*केंद्र सरकार के दुर्घटना संबंधी कानून पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध*
![]()
अयोध्या- कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए दुर्घटना संबंधी नए कानून की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बिना ट्रक ड्राइवरों की सहमति के कानून नहीं बनाना चाहिए। दुर्घटना से मृत्यु पर 10 लाख का जुर्माना और सात साल की सजा का कानून गलत है। ट्रक ड्राइवर किसान मजदूर के बेटे हैं। केंद्र सरकार को यह कानून वापस लेना चाहिए।
किसान गरीब मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण इस महंगाई के दौर में मुश्किल से ही कर पा रहे हैं। ऊपर से बीच-बीच में डरावने कानून बनाकर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।केंद्र सरकार को किसान मजदूर के कर्ज माफ करने चाहिए । राजस्थान में जो 450 रुपये सिलेंडर की घोषणा की है, वह उत्तर प्रदेश में भी की जाए। इसको लेकर जल्द किसान मजदूर एक प्लेटफार्म पर लाकर कांग्रेस जन एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
Jan 01 2024, 20:49