*विदेशी छात्र-छात्राओं ने कुलपति के साथ खिंचवाए फोटो, नववर्ष की दी बधाई*
![]()
अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नववर्ष के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने कुलपति आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह ने भी सभी को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी लोगों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी कुलपति को बुके भेंट कर नववर्ष की बधाई दी। विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी कुलपति को बधाई दी और उनके साथ फोटो खिंचवाए। छात्र-छात्राओं ने कविताएं, शायरी एवं गाना गाकर नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस दौरान कुलपति ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ-साथ आगे के होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी सभी को अवगत कराया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को एक बड़े ऑडिटोरियम की आवश्यकता है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय नैक में A++ ग्रेड हासिल करता है तो बड़े स्तर पर कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी इससे विश्वविद्यालय का और तेजी के साथ विकास होगा। उन्होंने बताया कि एनआइआरएफ रैंकिंग में 35 वां स्थान मिला जो पूरे विवि के लिए गर्व की बात है। विवि को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस के लिए कई अवार्ड व सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। केवीके बस्ती को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यूजीसी नेट में विवि के 77 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है, साथ ही साथ दूसरे देशों श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नेपाल आदि से विदेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुरू हो गया है।
इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र- छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
Jan 01 2024, 20:48