बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सांसद ने किया शिरकत
रोहतास - जिले के संझौली प्रखंड मुख्यालय स्थित रविदास आश्रम के समीप बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का 67 वॉ पुर्ननिर्माण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
परिनिर्वाण दिवस के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काराकाट लोक सभा क्षेत्र के सांसद महाबली सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अपमान का घूंट पीकर बड़े ही तार्किक ढंग से हमारे देश का संविधान बनाया। बाबा साहेब के संविधान के बदौलत हम आज शिक्षा के क्षेत्र में हो या सरकारी नौकरी या राजनीति में परचम लहरा रहे है। नही तो ये मुट्ठी भर केंद्र की सत्ता में धार्मिक उन्नमाद व देश प्रेमी का ढोंग रचकर सता की कुर्सी पर बैठे लोग उखाड़ कर फेंक देते। तब हम कही के नही रहते। सांसद उपस्थित आमजनों को जात-पात व दलीय राजनीति से ऊपर उठकर अपनी जीवन की रक्षा के लिए संविधान की रक्षा करने के लिए बात कही।
इसके पहले सांसद ने रविदास आश्रम में स्थापित सन्त रविदास तथा मंच पर संविधान निर्माता बाबा साहेब, शांति दूत गौतम बुद्ध व कांशीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को पूरा करने का संकल्प लिया।
राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि देश आजाद होने के बाद बाबा साहेब ने देश का संवैधानिक मानचित्र की जो लकीर खींची है उसे केन्द्र की उन्मादित सरकार मिटाने पर तुली हुई है। केन्द्र की इस मनसूबे को हमे पूरा नही होने देना है। संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों को हमेशा के लिए खत्म कर देना है। ये लोग फुट डालो राज करो कि नीति अपनाते है। जिसे कभी पूरा नही होने देना।
कार्यक्रम का संचालन आयोजक समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से संझौली के राजेश पटेल, अनिल कुमार, प्रमोद पटेल, विपिन कुशवाहा, रबिन्द्र सिंह, बन्धु प्रसाद, सत्यनारायण राम, शत्रुघ्न चौधरी, चिन्ता मणि चौधरी, लक्ष्मण चौधरी सहित बिक्रमगंज के नंद कुमार सिंह, जसीम खां, उमा पासवान, अयूब खान, राजा पटेल, जितेंद्र कुमार, सत्यनारायण राम, आदि कई लोग उपस्थित थे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jan 01 2024, 19:07