Sitapur

Dec 28 2023, 18:15

डिजिटल साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक सीतापुर के द्वारा प्रायोजित साधन सहकारी समिति लिमिटेड शाहपुर पर वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें जादूगर द्वारा जादू के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के लिए लोगों को जागरूक किया गया और वित्तीय साक्षरता पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शाखा प्रबंधक अंकुर खरे ने अटल पेंशन योजना, हर घर केसीसी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी नारायण मिश्रा, शिवकुमार, अंकिक, वरुण कुमार, बृजेश कुमार, रामकुमार, जहूर अली, शिवम, रोचक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 28 2023, 17:35

कूड़ा उठान की वसूली पर रोक लगाने को सभासदों की मांग

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की नि:शुल्क सुविधा को बंद कर अब गृह स्वामी व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को आगामी एक जनवरी से मोटी रकम खर्च करनी होगी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी की इस कारगुजारी को लेकर पहले शहर के बाशिंदों में विरोध के स्वर मुखर हुए और बाद में शहर के सभासद भी लामबंद हो गए हैं।

शहर के सभासदों ने पहले नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू को और फिर जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंप कर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग करते हुए कूड़ा उठान के नाम पर आागमी एक जनवरी से होने वाली अवैध वसूली को तत्काल रोकने की मांग की है।

अपने ज्ञापन में सभासदों ने कहा है कि अधिशासी अधिकारी द्वारा शासन से कोई अनुमति लिए बिना अथवा नगर पालिका के बोर्ड में इस प्रस्ताव को पारित किए बिना ही कूड़ा उठान के नाम पर अवैधी वसूली का फरमान जारी कर दिया है।

सभासदों का यह भी कहना है कि नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी अपनी हठधर्मिता के चलते बिना बोर्ड में कोई प्रस्ताव के ही लगातार शहर के लोगों पर टैक्स का बोझ डाल रहे हैं। उनकी इस मनमानी से शहर के लोगों में जबरदस्त असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है।

अपने ज्ञापन के माध्यम से सभासदों ने मांग की है कि अधिशासी अधिकारी के अनाप-शनाप निर्णयों को रोकर बोर्ड के अधिकारों को सुरक्षित किया जाए एवं जनता को न्याय दिलाया जाए।

इस मौके पर सभासद राकेश गुप्ता पिंकू, केके रस्तोगी, धीरज पाण्डेय, नितिन सिंह, कंचन मेहरोत्रा, रिजवान खान, लज्जावती, सुरेश चंद्र, विष्णुजी वर्मा, विनोद गिहार, कुसुम लता, किशोरी लाल, सायरा बानो, फूलजहां, रफिया खातून, रामेश्वरी, रामनाथ, संजय राठौर, आकाश वर्मा, सर्वेश विश्वकर्मा, सुनीता यादव, प्रशांत श्रीवास्तव, संजीव प्रताप सिंह, मो. सलीम, राम सरन और रामेश्वरी यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Sitapur

Dec 28 2023, 16:42

*पांच दिवसीय समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे पांच दिवसीय समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक संपन्न।

प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि, समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा का यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में सामान्य बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में समाहित करते हुए उनमें भी दक्षताएं विकसित करना है इस लिए कक्षा शिक्षण करते समय विशेष शिक्षण अधिगम सामग्री, सहायक उपकरणों और प्रशिक्षण में बताई गई शैक्षिक तकनीक के माध्यम से नोडल शिक्षकों के लिए यह कार्य और भी आसान हो जाएगा।

सभी शिक्षक दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए उनकी शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहें। शिक्षक अनवर अली ने विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों से सम्बन्धित शिक्षण अधिगम सामग्री तथा सहायक उपकरण के प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी।विशेष शिक्षक राजीव कुमार, इन्दु देवी तथा दुर्गेश कुमार ने मूक-बधिर बच्चों के लिए सांकेतिक भाषा, दृष्टि बाधित बच्चों हेतु ब्रेल लिपि की जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को अभ्यास भी कराया।

इस मौके पर शिक्षक विशुन कुमार वर्मा, संजय कुमार, फखरूल हसन, रामचन्द्र वर्मा अमिता वर्मा, अल्पना वर्मा इसरारूल हक आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

Sitapur

Dec 28 2023, 16:42

*तीन दिवसीय कार्यशाला का बृहस्पतिवार को समापन हो गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय कार्यशाला का बृहस्पतिवार को समापन हो गया।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने मौजूद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि, तीन दिवसीय कार्यशाला में जो भी जानकारियां आपको दी गई है उनको अपने केंद्र पर बच्चों के साथ साझा करके आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली सभी गतिविधियों को रोचक,सरल और आकर्षक बनाने का प्रयास करें।

कार्यशाला में शिक्षक आदित्य कुमार राठौर, संदीप कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, संगीता देवी, लज्जा देवी, मोहिनी देवी, कल्पना तक सुमन लता आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। समापन अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु स्कूल रेडीनेस एवं चहक किट आदि सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

Sitapur

Dec 28 2023, 14:56

*आगामी 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाकर सपनों को साकार करना है: राज्य मंत्री*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत अमोरा बेनी रामा के ग्राम मेहंदीपुरवा बाजार में बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाकर सपनों को साकार करना है व भारत की एकता को सुदृढ़ बनाते हुए गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखड़ फेंकना है, इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है वह अपने खाता आधार से लिंक करा ले, इस संबंध में शीघ्र ही अभियान चला कर खातों को आधार से जोड़ने का काम किया जाएगा।

उन्होंने इस मौके पर कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और उन्होंने आयुष्मान कार्ड के फखर अली, लतीफ खान, सुषमा, सुमन देवी, नंदलाल आदि लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने विकसित भारत के लिए लोगों को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद राजेश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र राजवंशी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी लहरपुर, खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश्वर रस्तोगी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थी।

Sitapur

Dec 28 2023, 14:54

*दबंगों ने एक ब्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा,केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पुलिस को दी गयी तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज ।सकरन थाना क्षेत्र के ईरापुर पश्चिम मजरा गडौसा गांव निवासी रामसनेही व इसी गांव निवासी छोटेलाल के बीच भूमि विवाद चल रहा था ।

जिसको लेकर दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढने पर छोटेलाल,जमुना,रामदेव,राजेश आदि लाठी डंडा लेकर आ गये और रामसनेही को मारने लगे उसके बाद दबंगों ने रामसनेही को कमरे में बंद कर दिया चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कमरा खोल कर उसे बाहर निकाला रामसनेही ने चारों लोगों के बिरूद्ध थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के सीएचसी भेज दिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि पीडित की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Dec 28 2023, 13:54

*शहरी बाशिंदों के आयुष्मान कार्ड बनाने को शुरू हुआ अभियान, 11 निकायों में 65 स्थानों पर कैंप लगाकर बनाए जा रहे कार्ड*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू किया गया है। दस जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पात्रता सूची में पांच से अधिक सदस्यों वाले लाभार्थी परिवारों के कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सूबे के सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र जारी कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत यह आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश भर में पंजीकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख रुपए तक का अपना उपचार करा सकता है। उन्होंने योजना के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें और शहर से बाहर जाने पर उसे सदैव अपने पास ही रखें, जिससे किसी भी विशेष परिस्थिति में उसका उपयोग किया जा सके। इस योजना से हाल ही में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पात्रता सूची में छह या छह से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को भी जोड़ा गया है। ऐसे परिवारों को भी योजना में शामिल किया गया है जिनमें केवल वरिष्ठ नागरिक ही सदस्य हैं। ऐसे नये सदस्यों का कार्ड बनाने पर अधिक जोर है।

41,930 लोगों ने लिया लाभ

कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि जिले में कुल 11 निकाय हैं और इनमें पांच से अधिक यूनिट वाले पात्र गृहस्थी वाले और वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 99,704 लाभार्थी हैं। जिनमें से करीब 25 हजार लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। जिले के सभी 11 निकायों में वर्तमान समय में 65 स्थानों पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यह कैंप जिला चिकित्सालय सहित सभी शहरी पीएचसी पर, कोटे की दुकान पर, सीएचसी और नगर के सार्वजनिक स्थलों पर संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के 41,930 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से विभिन्न सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपचार का लाभ लिया है।

इन बीमारियों में मिलता लाभ

जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 2,250 बीमारियां शामिल हैं। इसमें मातृ स्वास्थ्य और प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बाईपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियां, डायरिया, मलेरिया आदि शामिल है। इन समस्याओं के हल के लिए मरीज के भर्ती होने पर विभिन्न आयुष्मान सूचीबद्ध चिकित्सालयों में उपचार उपलब्ध है।

क्या कहते हैं नोडल अफसर

प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के जिन पात्र लाभार्थियों ने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वह शीघ्र ही अपना कार्ड बनवा लें और बाहर जाने पर इसे सदैव अपने पास रखें, जिससे किसी विशेष परिस्थिति में इसका उपयोग किया जा सके।

- डॉ. राजशेखर, डिप्टी सीएमओ/नोडल अफसर आयुष्मान भारत

Sitapur

Dec 27 2023, 19:24

*कोतवाली पुलिस ने पैदल गश्त कर व्यापारियों और आमजन से संपर्क कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने पैदल गश्त कर व्यापारियों और आमजन से संपर्क कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने देर शाम नगर के लहरपुर गेट, खतराना चौराहा, सरार्फा बाजार बेहटी, शहर बाजार, गुर खेत बाजार, पराग शाह चौराहा, मजासाह चौराहा आदि जगहों पर गस्त कर लोगों से शांत एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने सरार्फा बाजार में व्यापारियों से भेंट कर पुलिस बल की उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे आदि के बारे में जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने व्यापारियों से सजग रहने की अपील की और कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।

Sitapur

Dec 27 2023, 17:51

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से जनता को दिखाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम क्षेत्र के ग्राम सरैय्या ऊंचाखेर, ग्राम कंधेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से जनता को दिखाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान भाजपा विधायक लहरपुर सुनील वर्मा थे। मुख्य अतिथि का स्वागत ग्राम प्रधान चंदा अली के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील वर्मा ने कहा कि योगी और मोदी की डबल इंजन सरकार संचालित सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है तथा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है। इस मौके पर ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा योजना, कृषि विभाग सहित अन्य सभी विभाग, कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार त्रिवेदी ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख, राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, संयोजक सुरेश गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, नीरज कुमार जायसवाल, पंचायत सचिव अनिलेश यादव, प्रदीप चौधरी, राजेश गुप्ता, संजय वर्मा, संजय शुक्ला, अखिलेश दीक्षित, राकेश मिश्रा, मनजीत सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला, मुकुल पांडे सहित भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Sitapur

Dec 27 2023, 17:49

*वीजा बनवाने के नाम पर 1,लाख10000 रुपए ठगे जाने का लगाया आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर टप्पा निवासी राजू पुत्र सैयद अली ने वीजा बनवाने के नाम पर 1,लाख10000 रुपए ठगे जाने का लगाया आरोप। पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू पुत्र सैयद अली निवासी ग्राम अकैचनपुर टप्पा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके गांव का शादाब पुत्र मन्ना ने अपने रिश्तेदार असद पुत्र उमर निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कमलापुर को वीजा बनवाने के लिए 110000 रुपए दिलवाया था।

उसका ना तो वीजा बना है ना ही उसे पैसे वापस दिए जा रहे हैं उसने सारा पैसा आॅनलाइन ट्रांसफर किया था। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, राजू की तस्वीर पर धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।