*अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने झोंकी ताकत*
![]()
रुदौली अयोध्या।अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से लोगों को जनसभा स्थल तक ले जाने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है।
विधायक रामचंद्र यादव पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर अधिक से अधिक लोगों को जनसभा स्थल पर ले जाने की व्यवस्था में लगे हैं। तहसील परिसर पहुंचकर विधायक ने अधिवक्ताओं को भी आमांत्रित किया। पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के साथ बैठक कर अधिवक्ताओं से प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने की अपील की।
मवई, नेवरा, सैदपुर, पटरंगा, हाजीपुर सहित दो दर्जन से अधिक चौराहों व गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को आमांत्रित किया गया। जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा किशोरी लाल भारती व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा निर्मल शर्मा भी लगातार जनसंपर्क करने में जुटे हैं। मां कामाख्या नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला शुक्ल व भाजपा नेता तेज तिवारी की अगुवाई में नगर पंचायत से 10 हजार लोगों को जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी की अगुवाई में पांच हजार लोग जनसभा स्थल पर पहुंच कर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनेंगे। नगर पालिका में सभासद कुलदीप सोनकर, रामराज लोधी, आशीष कैलाश वैश्य सहित अन्य सभासदों को अपने अपने वार्ड से पर्याप्त संख्या में लोगों को जनसभा स्थल पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Dec 28 2023, 18:06