बीपीआरओ एवं प्रखंड प्रमुख के बीच मारपीट, एक-दूसरे पर गाली गलौज एवं अभद्र भाषा के प्रयोग का लगाया आरोप
रोहतास - जिले के चेनारी प्रखंड से शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने एक दूसरे पर मारपीट और गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मामले में बीपीआरओ ओमप्रकाश कुमार का कहना है कि जिला पदाधिकारी के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार अपने कार्यालय में लोगों की समस्या को सुनकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा था। इसी दौरान कार्यालय परिचारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड प्रमुख मीरा देवी उन्हें अपने कक्ष में बुला रही हैं। कुछ देर बाद जब मैं वहां नहीं गया तो बीडीसी मुकेश कुमार के मोबाइल से संपर्क कर अपने कार्यालय में बुलाया गया। जिसके बाद मैं वहां गया और योजना संबंधित चर्चाएं होने लगी।
कहा कि चर्चा के दौरान प्रखंड प्रमुख पति द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गलत भाषा का प्रयोग किया जाने लगा तथा जब मैं इसका विरोध किया तो उनके द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई। जिससे सीने, सर एवं आंख पर चोट लगी है।
इधर प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने बताया कि योजना से संबंधित किसी भी कार्य को करने से पहले बीपीआरओ द्वारा कमीशन की मांग पहले हीं जाती है। कमीशन नहीं देने पर उनके द्वारा कई बार धमकी भी दी गई है। बीपीआरओ किसी भी योजना में 8% पैसे की मांग करते हैं और नहीं देने पर उनके द्वारा इस तरह व्यवहार किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जब मैं बीपीआरओ ओमप्रकाश को अपने कक्ष में बुलाकर पंचायती राज में होने वाली योजना से संबंधित बात की तो उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र तरीके से बात किया गया और गाली गलौज देने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो बीपीआरओ ने मेरे ऊपर हाथ छोड़ दिया। जिससे मैं जमीन पर गिर पड़ी। वहीं बीच बचाव करने के दौरान प्रखंड प्रमुख की तरफ से मुकेश राम, फिर्दोष खां, विकास कुमार एवं अमित पासवान को भी चोट लगी है। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
बता दे कि प्रखंड प्रमुख मीरा देवी और डीपीआरओ ओमप्रकाश का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है तथा दोनों तरफ से चोट लगी है।
जबकि इस संबंध संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि दोनों पक्ष से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं है। फिलहाल मारपीट का मामला संज्ञान में आया है दोनों पक्ष से अगर आवेदन प्राप्त होता है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायगी।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 31 2023, 14:03