7 थानों की पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचे सीओ‚ जल्द चल सकता है बुलडोजर
कन्नौज में सिपाही सचिन राठी की गोली मारकर हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार ऊर्फ मुन्ना यादव के घर आज फिर से राजस्व विभाग की टीम नाप–जोख करने पहुंची। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओंमकार नाथ शर्मा के नेतृत्व में 7 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा।
इस दौरान नायब तहसीलदार और लेखपाल ने हिस्ट्रीशीटर की आराजी की पैमाइश करने के साथ – साथ उसके घर की भी नाप–जोख की। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाने पहुंची, जिसने घर के अंदर के साक्ष्यों को इकट्ठा किया।
राजस्व टीम की बार–बार पैमाइश करने से यह माना जा रहा है कि जल्द ही अशोक उर्फ मुन्ना यादव के घर पर बुलडोजर की तैयारी की जा रही है‚ कभी भी उसके मकान पर बुलडोजर चल सकता है।
आपको बाते चलें कि बिशुनगढ़ थाना के धरनी धीरपुर नगरिया गांव ख्अइउ एदमें के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उसे पकड़ने के लिए सोमवार को पुलिस टीम मुन्ना के उसके घर पहुंची थी।
यहां मुन्ना और उसके बेटे टिंकू ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में सिपाही सचिन राठी की जांघ में गोली लग गई। अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन राठी की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मुन्ना पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।
हिस्ट्रीशीटर का किला ध्वस्त होने की तैयारी
आज घटना के तीसरे दिन सात थानों की पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम, राजस्व विभाग की टीम ने मकान के अंदर और बाहर पैमाइश की। हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना ने गांव के बाहर खेतों में किलानुमा मकान बनवाया था। अफसरों का कहना है कि गृह विभाग से अनुमति मिलने के बाद मकान को ढहाया जा सकता है।
घर में कोई खिड़की नहीं, छत पर बना वॉच टावर
फोरेंसिक टीम के प्रभारी धीरज कुमार व दुष्यंत थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के साथ हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचे। टीम ने मकान के अंदर जांच पड़ताल की। मकान के अंदर सभी दरवाजे लोहे के हैं और हवा के लिए खिड़कियां भी नहीं हैं। छत पर एक वॉच टॉवर बना है, जिसमें चारों तरफ रोशनदान, कैमरे व हाईमास्ट लाइटें लगीं हैं। इससे हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था।
हिस्ट्रीशीटर के घर की ली गई तलाशी
पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो अलमारियों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं जो कब्जे में लिए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने पूरे मकान की वीडियोग्राफी की रिपोर्ट तैयार की है। इसके अलावा पुलिस फोर्स ने गांव में पहुंचकर पैदल गश्त की। गांव में आने जाने सभी लोगों से पूछताछ की गई। संदिग्धों की पुलिस ने तलाशी भी ली।
जल्द ध्वस्त हो सकता है मकान
पुलिस के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने किलेनुमा सुरक्षित मकान बनवाया था। वह लगातार मकान में नहीं रुकता था। यहां उसकी पत्नी श्यामा देवी, छोटा बेटा टिंकू यादव व बेटी रहती थी। अक्सर देर रात को वो मकान में आता था, तब घर एक सदस्य इसी वाच टॉवर से निगरानी करता था। एक अधिकारी ने बताया है कि आज या कल शाम तक हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।
Dec 29 2023, 18:04