कोरोना संक्रमित एक बच्ची की मौत, फेफड़ों के गंभीर इंफेक्शन से भी थी ग्रसित

रोहतास - देश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद जिले के नोखा प्रखंड से कोरोना संक्रमित पाई गई एक 10 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित 10 वर्षीय बच्ची को पूर्व से हीं फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन था तथा लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि कोविड संक्रमित बच्ची शेरघाटी में आयोजित किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आई थी। जहां गया, आसनसोल समेत अन्य शहरों के लोग भी कार्यक्रम में शरीक हुए थे। बच्ची का जब स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो परिजनों ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान हीं आरटीपीसीआर जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई। हालांकि कोविड के नए वेरिएंट की पुष्टि के लिए सैंपल लेकर पटना भेजा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। सीएस ने बताया कि बच्ची को पूर्व से ही फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन भी था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों व गांव के आसपास के लोगों का भी कोविड जांच कराया गया है। जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं। रोहतास से दिवाकर तिवारी
बीपीआरओ एवं प्रखंड प्रमुख के बीच मारपीट, एक-दूसरे पर गाली गलौज एवं अभद्र भाषा के प्रयोग का लगाया आरोप

रोहतास - जिले के चेनारी प्रखंड से शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने एक दूसरे पर मारपीट और गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है। 

मामले में बीपीआरओ ओमप्रकाश कुमार का कहना है कि जिला पदाधिकारी के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार अपने कार्यालय में लोगों की समस्या को सुनकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा था। इसी दौरान कार्यालय परिचारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड प्रमुख मीरा देवी उन्हें अपने कक्ष में बुला रही हैं। कुछ देर बाद जब मैं वहां नहीं गया तो बीडीसी मुकेश कुमार के मोबाइल से संपर्क कर अपने कार्यालय में बुलाया गया। जिसके बाद मैं वहां गया और योजना संबंधित चर्चाएं होने लगी। 

कहा कि चर्चा के दौरान प्रखंड प्रमुख पति द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गलत भाषा का प्रयोग किया जाने लगा तथा जब मैं इसका विरोध किया तो उनके द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई। जिससे सीने, सर एवं आंख पर चोट लगी है। 

इधर प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने बताया कि योजना से संबंधित किसी भी कार्य को करने से पहले बीपीआरओ द्वारा कमीशन की मांग पहले हीं जाती है। कमीशन नहीं देने पर उनके द्वारा कई बार धमकी भी दी गई है। बीपीआरओ किसी भी योजना में 8% पैसे की मांग करते हैं और नहीं देने पर उनके द्वारा इस तरह व्यवहार किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि जब मैं बीपीआरओ ओमप्रकाश को अपने कक्ष में बुलाकर पंचायती राज में होने वाली योजना से संबंधित बात की तो उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र तरीके से बात किया गया और गाली गलौज देने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो बीपीआरओ ने मेरे ऊपर हाथ छोड़ दिया। जिससे मैं जमीन पर गिर पड़ी। वहीं बीच बचाव करने के दौरान प्रखंड प्रमुख की तरफ से मुकेश राम, फिर्दोष खां, विकास कुमार एवं अमित पासवान को भी चोट लगी है। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। 

बता दे कि प्रखंड प्रमुख मीरा देवी और डीपीआरओ ओमप्रकाश का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है तथा दोनों तरफ से चोट लगी है। 

जबकि इस संबंध संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि दोनों पक्ष से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं है। फिलहाल मारपीट का मामला संज्ञान में आया है दोनों पक्ष से अगर आवेदन प्राप्त होता है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मैकेनिक की मौत, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड स्थित रोहित इंटरनेशनल होटल के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से पैदल जा रहे एक वाहन मैकेनिक की मौत हो गई है। 

बताया जाता है कि 55 वर्षीय राजवंश शर्मा घर से निकलकर अपने गैरेज पर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को पहले अपने कब्जे में लिया। फिर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें सड़क किनारे चल रहे वाहन मैकेनिक को टक्कर मारते हुए स्कॉर्पियो को साफ तौर से देखा जा सकता है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राजवंश शर्मा मोहद्दीगंज गांव के निवासी है तथा फिलहाल पुरानी जीटी रोड स्थित अपने मकान पर निवास करते थे। जबकि मृतक का पूरा परिवार फिलहाल बागेश्वर धाम गया हुआ है तथा घर पर एक पुत्र हीं उनके साथ था। 

हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं पूरा परिवार घर वापसी के लिए निकल चुका है तथा पारिवारिक सदस्यों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग, 14 बीघे के धान के बोझे जलकर राख

रोहतास - जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भानपुर गांव में देर रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने से खलिहान में रखे 14 बीघे धान की फसल समेत पुआल जलकर राख हो गया है। जबकि खलिहान में खड़े ट्रैक्टर व गेहूं बोने वाले उपकरण भी जल गए। घटना गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे की बताई जा रही है । 

आग लगने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं आग बुझाने के क्रम में किसान शम्भू साह के हाथ व पैर जल गए। वहीं आग की सूचना पाकर पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। 

घटना के संदर्भ में पीड़ित किसान शम्भू साह ने बताया कि मालगुजारी लेकर बारह बीघे की खेती किये थे। लेकिन आग से हुई क्षति के कारण परिवार के लिए पेट पालना दूभर हो गया है। 

पीड़ित किसानों में मुन्ना गुप्ता, सतेन्द्र साह, रामनारायण साह, प्रेम साह ने घटना के बाद करगहर थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। 

मौके पर वर्तमान बीडीसी सुनील चौबे, मुखिया अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

खेलो इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे रोहतास के खिलाड़ी

रोहतास – वर्ष 2024 में 18 से 22 जनवरी तक चेन्नई में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए पटना में आयोजित चयन प्रतियोगिता में जिले के बालक व बालिका कबड्डी खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त आशय कि जानकारी जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी एवं सचिव दिव्या कुमारी ने दिया। 

दिव्या कुमारी ने बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह के हवाले से बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कबड्डी स्पर्धा का आयोजन चेन्नई में 18 से 22 जनवरी 2024 तक होगा। 

खेलो इंडिया में बिहार कबड्डी टीम के बालक एवं बालिका वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित कबड्डी मैदान में दिनांक 02 जनवरी 2024 को 11:00 दिन से प्रारंभ किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ चयन प्रतियोगिता में भाग लेना होगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सांसद ने किया शिरकत

रोहतास - जिले के संझौली प्रखंड मुख्यालय स्थित रविदास आश्रम के समीप बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का 67 वॉ पुर्ननिर्माण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 

परिनिर्वाण दिवस के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काराकाट लोक सभा क्षेत्र के सांसद महाबली सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अपमान का घूंट पीकर बड़े ही तार्किक ढंग से हमारे देश का संविधान बनाया। बाबा साहेब के संविधान के बदौलत हम आज शिक्षा के क्षेत्र में हो या सरकारी नौकरी या राजनीति में परचम लहरा रहे है। नही तो ये मुट्ठी भर केंद्र की सत्ता में धार्मिक उन्नमाद व देश प्रेमी का ढोंग रचकर सता की कुर्सी पर बैठे लोग उखाड़ कर फेंक देते। तब हम कही के नही रहते। सांसद उपस्थित आमजनों को जात-पात व दलीय राजनीति से ऊपर उठकर अपनी जीवन की रक्षा के लिए संविधान की रक्षा करने के लिए बात कही। 

इसके पहले सांसद ने रविदास आश्रम में स्थापित सन्त रविदास तथा मंच पर संविधान निर्माता बाबा साहेब, शांति दूत गौतम बुद्ध व कांशीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को पूरा करने का संकल्प लिया। 

राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. श्रीनिवास सिंह ने कहा कि देश आजाद होने के बाद बाबा साहेब ने देश का संवैधानिक मानचित्र की जो लकीर खींची है उसे केन्द्र की उन्मादित सरकार मिटाने पर तुली हुई है। केन्द्र की इस मनसूबे को हमे पूरा नही होने देना है। संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों को हमेशा के लिए खत्म कर देना है। ये लोग फुट डालो राज करो कि नीति अपनाते है। जिसे कभी पूरा नही होने देना। 

कार्यक्रम का संचालन आयोजक समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से संझौली के राजेश पटेल, अनिल कुमार, प्रमोद पटेल, विपिन कुशवाहा, रबिन्द्र सिंह, बन्धु प्रसाद, सत्यनारायण राम, शत्रुघ्न चौधरी, चिन्ता मणि चौधरी, लक्ष्मण चौधरी सहित बिक्रमगंज के नंद कुमार सिंह, जसीम खां, उमा पासवान, अयूब खान, राजा पटेल, जितेंद्र कुमार, सत्यनारायण राम, आदि कई लोग उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पंचायत उपचुनाव को लेकर पांच प्रेक्षक नियुक्त, चुनाव संबंधी शिकायतों का लेंगे संज्ञान

रोहतास - बिहार में ग्राम पंचायत के सभी रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपचुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा तथा ग्राम पंचायत के सभी रिक्त पदों के लिए ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराया जाएगा। 

इसी क्रम में पटना प्रमंडल के आयुक्त ने रोहतास जिले के ग्राम पंचायतों में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रखंडवार पांच प्रेक्षकों को नियुक्त किया है तथा सभी प्रेक्षकों के साथ एक एक संपर्क पदाधिकारी एवं एक एक परिचारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जो प्रेक्षकों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ रहेंगे। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के नोखा प्रखंड के लिए शंभू कुमार, अकोढीगोला प्रखंड के लिए मनीष कुमार, तिलौथू प्रखंड के लिए सुजीत कुमार सिंहा, कोचस प्रखंड के लिए रौशन कुमार भार्गव, एवं नौहट्टा प्रखंड के लिए अभिषेक कुमार राय को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि संपर्क पदाधिकारी के रूप में क्रमशः पवन कुमार, इमरान आलम, प्रभात कुमार, प्रमोद कुमार एवं रमेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बता दें कि पंचायत उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंडवार प्रेक्षकों को नियुक्त कर उनके मोबाइल नंबर को सार्वजनिक कर दिया है। ताकि कोई भी मतदाता उपचुनाव में होने वाली किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्रेक्षक को दे सकेंगे। यदि कोई व्यक्ति मतदाता को डरा रहा है अथवा उन्हें प्रलोभन दे रहा है तो इसकी भी सूचना संबंधित प्रेक्षक को दी जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष का पहली बार रोहतास की धरती पर आगमन, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

रोहतास। भारतीय जनता युवा मोर्चा रोहतास का जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रोहतास की धरती पर प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र का आगमन हुआ। युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया तथा पायलट बाबा धाम से गाजे बाजे एवं ढोल नगाड़े हाथी घोड़ा के साथ एक रैली निकाली गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं संचालन इंद्रजीत सिंह ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि आज युवाओं का जोश देख 2024 में 400 सीट को नरेंद्र मोदी के लिए गिफ्ट हैं।भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ है और रोहतास का युवा बिहार और राष्ट्र के लिए दिन रात लगा है।भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि आज युवाओं का हुजूम देख रोहतास में हमारा दिल गदगद हो गया और ये हुजूम आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। हम सब युवा मिलकर आने वाले चुनाव में पार्टी को सभी सीट पर विजय दिलाने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर पटना मिलर हाई स्कूल पर आने का न्यौता दिया। कार्यक्रम में भाजपा बिहार के प्रदेश महामंत्री शिवेश जी, जिला के महामंत्री विजय सिंह, अशोक सिंह, विवेक सिंह, सतेंद्र, पंकज सिंह, सतेंद्र पासवान, रामायण पासवान, रवि पांडेय, सुधीर सिंह, रजनीश वर्मा, राजेश,संजय, बीटू दूबे, शिवम तिवारी सहित काफी संख्या में युवा शामिल हुए।

डीएम ने बैंकिंग प्रणाली पर की समीक्षात्मक बैठक, कृषि व औद्योगिक ऋणों को बढ़ावा देने पर दिया जोर

रोहतास - जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक ने जिले में कार्य कर रहे बैंकिंग प्रणाली पर चर्चा करते हुए बैंकिंग व्यवसाय का लेखा-जोखा रखा तथा वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धियां भी बताई।

समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी बैंकों से कृषि व कृषि आधारित ऋण, मत्स्य पालन,गव्य, मुर्गी पालन आदि पर जोर देने को कहा। सभी ऋण संबंधी लंबित आवेदनों को स्वीकृत करने का आदेश दिया गया। वहीं केसीसी की उपलब्धि पर नाराजगी जाहिर करते हुए अगले वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देशित किया।

मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, एलडीएम विभाकर झा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

खलिहान में लगी भीषण आग, सोलह बिगने के धान के बोझे जलकर राख

रोहतास - जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेदनीपुर पंचायत के कुकुराहा टोला पर खलिहान में रखे धान के बोझा में आग लगने से लगभग सोलह बिगहे धान का बोझा जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने अपना लोटा-बाल्टी लेकर आग बुझाने के लिए खलिहान के तरफ दौड़ने लगे।

घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आग कैसे लगी इसकी कोई सूचना नहीं है। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था। तत्काल आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जहां अग्निशमन विभाग द्वारा छोटी गाड़ी को भेजा गया। जिससे आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

वहीं ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में अपना अथक प्रयास किया। तब जाकर लोगों ने आग पर काबू पाया। लेकिन आग के बुझते-बुझते तब तक बिनोद सिंह तथा रामायण सिंह का लगभग 16 बिगहे का धान जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान ने मुआवजा के लिए वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी