अयोध्या में कल प्रधानमंत्री के आगमन पर अन्तःजनपदीय यातायात डायवर्जन हुआ लागू
![]()
अयोध्या।प्रधानमंत्री भारत सरकार के मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट व अयोध्या जंक्शन के उद्घाटन,जनसभा व रोड-शो के दृष्टिगत जनपद अयोध्या सीमा मे सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन निम्नवत लागू होगा।
30 दिसंबर को प्रातः 07.00 बजे से समय 16.00 बजे तक
जनपद सुल्तानपुर की आरे से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) पिपरी मोड़, थाना पूराकलन्दर रोड सुल्तानपुर से रामपुर भगन, तारुन, हैदरगंज, भीटी (अम्बेडकरनगर रोड ) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
जनपद सुल्तानपुर की आरे से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) जलालपुर चौराहा, सुल्तानपुर रोड से शाहगंज होते हुए मिल्कीपुर (रायबरेली रोड) से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
जनपद सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) जमूरतगंज, इटौरा तिराहा सुल्तानपुर रोड से दाहिनें अंजना बिलहरघाट होते हुए पूराबाजार अम्बेडकरनगर रोड व मसौधा तिराहे से बायें महावां चौराहा, सरियावां चौराहा रायबरेली रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) मिल्कीपुर चौराहे से दाहिने हैरिग्टनगंज होते हुए खजुरहट सुल्तानपुर रोड व बायें वाया मिल्कीपुर-अमानीगंज रोड होते हुए रुदौली अयोध्या नेशनल हाई-वे-27 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) सरियावां चौराहा से दाहिनें महावां चौराहा से मसौधा तिराहा सुल्तानपुर रोड व बायें आजादनगर होते हुए सोहावल नेशनल हाई-वे-27 से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) मऊशिवाला तिराहा से सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश शहर क्षेत्र की ओर प्रतिबन्धित रहेगा।
लखनऊ रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) हाई-वे-27 रौनाही फ्लाई ओवर से बायें सर्विस लेन होकर फ्लाई ओवर के नीचे बायें से ढेमुआघाट होते हुए व दाहिनें सोहावल, आजादनगर, सरियावां चौराहा से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
लखनऊ, रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) नवीन मंडी से शान्ति चौक (एयरपोर्ट) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) अग्रसेन तिराहे से शान्ति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) अग्रसेन तिराहे से नवीनमंडी अण्डरपास से रायबरेली रोड व सहादतगंज की ओर डायवर्जन किया जायेगा। नवीनमंडी अण्डरपास से शान्ति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
पुलिस चौकी सहादतगंज हाई-वे-27 सेे (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) वीवीआईपी के लैण्डिंग से 01 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
शान्ति चौक से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
अखण्ड मार्केट सुल्तानपुर रोड पर हाई-वे-27 सर्विस रोड अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
जनौरा कट से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
साईदाता कुटी से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर व साकेतपुरी कालोनी मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
देवकाली ओवर ब्रिज से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
महोबरा ओवरब्रिज से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
कूढ़ाकेशवपुर से हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
साकेत फ्लाई ओवर से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
नया सरयू पुल गोण्डा छोर से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
लोलपुर (गोण्डा), घघौवा (बस्ती) से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
लकड़मंडी तिराहा गोण्डा से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) पूरा बाजार तिराहा, थाना महराजगंज से बिलहरघाट, जलालपुर सुल्तानपुर रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) कूढ़ाकेशवपुर से अचारी का सगरा होते हुए इटौरा, जलालपुर से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
अचारी का सगरा से परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
इटौरा चौराहा से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले वाहनो का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) बेनीगंज तिराहे से दाहिने देवकाली होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) उदया चौराहा से बायें गैस गोदाम तिराहे से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) रानोपाली रेलवे क्रासिंग से दाहिने लंगड़वीर चौराहा होकर परिक्रमा मार्ग से ही अपने गंतव्य को जा सकेगे।
साकेत डिग्री कालेज से अयोध्या धाम की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
विद्याकुण्ड तिराहा से रायगंज रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
बड़ी छावनी से रायगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
रामघाट चौराहा से तपशी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
दीनबन्धु सेे छोटी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
गोलाघाट से लक्ष्मण किला, नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
मौनीबाबा आश्रम मरदहिया घाट से रामघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
मंत्रार्थ मण्डपम् से वासुदेवघाट तिराहा से हनुमानगुफा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
दुर्गागंज माझा से नयाघाट अयोध्या की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
अयोध्या धाम सब्जीमंडी से पोस्ट ऑफिस की आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
जैन मन्दिर तिराहा से दन्तधावन, अयोध्या धाम जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
रायगंज पु0 चौकी तिराहा से अयोध्या जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
गहोई आश्रम से तुलसी उपवन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
अशर्फी भवन चौराहा से पोस्ट आफिस ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
प्रमोदवन तिराहे से प्रमोदवन मोड़, रामपथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
चूड़ामणि चौराहा, महोबरा चौराहा से आने वाले वाहन को लंगड़वीर से बायें उदासीन आश्रम के सामने खाली मैदान में वाहन को खड़ा कर सकेगे।नोटः-यह डायवर्जन आवश्यक सेवाओं पर लागू नही रहेगा।
Dec 29 2023, 20:14