अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन की मीडिया को दी जानकारी
![]()
अयोध्या।अयोध्या में प्रधानमंत्री का आगमन 30 दिसम्बर को प्रस्तावित है इसका मुख्य कार्यक्रम जनसभा के सम्बोधन के साथ साथ अतर्राष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट एवं अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण के साथ धर्म पथ एवं राम पथ के टेढ़ीबाजार चैराहे तक रोड शो कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम को देखते हुये पूरे जनपद में टैªफिक प्लान लागू किया जायेगा, जो दिनांक 29 दिसम्बर मध्य रात्रि 1 बजे से 30 दिसम्बर 2023 को सायं 4 बजे तक लागू रहेगा तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को आम जनमानस तक पहुंचाने तथा मीडिया कवरेज करने के लिए केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री जी के साथ दूरदर्शन और ए0एन0आई0 की टीम रहेगी जो सभी कार्यक्रमों का कवरेज करेगी, जिसमें मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, रोड शो एवं रैली है। रैली स्थल पर मीडिया को कवरेज करने के लिए मंच के सामने सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुये मीडिया गैलरी बनायी गयी है वहां से मीडिया कवरेज करेगी तथा रोड शो कार्यक्रम के लिए साकेत पेट्रोल पम्प के पास एवं तुलसी उद्यान में मीडिया को गैलरी बनाते हुए स्थान दिया गया है।
इस रोड शो के स्थान में भी आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उप सूचना निदेशक अयोध्या/मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सक्रिय मीडिया को कार्यक्रमों के लिए पास जारी किया गया है इसमें मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त दोनों श्रेणी के पत्रकार होंगे पर सक्रियता आवश्यक है, इसमें साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों के पास जारी नहीं किये जायंेगे। स्थानीय स्तर अयोध्या के पत्रकारों को ही स्थानीय स्तर पर पास जारी किये जायेंगे। लखनऊ या बाहर के पत्रकारों को सूचना निदेशक/अपर सूचना निदेशक द्वारा प्रेषित सूची के आधार पर पास जारी किया जायेगा।
स्थानीय स्तर पर बाहर के किसी मीडिया का पास जारी नही किया जायेगा। क्योंकि हमारे पास प्रेस दीर्घा आदि में सीमित स्थान है तथा प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी आदि के सुरक्षा मानकों एवं एस0पी0जी0 के निर्देशों का अनुपालन करते हुए पास जारी किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी के सभी कार्यक्रमों का दूरदर्शन, ए0एन0आई0 ही कवरेज करता है तथा पत्रकारों के पास मण्डलीय सूचना कार्यालय लालबाग फतेहगंज में 29 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे से बनना शुरू हो जायेगा तथा यह कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगा। पत्रकारों को पास लेने के लिए अपने मान्यता कार्ड, अपने संस्थान का परिचय पत्र एवं आधार कार्ड, फोटो भी लाना होगा तथा जहां-जहां उनका पास जारी होगा वहां अपने पास परिचय पत्र एवं आधार कार्ड भी रखना होगा। हमारे अयोध्या के पत्रकार सभी कार्यक्रमों में सहयोग करते है इसमें भी सहयोग करेंगे तथा मण्डल एवं जिला प्रशासन पत्रकारों के सम्मान के लिए तत्पर है तथा उनके सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी पर प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम के लिए सीमित मात्रा में ही पास जारी किये जायेंगे।
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डा के अन्दर बाहरी कोई मीडिया नही रहेगी, केवल दूरदर्शन, एएनआई जो भारत सरकार से आयी है वही कवरेज करेगी क्योंकि प्रधानमंत्री जी के साथ केन्द्रीय मंत्रिगण एवं मुख्यमंत्री जी के अलावा मंत्री गण, सांसद स्थानीय प्रतिनिधि आदि रहेंगे।
Dec 28 2023, 20:08