*उप कृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी ने लिया जायजा*
![]()
सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के राम नगर धौरहरा मजरे धौरहरा गांव में अमेरिका में तैनात चीफ इंजीनियर कौशलेंद्र सिंह द्वारा की जा रही अमरूद और आम समेत अन्य कृषि कार्य का जायजा अयोध्या जिला के उप कृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी ने लिया।
इस अवसर पर उन्होंने मौजूद काफी संख्या में किसानों को खेती करने की विविध प्रकार की तकनीकी जानकारी दिया। उप कृषि निदेशक डॉ श्री तिवारी ने मौजूद सभी किसानों से सिलसिलेवार कृषि कार्य करने और लाभकारी खेती करने के लिए जानकारी दिया और सुझाव मांगा ।
उन्होंने कई प्रकार की खेती करने के लिए किसानों को जागरूक किया ।
उप कृषि निदेशक डॉ श्री तिवारी ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों को विस्तार से जानकारी दिया । उन्होंने अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन के अवसर पर अधिकाधिक संख्या में किसानों को आने की अपील किया ।
इस अवसर पर भोले सिंह,दयानंद सिंह तरुण सिंह समेत काफी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही ।
इस अवसर पर अमेरिका में तैनात चीफ इंजीनियर कौशलेंद्र सिंह ने उप कृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी को उन्नतिशील आम अमरूद आदि की खेती के बारे बताया और जरूरी सुझाव भी मांगा ।
उप कृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी ने किसानों को गोजई की खेती , मखाना की खेती करने तथा नीम की औषधीय पौधों से तैयार नीम के बीज से कीटनाशकों पर छिड़काव करने और नीम के बीज के गुदे को खेतो में डालकर कीटनाशकों से अपनी अपनी फसलों को बचाने के लिए विस्तार से जानकारी दिया ।
Dec 27 2023, 17:21