रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 200 लोगों को दिलाया गया रोजगार
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पहुंचकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बेरोजगार युवती व युवाओं को रोजगार दिलाये जाने की बात कही गयी, साथ ही मौके पर 200 लोगों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाये जाने की बात भी कही गयी। जिसको लेकर युवक व युवतियों में खुशी का इजहार देखने को मिला है।
आपको बताते चलें कि बेरोजगारी को देखते हुए सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के लिए रोजगार मेले के तहत लोगों को रोजगार का लाभ दिया जा रहा है। शुक्रवार को विकास खण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार रोजगार दे रही है। जिसको लेकर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया। मेले के आयोजन में पहुंचे युवक और युवतियों को रोजगार दिलाये जाने की बात कही गयी। इस दौरान 200 लोगों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार भी मुहैया कराया गया। रोजगार पाकर युवक युवतियों के चेहरे खिल उठे। जिसके बाद सांसद सुब्रत पाठक ने
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि यह सरकार की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरकार की ओर से वृहद रोजगार दिलाये जाने के लिए आयोजन विकासखंड में कराया जा रहा है। जिसमें 200 वैकेंसिया विभिन्न क्षेत्रों में जो लोगों को रोजगार दिलाया जा रहा है। सरकार लगातार रोजगार देने के लिए कार्य कर रही है ताकि कोई भी बेरोजगार न रहे।
Dec 30 2023, 11:20