गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने पीटा, एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल
![]()
रोहतास। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में शनिवार की रात एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। हमले में करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिन्हें करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
बता दें कि इस हमले में एक महिला पुलिसकर्मी वर्षा कुमारी भी घायल हुई है तथा अन्य घायलों में स्थानीय चौकीदार धर्मेंद्र कुमार एवं कांस्टेबल यशवंत कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि बीते कई दिनों से शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त कुन्दन पासवान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम कल्याणपुर गांव पहुंची थी।
इसी दौरान अभियुक्त कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु पासवान के घर में छुप गया और जब पुलिस ने छापेमारी की तो उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हालांकि हमले में घायल सभी पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।
जिन्हें इलाज के बाद वापस भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की पुलिस टीम पर हमला मामले में कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यू पासवान समेत 18 नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छापेमारी करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।
इधर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।







Dec 31 2023, 21:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k