*अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को आगमन के मद्देनजर उच्चाधिकारियों ने लिया जायजा*
![]()
अयोध्या।प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अयोध्या आगमन के दृष्टिगत एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों व उनसे सम्बंधित मार्गो पर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया।
इस क्रम में अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के सम्बंध में ए डी आर एम से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अगले चरण में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न योजनाओं की लगायी जा रही होर्डिंग्स, स्टैण्डी आदि को व्यवस्थित रूप से लगवाने तथा सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत की जा रही बेरीकेटिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अन्त में अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट के समीप प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने जनसभा में शामिल होने वाले लोगों के सुगमता से सभा स्थल तक पहुंचने, पीने के पानी, टायलेट, बेरीकेटिंग, वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल आदि व्यवस्थाओं/तैयारियों का जायजा लिया तथा समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Dec 28 2023, 18:24