बिना अलाव के सड़कों पर रहना मुश्किल हो रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद नगर निगम सासाराम द्वारा ठंड से बचाव को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। 

शहर में ज्यादातर स्थानों पर अलाव नहीं जल रहे हैं तथा कुछ स्थानों पर लोग आपसी सहयोग से अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने का प्रयास करते दिखाई पड़ते हैं। इसी क्रम में सासाराम रेलवे स्टेशन का जब हाल जानने का प्रयास किया गया तो ऑटो चालकों ने बताया कि नगर निगम द्वारा सिर्फ एक दिन दो-चार लकड़ियां उपलब्ध कराई गई थी। जो आधे घंटे भी नहीं जल सकी। उसके बाद कभी भी लकड़ी उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण हम लोग इधर-उधर से लकड़ी, गत्ते व कागज चुनकर जलाते हैं और इसी तरह रात का गुजारा होता है। 

जबकि भीख मांग कर स्टेशन एवं मंदिर-मस्जिद के बाहर गुजारा करने वाले लोगों की स्थिति और भी दयनीय है। हालांकि समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठन एवं नगर निगम द्वारा गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाता है। लेकिन कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल के सहारे रात बिताने में भी परेशानी हो रही है।

वहीं इस संदर्भ में जब नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सफाई एजेंसी को जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया है तथा वर्तमान में शहर के 12 स्थलों को चिन्हित कर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। अगर ठंड ज्यादा बढ़ती है तो अन्य स्थानों पर भी अलाव का व्यवस्था किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए नगर निगम द्वारा दो रैन बसेरा संचालित किए गए हैं। जहां आश्रयविहीन लोग निःशुल्क रह सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम बोर्ड द्वारा कंबल क्रय करने का निर्णय लिया गया है। जैसे ही कंबल उपलब्ध होते हैं लोगों में वितरित किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ट्रांसपोर्ट चालकों के हड़ताल से वीरान हुई सड़कें, यात्री हलकान

रोहतास : हिट एंड रन कानून में हुए संशोधन के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों के तीन दिवसीय हड़ताल के आज दूसरे दिन भी सड़कें वीरान नजर आई।

जिले के विभिन्न जगहों पर ट्रक एवं ऑटो चालकों ने सड़कों को जामकर प्रदर्शन किया तथा कानून को वापस लेने की मांग रखी।

ठंड एवं घने कोहरे के बीच सुबह से हीं रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई तथा वाहनों के इंतजार में यात्री इधर-उधर भटकते नजर आए।

बस एवं आटो स्टैंड पर कोई भी गाड़ी आती दिखती तो यात्री दौड़ पड़़ते, लेकिन जैसे हीं चालक न जाने की बात कहते तो यात्री निराश हो जाते। छोटे बड़े सभी ट्रांसपोर्ट चालकों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है तथा शहर की सड़कें भी लगभग वीरान सी नजर आ रही है।

बता दें कि पूर्व में हिट एंड रन के मामले में आईपीसी की धारा 304 ए के तहत 2 साल की सजा का प्रावधान था। लेकिन अब नए कानून के तहत सामान्य दुर्घटनाओं के मामले में भी 5 साल की सजा का प्रावधान किया गया है तथा हिट एंड रन मामले में चालकों को 10 साल जेल की सजा के साथ-साथ दस लाख तक का जुर्माना भरना होगा। जिसको लेकर चालकों में आक्रोश देखा जा रहा है।

चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार दुर्घटना से होने वाली मौतों पर 10 साल की सजा और 10 लाख तक के जुर्माने के इस प्रावधान को वापस ले। अन्यथा आगे भी आंदोलन जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हिट एंड रन मामले में नए कानून के समर्थन में जो तथ्य रखे जा रहे हैं उनका कोई सरोकार नहीं है।

सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में अगर चालक घटनास्थल पर रुकते हैं तो स्थानीय लोगों से उनकी जान को सबसे ज्यादा खतरा रहता है तथा पुलिस प्रशासन सहित आम नागरिक भी स्थानीय प्रतिक्रिया से सहानुभूति रखते हैंं। ऐसे में इन संशोधनों को चालक संघ वापस लेने की मांग करता है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राजद विधायक ने भाजपा के पूर्व विधायक पर जाति सूचक शब्द से संबोधित करने का लगाया आरोप, पूर्व भाजपा विधायक ने किया खंडन

रोहतास। खबर सासाराम से है। आज सासाराम में सासाराम के वर्तमान राजद विधायक राजेश गुप्ता एवं भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद आमने-सामने हो गए। दोनों ने एक दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

मामला ताराचंडी देवी स्थान का बताया जाता है। बताया जाता है कि राजद के विधायक राजेश गुप्ता आज अपने माता के साथ देवी के दर्शन करने ताराचंडी मंदिर पहुंचे थे।

इस दौरान वर्तमान राजद विधायक ने आरोप लगाया है कि मंदिर के मुख्य द्वार से गाड़ी हटाने को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने उन्हें जाति सूचक गाली दी है एवं अपमानित किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के पांच बार के विधायक जवाहर प्रसाद का कहना है कि उन्होंने गाड़ी हटाने के लिए कहा है, लेकिन अगर में साबित कर दे कि उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है, तो वह रोहतास जिला छोड़ने का तैयार है।

वर्तमान विधायक ने पूर्व विधायक पर आरोप लगाया है कि कमजोर वर्ग से होने के कारण भाजपा के पूर्व विधायक ने उन्हें अपमानित किया है एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की है।

जबकि उन्होंने पूर्व विधायक का पैर छूकर प्रणाम भी किया था, वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद का कहना है कि विधायक जी अपनी माता के साथ जब मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो उन्होंने राजेश गुप्ता के माता जी का चरण स्पर्श भी किया। कहीं कोई विवाद की बात नहीं है। लेकिन राजनीतिक लाभ लेने के लिए वर्तमान विधायक आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। दोनों नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस पर हमला के मामले में आरोपी मुखिया सहित सात गिरफ्तार


रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला मामले में रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर मुखिया सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शराब तस्कर को पकड़ने गये पुलिस पर हमला मामलें में चार पुलिस अधिकारी सहित 10 पुलिस बल के जवान जख्मी हो गए थे। 

इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद तथा 10 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा रविवार की देर रात भारी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर कल्याणपुर ग्राम पंचायत की मुखिया उषा देवी, इंगला देवी, विनायक पासवान, पिंगल पासवान, कालीचरण पासवान, मारकंडे पासवान, लाल बाबू पासवान सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

उनकी निशानदेही पर घटना को अंजाम देकर दुसरे गांवों में छिपे आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के तोरना गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एक राइफल और दो कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

रोहतास। जिले के कछवां थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के तुर्क बिगहा गांव में छापेमारी कर स्थानीय निवासी सबईउल्लाह खान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसके पास से एक राइफल (मस्केट) और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है तथा अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने पीटा, एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल

रोहतास। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में शनिवार की रात एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। हमले में करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिन्हें करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

बता दें कि इस हमले में एक महिला पुलिसकर्मी वर्षा कुमारी भी घायल हुई है तथा अन्य घायलों में स्थानीय चौकीदार धर्मेंद्र कुमार एवं कांस्टेबल यशवंत कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि बीते कई दिनों से शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त कुन्दन पासवान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम कल्याणपुर गांव पहुंची थी।

इसी दौरान अभियुक्त कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु पासवान के घर में छुप गया और जब पुलिस ने छापेमारी की तो उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हालांकि हमले में घायल सभी पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।

जिन्हें इलाज के बाद वापस भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की पुलिस टीम पर हमला मामले में कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यू पासवान समेत 18 नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छापेमारी करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

इधर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमित एक बच्ची की मौत, फेफड़ों के गंभीर इंफेक्शन से भी थी ग्रसित

रोहतास - देश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद जिले के नोखा प्रखंड से कोरोना संक्रमित पाई गई एक 10 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित 10 वर्षीय बच्ची को पूर्व से हीं फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन था तथा लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि कोविड संक्रमित बच्ची शेरघाटी में आयोजित किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आई थी। जहां गया, आसनसोल समेत अन्य शहरों के लोग भी कार्यक्रम में शरीक हुए थे। बच्ची का जब स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो परिजनों ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान हीं आरटीपीसीआर जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई। हालांकि कोविड के नए वेरिएंट की पुष्टि के लिए सैंपल लेकर पटना भेजा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। सीएस ने बताया कि बच्ची को पूर्व से ही फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन भी था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों व गांव के आसपास के लोगों का भी कोविड जांच कराया गया है। जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं। रोहतास से दिवाकर तिवारी
बीपीआरओ एवं प्रखंड प्रमुख के बीच मारपीट, एक-दूसरे पर गाली गलौज एवं अभद्र भाषा के प्रयोग का लगाया आरोप

रोहतास - जिले के चेनारी प्रखंड से शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने एक दूसरे पर मारपीट और गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है। 

मामले में बीपीआरओ ओमप्रकाश कुमार का कहना है कि जिला पदाधिकारी के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार अपने कार्यालय में लोगों की समस्या को सुनकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा था। इसी दौरान कार्यालय परिचारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड प्रमुख मीरा देवी उन्हें अपने कक्ष में बुला रही हैं। कुछ देर बाद जब मैं वहां नहीं गया तो बीडीसी मुकेश कुमार के मोबाइल से संपर्क कर अपने कार्यालय में बुलाया गया। जिसके बाद मैं वहां गया और योजना संबंधित चर्चाएं होने लगी। 

कहा कि चर्चा के दौरान प्रखंड प्रमुख पति द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गलत भाषा का प्रयोग किया जाने लगा तथा जब मैं इसका विरोध किया तो उनके द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई। जिससे सीने, सर एवं आंख पर चोट लगी है। 

इधर प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने बताया कि योजना से संबंधित किसी भी कार्य को करने से पहले बीपीआरओ द्वारा कमीशन की मांग पहले हीं जाती है। कमीशन नहीं देने पर उनके द्वारा कई बार धमकी भी दी गई है। बीपीआरओ किसी भी योजना में 8% पैसे की मांग करते हैं और नहीं देने पर उनके द्वारा इस तरह व्यवहार किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि जब मैं बीपीआरओ ओमप्रकाश को अपने कक्ष में बुलाकर पंचायती राज में होने वाली योजना से संबंधित बात की तो उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र तरीके से बात किया गया और गाली गलौज देने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो बीपीआरओ ने मेरे ऊपर हाथ छोड़ दिया। जिससे मैं जमीन पर गिर पड़ी। वहीं बीच बचाव करने के दौरान प्रखंड प्रमुख की तरफ से मुकेश राम, फिर्दोष खां, विकास कुमार एवं अमित पासवान को भी चोट लगी है। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। 

बता दे कि प्रखंड प्रमुख मीरा देवी और डीपीआरओ ओमप्रकाश का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है तथा दोनों तरफ से चोट लगी है। 

जबकि इस संबंध संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि दोनों पक्ष से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं है। फिलहाल मारपीट का मामला संज्ञान में आया है दोनों पक्ष से अगर आवेदन प्राप्त होता है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मैकेनिक की मौत, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड स्थित रोहित इंटरनेशनल होटल के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से पैदल जा रहे एक वाहन मैकेनिक की मौत हो गई है। 

बताया जाता है कि 55 वर्षीय राजवंश शर्मा घर से निकलकर अपने गैरेज पर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को पहले अपने कब्जे में लिया। फिर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें सड़क किनारे चल रहे वाहन मैकेनिक को टक्कर मारते हुए स्कॉर्पियो को साफ तौर से देखा जा सकता है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राजवंश शर्मा मोहद्दीगंज गांव के निवासी है तथा फिलहाल पुरानी जीटी रोड स्थित अपने मकान पर निवास करते थे। जबकि मृतक का पूरा परिवार फिलहाल बागेश्वर धाम गया हुआ है तथा घर पर एक पुत्र हीं उनके साथ था। 

हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं पूरा परिवार घर वापसी के लिए निकल चुका है तथा पारिवारिक सदस्यों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग, 14 बीघे के धान के बोझे जलकर राख

रोहतास - जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भानपुर गांव में देर रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने से खलिहान में रखे 14 बीघे धान की फसल समेत पुआल जलकर राख हो गया है। जबकि खलिहान में खड़े ट्रैक्टर व गेहूं बोने वाले उपकरण भी जल गए। घटना गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे की बताई जा रही है । 

आग लगने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं आग बुझाने के क्रम में किसान शम्भू साह के हाथ व पैर जल गए। वहीं आग की सूचना पाकर पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। 

घटना के संदर्भ में पीड़ित किसान शम्भू साह ने बताया कि मालगुजारी लेकर बारह बीघे की खेती किये थे। लेकिन आग से हुई क्षति के कारण परिवार के लिए पेट पालना दूभर हो गया है। 

पीड़ित किसानों में मुन्ना गुप्ता, सतेन्द्र साह, रामनारायण साह, प्रेम साह ने घटना के बाद करगहर थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। 

मौके पर वर्तमान बीडीसी सुनील चौबे, मुखिया अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी