Kannuaj

Dec 28 2023, 20:27

7 थानों की पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचे सीओ‚ जल्द चल सकता है बुलडोजर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में सिपाही सचिन राठी की गोली मारकर हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार ऊर्फ मुन्ना यादव के घर आज फिर से राजस्व विभाग की टीम नाप–जोख करने पहुंची। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओंमकार नाथ शर्मा के नेतृत्व में 7 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा।

इस दौरान नायब तहसीलदार और लेखपाल ने हिस्ट्रीशीटर की आराजी की पैमाइश करने के साथ – साथ उसके घर की भी नाप–जोख की। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाने पहुंची, जिसने घर के अंदर के साक्ष्यों को इकट्ठा किया।

राजस्व टीम की बार–बार पैमाइश करने से यह माना जा रहा है कि जल्द ही अशोक उर्फ मुन्ना यादव के घर पर बुलडोजर की तैयारी की जा रही है‚ कभी भी उसके मकान पर बुलडोजर चल सकता है।

आपको बाते चलें कि बिशुनगढ़ थाना के धरनी धीरपुर नगरिया गांव ख्अइउ एदमें के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उसे पकड़ने के लिए सोमवार को पुलिस टीम मुन्ना के उसके घर पहुंची थी।

यहां मुन्ना और उसके बेटे टिंकू ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में सिपाही सचिन राठी की जांघ में गोली लग गई। अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन राठी की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मुन्ना पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

हिस्ट्रीशीटर का किला ध्वस्त होने की तैयारी

आज घटना के तीसरे दिन सात थानों की पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम, राजस्व विभाग की टीम ने मकान के अंदर और बाहर पैमाइश की। हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना ने गांव के बाहर खेतों में किलानुमा मकान बनवाया था। अफसरों का कहना है कि गृह विभाग से अनुमति मिलने के बाद मकान को ढहाया जा सकता है।

घर में कोई खिड़की नहीं, छत पर बना वॉच टावर

फोरेंसिक टीम के प्रभारी धीरज कुमार व दुष्यंत थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के साथ हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचे। टीम ने मकान के अंदर जांच पड़ताल की। मकान के अंदर सभी दरवाजे लोहे के हैं और हवा के लिए खिड़कियां भी नहीं हैं। छत पर एक वॉच टॉवर बना है, जिसमें चारों तरफ रोशनदान, कैमरे व हाईमास्ट लाइटें लगीं हैं। इससे हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था।

हिस्ट्रीशीटर के घर की ली गई तलाशी

पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो अलमारियों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं जो कब्जे में लिए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने पूरे मकान की वीडियोग्राफी की रिपोर्ट तैयार की है। इसके अलावा पुलिस फोर्स ने गांव में पहुंचकर पैदल गश्त की। गांव में आने जाने सभी लोगों से पूछताछ की गई। संदिग्धों की पुलिस ने तलाशी भी ली।

जल्द ध्वस्त हो सकता है मकान

पुलिस के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने किलेनुमा सुरक्षित मकान बनवाया था। वह लगातार मकान में नहीं रुकता था। यहां उसकी पत्नी श्यामा देवी, छोटा बेटा टिंकू यादव व बेटी रहती थी। अक्सर देर रात को वो मकान में आता था, तब घर एक सदस्य इसी वाच टॉवर से निगरानी करता था। एक अधिकारी ने बताया है कि आज या कल शाम तक हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।

Kannuaj

Dec 28 2023, 15:05

*कन्नौज में दिन-दहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाखों की चोरी की जांच में जुटी पुलिस*

पंकज श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में दिन-दहाड़े चोरों ने एक घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की वारदात को अंजाम उस समय दिया गया, जब महिला मजदूरी के काम से घर से बाहर गई हुई थी।

तभी अज्ञात चोरों ने घर में धुसकर महिला के रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित हजारों रूपये की नकदी पार कर दी। पीड़ित महिला जब अपने काम करके अपने घर पहुंची तो घर का दरबाजा खुला हुआ पाया, अंदर देखा तो माल-जेबर सब पार था। रोती-बिलखती महिला ने इस बात की लिखित शिकायत पुलिस से की है। महिला का कहना है कि लाखों रूपये के जेबरात थे जो चोर चुरा ले गये।

सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पुरानी पुलिस लाइन स्थित कांशीराम कालोनी की रहने वाली सुनीता कश्यप मजदूरी का काम करती है। बुधवार जब वह काम करने के लिए घर से बाहर दोपहर 12 बजे को घर से काम करने निकली तो अपना घर बंद करके गई, लेकिन जब वह शाम को वापस लौटी तो गेट खुला हुआ पाया। जिससे पीडि.ता भौचक्की रह गयी।

अंदर जाकर देखा तो उसके बक्से का ताला भी टूटा पड़ा हुआ मिला। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बक्से से चोरों ने एक सोने का हार, 4 जोड़ी पायल, तोड़िया दो नग, एक अंगूठी सोने की, 35 हजार रूपये नकदी सहित करीब ढाई लाख के जेबर चोर चुरा ले गये।

पीड़िता सुनीता ने पुलिस को लिखित सूचना देते हुए बताया कि हम काम पर चले गये थे, 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक काम पर रहे। जिसके बाद जब काम से घर पर आये तो हमने थोड़ा से अपना गेट खुला देखा। जब हमने आगे बढ़कर देखा तो ताले सब टूटे पड़े थे, सब माल जेबर पैसा सब झार ले गये। घर पर उस समय कोई नही था, मेरी बिटिया भी काम करने गयी थी, तभी सब कुछ चोर चुरा ले गये।

पूरा हार का सेट है, लर है अंगूठी है, पायल और बिछुआ है। चार जोड़ी तोड़िया है। बिटिया के हैं कान की बाली और कान के नग है। सब कुछ ले गये।

पुलिस से शुरू की मामले की जांच

पीडिता सुनीता की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी। जिसको लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

Kannuaj

Dec 27 2023, 18:13

सरकारी विभागों में भृष्टाचारों को लेकर व्यापार मंडल ने खोला मोर्चा

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।सरकारी विभागों के भृष्टाचारों को लेकर व्यापार मंडल ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर कार्यालय से यह ऐलान किया गया है।

जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुये आरोप लगाया कि जीएसटी विभाग, बांट माप विभाग और बिजली विभाग अनैतिक रूप से व्यापारियों का आर्थिक शोषण कर रहा है।

नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ ललय्यां के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बात करते हुये अनिल गुप्ता ने कहा कि जीएसटी विभाग बिना कारण व्यापारियों से 7 साल पुराने अभिलेख मांग रहा है। जो पूरी तरह गलत और व्यापारियों के आर्थिक शोषण करने वाला कदम है।

उनका कहना है कि अभी जीएसटी लागू हुये भी इतना वक्त नही हुआ है और लगातार टैक्स स्लैब में बदलाव किये जा रहे है। ऐसे में ये लूट बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होने बिजली विभाग पर भी व्यापारियों को ज्यादा बिल भेजने का आरोप लगाया। बांट माप विभाग पर भी ठेलियों खोमचे वालों से मुहर के नाम पर उगाही का आरोप लगाया गया है।

जिलाध्यक्ष का कहना है कि आज हम लोग इसे लेकर सीएम को ज्ञापन भेज रहे हैं। अगर उत्पीड़न और शोषण बन्द नही हुआ तो सभी विभागों के खिलाफ मोर्चा खोल आरपार की लड़ाई की जायेगी।

Kannuaj

Dec 27 2023, 16:42

*ओमिनी कार में गैस भरते समय लगी आग से मचा हड़कंप*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में ओमिनी कार में एलपीजी गैस भरवाने के लिए चालक दुकान पर पहुंचा और गैस भरवाते समय ओमिनी कार में आग लग गई और वह धूधू कर जलने लगी सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड गाड़ी ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

नगर के तिर्वा रोड स्थित गैस रिफलिंग की दुकान पर ग्राम राजापुर निवासी युवक ओमिनी कार में गैस भरवाने के लिए आया दुकानदार गैस भरने लगा तभी अचानक ओमिनी कार में आग लग गई देखते ही देखते वह आग का गोला बन गयी वही मौजूद लोगों ने पुलिस वफायरब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकान छोड़कर भागा दुकान मालिक

सौरिख नगर के तिर्वा रोड स्थित गैस रीफीलिंग की दुकान है।जहाँ ओमिनी कार को जलते देख आसपास हड़कम्प मच गया वही दुकान मालिक भीड़ होने का फायदा उठाकर दुकान छोड़कर भाग गया वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।

नगर में अवैध रूप से चल रहा गैस रिफलिंग का धंधा

नगर में स्थित तिर्वा रोड बिधूना रोड ,सकरावा रोड पर अवैध रूप से वाहनों में एलपीजी गैस रिफलिंग का धंधा जोरो पर चल रहा है।वही प्रशासन इस सबसे अंजान बना हुआ है।वही कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Kannuaj

Dec 27 2023, 16:41

*ओमिनी कार में गैस भरते समय लगी आग से मचा हड़कंप*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में ओमिनी कार में एलपीजी गैस भरवाने के लिए चालक दुकान पर पहुंचा और गैस भरवाते समय ओमिनी कार में आग लग गई और वह धूधू कर जलने लगी सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड गाड़ी ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

नगर के तिर्वा रोड स्थित गैस रिफलिंग की दुकान पर ग्राम राजापुर निवासी युवक ओमिनी कार में गैस भरवाने के लिए आया दुकानदार गैस भरने लगा तभी अचानक ओमिनी कार में आग लग गई देखते ही देखते वह आग का गोला बन गयी वही मौजूद लोगों ने पुलिस वफायरब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकान छोड़कर भागा दुकान मालिक

सौरिख नगर के तिर्वा रोड स्थित गैस रीफीलिंग की दुकान है।जहाँ ओमिनी कार को जलते देख आसपास हड़कम्प मच गया वही दुकान मालिक भीड़ होने का फायदा उठाकर दुकान छोड़कर भाग गया वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।

नगर में अवैध रूप से चल रहा गैस रिफलिंग का धंधा

नगर में स्थित तिर्वा रोड बिधूना रोड ,सकरावा रोड पर अवैध रूप से वाहनों में एलपीजी गैस रिफलिंग का धंधा जोरो पर चल रहा है।वही प्रशासन इस सबसे अंजान बना हुआ है।वही कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Kannuaj

Dec 26 2023, 19:05

भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सांसद सुब्रत पाठक ने दी जानकारी

आनंद चतुर्वेदी

सौरिख कन्नौज भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रमो में सासद के सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।विकासखंड सौरिख की ग्राम सभाओ मलिकपुर एवम बझेडी में आयोजित भारत विकास संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अथित के रूप में पहुंचे।

कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने बताया केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। चाहे वह आयुष्मान कार्ड, सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना, फ्री बिजली कनेक्शन, आवास योजना एवं शौचालय जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि इन्हीं योजनाओं को धरातल पर लागू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना है। वही मलिकपुर ग्राम सभा में पहुंचे तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने सरकार की उपलब्धियां बनाते हुए वहां लगाए गए अनेकों विभाग के काउंटर पर जाकर लोग अपनी समस्याओं को दर्ज करा दें जिनका निराकरण शीघ्र कर दिया जाएगा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, वीडीओ निरजन त्रिवेदी,अंशू तोमर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध कमलेश बाथम, राघव दुबे, मुकेश पाठक, बबिता सिंह, आदेश दुवे,मंजेश पाल, प्रधान प्रतिनिध ब्रजेश कुमार,बालमुकंद सहित प्रधान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kannuaj

Dec 26 2023, 10:49

*मुठभेड़ में पिता–पुत्र गिरफ्तार,घायल सिपाही की हुई मौत*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर के घर गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है। सिपाही को लगी गोली के बाद उसको 100 सैया ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। देर शाम तक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके पुत्र सहित पूरे परिवार को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने में जुट गई है। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व उसका पुत्र घायल है। जिसको पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

पूरा मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धरनी धीरपुर नगरिया का है जहां सोमवार की शाम पांच बजे के करीब विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं के घर पर गिरफ्तारी करने गई थी। मुनुआं हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है और कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। गांव के बाहर उसका खेतों में मकान बना हुआ है और उसमें चारों तरफ कैमरे लगे हैं, जैसे ही उसने अंदर से पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी, सिपाही सचिन राठी के दाहिनी जांघ में गोली लगी और वह वहीं गिर गया, घायल सिपाही को लेकर छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरो ने रीजेंसी अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। तो वहीं सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेयी, छिबरामऊ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, गुरसहायगंज कोतवाल जयप्रकाश शर्मा, सौरिख थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया, इंदरगढ़ थानाध्यक्ष किशनपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मकान की घेराबंदी कर ली। जिसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर साहित उसके पुत्र व पूर्व प्रधान श्यामा देवी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं घायल सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी

पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक अपराधी जो अशोक थाना विशुनगढ़ धरनी धीरपुर नगरिया का रहने वाला है इसके विरूद्ध न्यायालय द्वारा नॉन बेरिवल वारंट जारी है। जो हत्या‚ लूट डकैती‚ गैंगस्टर एक्ट के 20 से अधिक मुकदमें पंजीकृत थे यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। आज थाना छिबरामऊ और विशुनगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम इसकी गिरफ्तारी हेतु सूचना पर इसके घर पर गई थी। जब पुलिस इसके घर पहुंची तो इसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें थाना बिशुनगढ़ के आरक्षी सचिन राठी के पैर में गोली लगी‚ सचिन राठी को तुरंत उपचार हेतु हायर सेंटर कानपुर के लिए भेज दिया गया।

जहां पर उनकी स्थित स्टेबल है और यह लोग पुलिस पर फायर करके घर के अंदर चले गये और पुलिस पर लगातार फायरिंग इनके द्वारा की गयी‚ अन्य थानों को भी सूचित कर पुलिस बल को इनके घर की घेराबंदी के लिए बुलाया गया। इनके घर को लगभग ढाई–तीन घंटे तक घेरकर लगातार निगरानी की जा रही थी और इनके द्वारा जो फायर किया जा रहा था उसका जवाब भी रियेक्शनरी पुलिस द्वारा की जा रही थी। जब जैसे अंधेरा हुआ तो इन्होंने अंधेरे का फायदा उठाने की कोशिश किया। जैसे ही अंधेरे में यह लोग भागने लगें और यह लोग पुलिस पर भी फायर कर रहे थे।

पुलिस ने जवाबी फायर किया तो इनके पैर में गोली लगी। घर में अशोक उर्फ मुन्ना था और साथ ही इसका बेटा टिंकू यह लोग इस पर फायर कर रहे थे‚ इसकी पत्नी भी घर में थी‚ इनके द्वारा भी पुलिस के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही थी‚ इन सभी को पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इनके पास से दो तमंचे बरामद किये गये है जिनके फायर किया जा रहा था‚ साथ ही घर की तलाशी में एक डबल बैरल रायफल भीबरामद की गयी है। अभी इनके घर के अंदर का सर्च आपरेशन चल रहा है। इसमें जो भी अग्रिम विधि कार्यवाही है वह की जा रही है।

Kannuaj

Dec 25 2023, 19:44

*पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान*

मोबीन मंसूरी

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात ओमकारनाथ शर्मा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बनाए गए, नए पुलिस चेक पोस्टों पर वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। आज सुबह से ही मंडी समिति ओवर ब्रिज के पास चेक पोस्ट में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ प्रियंका बाजपेई के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की गई, जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और दो पहिया पर तीन सवारी पाए गए, वाहन चालकों के चालान किए गए।

प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई और वाहन चालकों से अपील भी की गई कि, दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट प्रयोग किए वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन पर तीन लोग सवार न हो। चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य प्रयोग करें। बताया कि जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले अधिकतर दो पहिया वाहन चालक ही हैं। और उनकी मौत का मुख्य कारण हेलमेट न प्रयोग करना है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस चेक पोस्टों पर बिना हेलमेट प्रयोग किए दो पहिया वाहन चालकों की शत प्रतिशत चेकिंग की जाएगी।

प्रभारी द्वारा बताया गया कि चेक पोस्ट बनाने के पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट वितरण भी किए गए हैं। और हेलमेट लगाने के लिए आम जनमानस को व्यापक रूप से जागरूक भी कराया गया है। इसलिए अब दो पहिया वाहन चालकों को हर हाल में हेलमेट प्रयोग करके ही वाहन चलाना होगा। प्रभारी द्वारा बताया गया कि चेक पोस्टों पर लगातार चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं।

Kannuaj

Dec 25 2023, 18:12

*भाजपा नेताओं ने वृद्धाश्रम में मनाया अटल जयंती कार्यक्रम, गरीब वृद्धजनों को कराया भोजन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में भाजपाइयों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी की जयंती अवसर पर बृद्धा आश्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, इस दौरान आश्रम में मौजूद गरीब वृद्धजनों को भोजन करवाकर उन्होंने उनका आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम में कई दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि सोमवार को पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्धाश्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया दीक्षित के नेतृत्व में अटल बिहारी की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धाश्रम में मौजूद सभी लोगों को भोजन कराया गया। भोजन पाकर सभी लोग संतुष्ट हुए और भाजपाइयों को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया दीक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम अटल जी की जयंती पर आयोजित किया गया।

जो सबके सहयोग से वृद्धावस्था आश्रम में मौजूद बृद्ध लोगों को भोजन करवा रहे है।

भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संगठन के ही नही बल्कि इस देश के प्रखर राष्ट्रवादी और हिन्दुत्ववादी नेता स्वर्गीय परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की आज पावन जयंती है। इसके पावन अवसर पर हम सब लोग कन्हैया दीक्षित के नेतृत्व में आज हम लोगों ने बृद्धाआश्रम में सैकड़ों बृद्धजन और माताएं यहां पर आश्रित है उनको श्रद्धा से हम लोगों ने भोजन करवाकर उनका आर्शीवाद लिया है। इस अवसर पर परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई को हम सबकी ओर से संगठन की ओर से कोटि-कोटि नमन।

Kannuaj

Dec 25 2023, 12:47

*बंदरों के आतंक से बचाएगा का जिला प्रशासन‚ कन्नौज में बनेगी मंकी सफारी*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज। अभी तक आपने कानपुर में सफारी और इटावा में लायन सफारी ही देखी और सुनी थी लेकिन अब जल्द कन्नौज में मंकी सफारी आप लोगों को देखने को मिलेगी यह निर्णय जिला प्रशासन का है। क्योंकि बढ़ती बंदरो की संख्या और आमजन को इनसे राहत दिलाने के लिये मंकी सफारी बनाने की तैयारी है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मंकी सफारी को लेकर अफसरों के साथ मिलकर रणनीति भी बना ली है। डीएम का कहना है कि जल्द ही शहर के बाहर पड़ी जमीन पर मंकी सफारी का निर्माण शुरू करवा दिया जायेगा।

आपको बतातें चलें कि कन्नौज में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है‚ खासकर शहरी क्षेत्रों में इनके आतंक से आमजन भयभीत है। यह बंदर इतने घातक हो जाते हैं कि भूखें होने पर यह हिंसक भी हो जाते हैं और लोगों पर हमला बोल देते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर मौजूद बंदरों के झुंड यात्रियों पर हमला करके खाने की चीजें छीन भी लेते है। शहर के ज्यादातर घरों की खिड़कियां बंदरों की दहशत के चलते बन्द रहती हैं। हाल यह है कि बंदरों से बचने के लिये कई लोगों ने अपने घरों को लोहे के जाल से कवर करवा लिया है।

बंदरों के बढ़ते आतंक की लगातार मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये डीएम ने वन विभाग के अफसरों के साथ मिलकर मंकी सफारी बनाने की योजना बना ली है। डीएम का कहना है कि शहर के बाहर एक बड़े क्षेत्र का चयन कर वन विभाग के जरिये वहां फलदार पेड़ लगवाये जाएंगे और शहर के सारे बंदर पकड़वाकर वहीं छोड़े दिये जाएंगे। जिससे लोगों को बंदरो के आतंक से राहत मिलेगी और बंदरो के लिए जिले में मंकी सफारी होगी जाे लोगों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र भी होगा।