नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय का हुआ भव्य स्वागत
![]()
अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राकेश पांडे के बुधवार को प्रथम बार पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडे इंटर कॉलेज में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे को माल्यार्पण कर एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
अपने भव्य स्वागत से अभिभूत जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा कि मजबूत संगठन के बल पर ही शिक्षकों की परलब्धियो को सुरक्षित रखा जा सकता है यदि संगठन मजबूत नहीं होगा तो शिक्षकों का शोषण शुरू हो जाएगा । उन्होने कहा कि आज सरकार और शासन दोनों शिक्षकों के उत्पीड़न पर तुले हैं केवल मजबूत संगठन के बल पर ही उनको रोका जा सकता है।
पाण्डेय ने कहा कि जिले के शिक्षको ने हम जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि आज समय की मांग है कि हम संगठन को मजबूत करे क्योंकि हमको जितनी भी आज तक उपलब्धियां प्राप्त है वह हमारे संगठन की देन है।
यदि हमारा संगठन कमजोर हुआ तो हमारी सारी उपलब्धियां छिन जायेगी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक रमेश पाठक ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनिल पांडेय, अरविंद वर्मा ,विनीत मिश्र, अरूण दिवेदी, संदीप चक्रवर्ती, सुनील दूबे, मनोज दूबे, सुनील वर्मा,निकलेश पांडेय ,मिथिलेश पांडेय,,अशोक मिश्र, कृष्णानंद तिवारी, विजय श्रीवास्तव, संदीप मिश्र, गौरव श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, रंगनाथ पाण्डेय, विजय सेन, रघुनाथ निषाद,आदि उपस्थित रहे।
Dec 27 2023, 19:01