पुलिस पर हमला के मामले में आरोपी मुखिया सहित सात गिरफ्तार
रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला मामले में रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर मुखिया सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शराब तस्कर को पकड़ने गये पुलिस पर हमला मामलें में चार पुलिस अधिकारी सहित 10 पुलिस बल के जवान जख्मी हो गए थे।
इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद तथा 10 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा रविवार की देर रात भारी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर कल्याणपुर ग्राम पंचायत की मुखिया उषा देवी, इंगला देवी, विनायक पासवान, पिंगल पासवान, कालीचरण पासवान, मारकंडे पासवान, लाल बाबू पासवान सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उनकी निशानदेही पर घटना को अंजाम देकर दुसरे गांवों में छिपे आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के तोरना गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jan 01 2024, 21:39