*अयोध्या पंहुचे ए डी जी जोन पीयूष मोर्डिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन की तैयारियो का लिया जायजा*
![]()
अयोध्या।अयोध्या आए ए0डी0जी जोन पीयूष मोर्डिया ने 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन की प्रशासनिक तैयारियो का जायजा लिया । इस अवसर पर अयोध्या मंडल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट के समीप प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर अधिकारियों ने रैली में आने वाले लोगों के लिए वाहनों के पार्किंग स्थलों सहित अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, उप निदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह एवं पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 28 2023, 10:55