आज का रशिफल,29 दिसम्बर 2023: जानिए राशि के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन..?
![]()
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूसरों से अपेक्षा न करें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. थकान रहेगी. जोखिम न लें. विवाद से बचें. राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे. सुबह की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन बाद में कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं. काम में सहकर्मियों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन आप संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे.
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी. योजनाएं फलीभूत होंगी.परिवार में किसी सदस्य को लेकर खुशखबरी मिल सकती हैं जैसे कि उसकी नौकरी लगना. रिश्ता पक्का होना या कुछ और. घर में खुशी का माहौल रहेगा.
मिथुन 
का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे.परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी.धनार्जन होगा. समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी.किसी के साथ अनबन चल रही हैं या बात बंद हैं तो आज उनके साथ बातचीत करें. रिश्ते मजबूत बनेंगे और कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनेगा.
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय काम बनेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा.चिंता रहेगी.जोखिम न उठाएं. संतान से मदद मिलेगी.आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है.आज के दिन भाग्य आपके साथ है और आप जो भी करने का सोचेंगे उसमें सफलता पाएंगे.किसी अनजान व्यक्ति के साथ अच्छे संबंध बनेंगे.
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
समय ठीक नहीं है.वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. लेन-देन में सावधानी रखें. विवाद न करें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे. सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आपको आकर्षण आ सकता हैं और आपकी उनके साथ बातचीत भी शुरू हो सकती है.
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. राजकीय बाधा दूर होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है.परिवार में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता हैं और आपसी मतभेद ना हो इसका ध्यान रखे.घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है.
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नए अनुबंध होंगे. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. झंझटों में न पड़ें. शत्रु सक्रिय रहेंगे. कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है.व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे.किसी से प्रेम करते हैं लेकिन उससे कह नहीं पा रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए उत्तम हैं.आज आप अपने मन की बात उनसे कह दे तो परिणाम बेहतर होंगे.
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आय बढ़ेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए. घर में कोई छोटा भाई या बहन है तो उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखे क्योंकि उसके बीमार पड़ने की आशंका है. घर के सदस्यों के प्रति सहानुभूति का भाव मन में आएगा.
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य पर व्यय होगा. विवाद न करें. यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें. कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें.नए शत्रु बन सकते हैं जो आपका अहित करने का सोचेंगे. ऐसे में आप अपने काम से काम रखे और किसी के साथ बेवजह में उलझने से बचे.
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे.भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. जोखिम न लें. व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी.किसी के द्वारा आपको उकसाने का प्रयास किया जा सकता है लेकिन यदि आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति विपरीत हो जाएगी और आप लाभ में रहेंगे.
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी.उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. मान बढ़ेगा.व्यवसाय ठीक चलेगा. अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे.नौकरी में उन्नति होगी और सभी आपके काम से संतुष्ट दिखाई देंगे. बॉस के साथ तालमेल बनाकर रखेंगे तो जल्द ही आपका प्रमोशन होने की भी प्रबल संभावना है.
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहनत का फल मिलेगा.घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. थकान रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता रहेगी. भूमि, आवास की समस्या रह सकती है.आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा.निराशा को स्वयं पर हावी ना होने दे अन्यथा परिणाम बुरे होंगे.मित्रों के साथ किसी बात को लेकर चर्चा संभव हैं लेकिन आपका ध्यान कहीं और रहेगा.






Dec 29 2023, 09:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.2k