पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर निःशुल्क चिकित्सा व विधिक परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
रोहतास : सासाराम व्यवहार न्यायालय में आज सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क विधिक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
जिला संयोजक अधिवक्ता कमलेश सिन्हा की अध्यक्षता में निःशुल्क विधिक परामर्श शिविर का जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, विधान पार्षद निवेदिता सिंह एवं पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
जिसके बाद शिविर में आगत अतिथियों का फूल माला व बुके देकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा आम नागरिकों को निःशुल्क विधिक परामर्श दिए गए तथा अधिकार व उनके कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया गया।
इसके अलावा भाजपा ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान एवं पायलट बाबा धाम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया। जहां भाजपा प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बता दें कि पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है।
इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर, विधिक परामर्श शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
मौके पर जिला महामंत्री विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह, अरुण पांडे, विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, सत्यनारायण पासवान, सुधीर सिंह, सुनील सिंह, रोहित सिंह, मनोज कुमार, भानु प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार, अश्वनी कुमार सिन्हा, अरुण कुमार अधिवक्ता, मिथिलेश सिंहा, विद्या सागर राय, संतोष कुमार, श्यामजी ओझा, रमेश प्रसाद सिन्हा, शशि भूषण सिंह, मनोज कुमार तिवारी, सुबोध मिश्रा, अमरजीत श्रीवास्तव, ऋतुराज, श्रीकांत पांडे, जनक राज किशोरी, बलदेव कुमार, अनिल कुमार, विनोद कुमार सिंह, शिव शंकर साह, सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 29 2023, 17:46