*प्रधानमंत्री के 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी*
![]()
अयोध्या।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अनवरत चालू है स्वच्छता अभियान । वे अयोध्या रामनगरी की सड़कों पर लगा रहे हैं झाड़ू और नाली की साफ सफाई करवा रहे है । रविदास मंदिर के आसपास उपमुख्यमंत्री ने लगाई झाड़ू किया नालियों की सफाई ।
अयोध्या के संत महंत के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी सफाई अभियान में है शामिल । स्वच्छ अयोध्या सुंदर अयोध्या की तस्वीर दिखाने के लिए अयोध्या में खुद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संभाल रखा है मोर्चा । पिछले कई दिनों से अयोध्या में रहकर प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारी में है जुटे ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामनगरी की सड़कों पर श्रमदान किया । अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो व जनसभा के लिए प्रचार रथ रवाना हुआ । इस रथ को उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सर्किट हाउस से प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी ।
जनपद में प्रचार वाहन प्रधानमंत्री के रोड शो व जनसभा में शामिल होने के लिए लोगों को करेगा अपील । उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को एयरपोर्ट से एनएच 27 लता चौक होते हुए धर्म पथ राम पथ से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक निकलेगा रोड शो, झंडी दिखाने के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे ।
स्वच्छता के कार्यक्रम मे धर्मनगरी अयोध्या के ऐतिहासिक मंदिर संत गुरु रविदास मंदिर हनुमान कुंड में संत गुरु रविदास तथागत बुद्ध संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद गुरु रविदास मंदिर के महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी व उप महंत अवधेश दास की अध्यक्षता में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी रामचंदर समाजसेवी धोबी मंदिर के महंत छतररदास पासी मंदिर के महंत स्वामी दास विधायक रामचंद्र यादव के साथ स्थानीय पदाधिकारी गण के साथ स्वच्छता के कार्यक्रम में साफ सफाई किया ।
Dec 28 2023, 17:38