Kannuaj

Dec 27 2023, 16:41

*ओमिनी कार में गैस भरते समय लगी आग से मचा हड़कंप*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में ओमिनी कार में एलपीजी गैस भरवाने के लिए चालक दुकान पर पहुंचा और गैस भरवाते समय ओमिनी कार में आग लग गई और वह धूधू कर जलने लगी सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड गाड़ी ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

नगर के तिर्वा रोड स्थित गैस रिफलिंग की दुकान पर ग्राम राजापुर निवासी युवक ओमिनी कार में गैस भरवाने के लिए आया दुकानदार गैस भरने लगा तभी अचानक ओमिनी कार में आग लग गई देखते ही देखते वह आग का गोला बन गयी वही मौजूद लोगों ने पुलिस वफायरब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकान छोड़कर भागा दुकान मालिक

सौरिख नगर के तिर्वा रोड स्थित गैस रीफीलिंग की दुकान है।जहाँ ओमिनी कार को जलते देख आसपास हड़कम्प मच गया वही दुकान मालिक भीड़ होने का फायदा उठाकर दुकान छोड़कर भाग गया वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।

नगर में अवैध रूप से चल रहा गैस रिफलिंग का धंधा

नगर में स्थित तिर्वा रोड बिधूना रोड ,सकरावा रोड पर अवैध रूप से वाहनों में एलपीजी गैस रिफलिंग का धंधा जोरो पर चल रहा है।वही प्रशासन इस सबसे अंजान बना हुआ है।वही कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Kannuaj

Dec 26 2023, 19:05

भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सांसद सुब्रत पाठक ने दी जानकारी

आनंद चतुर्वेदी

सौरिख कन्नौज भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रमो में सासद के सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।विकासखंड सौरिख की ग्राम सभाओ मलिकपुर एवम बझेडी में आयोजित भारत विकास संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अथित के रूप में पहुंचे।

कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने बताया केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। चाहे वह आयुष्मान कार्ड, सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना, फ्री बिजली कनेक्शन, आवास योजना एवं शौचालय जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि इन्हीं योजनाओं को धरातल पर लागू करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना है। वही मलिकपुर ग्राम सभा में पहुंचे तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने सरकार की उपलब्धियां बनाते हुए वहां लगाए गए अनेकों विभाग के काउंटर पर जाकर लोग अपनी समस्याओं को दर्ज करा दें जिनका निराकरण शीघ्र कर दिया जाएगा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, वीडीओ निरजन त्रिवेदी,अंशू तोमर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध कमलेश बाथम, राघव दुबे, मुकेश पाठक, बबिता सिंह, आदेश दुवे,मंजेश पाल, प्रधान प्रतिनिध ब्रजेश कुमार,बालमुकंद सहित प्रधान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kannuaj

Dec 26 2023, 10:49

*मुठभेड़ में पिता–पुत्र गिरफ्तार,घायल सिपाही की हुई मौत*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर के घर गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है। सिपाही को लगी गोली के बाद उसको 100 सैया ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। देर शाम तक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके पुत्र सहित पूरे परिवार को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने में जुट गई है। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व उसका पुत्र घायल है। जिसको पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

पूरा मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धरनी धीरपुर नगरिया का है जहां सोमवार की शाम पांच बजे के करीब विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं के घर पर गिरफ्तारी करने गई थी। मुनुआं हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है और कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। गांव के बाहर उसका खेतों में मकान बना हुआ है और उसमें चारों तरफ कैमरे लगे हैं, जैसे ही उसने अंदर से पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी, सिपाही सचिन राठी के दाहिनी जांघ में गोली लगी और वह वहीं गिर गया, घायल सिपाही को लेकर छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरो ने रीजेंसी अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। तो वहीं सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेयी, छिबरामऊ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, गुरसहायगंज कोतवाल जयप्रकाश शर्मा, सौरिख थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया, इंदरगढ़ थानाध्यक्ष किशनपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मकान की घेराबंदी कर ली। जिसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर साहित उसके पुत्र व पूर्व प्रधान श्यामा देवी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं घायल सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी

पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक अपराधी जो अशोक थाना विशुनगढ़ धरनी धीरपुर नगरिया का रहने वाला है इसके विरूद्ध न्यायालय द्वारा नॉन बेरिवल वारंट जारी है। जो हत्या‚ लूट डकैती‚ गैंगस्टर एक्ट के 20 से अधिक मुकदमें पंजीकृत थे यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। आज थाना छिबरामऊ और विशुनगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम इसकी गिरफ्तारी हेतु सूचना पर इसके घर पर गई थी। जब पुलिस इसके घर पहुंची तो इसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें थाना बिशुनगढ़ के आरक्षी सचिन राठी के पैर में गोली लगी‚ सचिन राठी को तुरंत उपचार हेतु हायर सेंटर कानपुर के लिए भेज दिया गया।

जहां पर उनकी स्थित स्टेबल है और यह लोग पुलिस पर फायर करके घर के अंदर चले गये और पुलिस पर लगातार फायरिंग इनके द्वारा की गयी‚ अन्य थानों को भी सूचित कर पुलिस बल को इनके घर की घेराबंदी के लिए बुलाया गया। इनके घर को लगभग ढाई–तीन घंटे तक घेरकर लगातार निगरानी की जा रही थी और इनके द्वारा जो फायर किया जा रहा था उसका जवाब भी रियेक्शनरी पुलिस द्वारा की जा रही थी। जब जैसे अंधेरा हुआ तो इन्होंने अंधेरे का फायदा उठाने की कोशिश किया। जैसे ही अंधेरे में यह लोग भागने लगें और यह लोग पुलिस पर भी फायर कर रहे थे।

पुलिस ने जवाबी फायर किया तो इनके पैर में गोली लगी। घर में अशोक उर्फ मुन्ना था और साथ ही इसका बेटा टिंकू यह लोग इस पर फायर कर रहे थे‚ इसकी पत्नी भी घर में थी‚ इनके द्वारा भी पुलिस के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही थी‚ इन सभी को पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इनके पास से दो तमंचे बरामद किये गये है जिनके फायर किया जा रहा था‚ साथ ही घर की तलाशी में एक डबल बैरल रायफल भीबरामद की गयी है। अभी इनके घर के अंदर का सर्च आपरेशन चल रहा है। इसमें जो भी अग्रिम विधि कार्यवाही है वह की जा रही है।

Kannuaj

Dec 25 2023, 19:44

*पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान*

मोबीन मंसूरी

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात ओमकारनाथ शर्मा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बनाए गए, नए पुलिस चेक पोस्टों पर वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। आज सुबह से ही मंडी समिति ओवर ब्रिज के पास चेक पोस्ट में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ प्रियंका बाजपेई के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की गई, जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और दो पहिया पर तीन सवारी पाए गए, वाहन चालकों के चालान किए गए।

प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई और वाहन चालकों से अपील भी की गई कि, दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट प्रयोग किए वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन पर तीन लोग सवार न हो। चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य प्रयोग करें। बताया कि जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले अधिकतर दो पहिया वाहन चालक ही हैं। और उनकी मौत का मुख्य कारण हेलमेट न प्रयोग करना है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस चेक पोस्टों पर बिना हेलमेट प्रयोग किए दो पहिया वाहन चालकों की शत प्रतिशत चेकिंग की जाएगी।

प्रभारी द्वारा बताया गया कि चेक पोस्ट बनाने के पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट वितरण भी किए गए हैं। और हेलमेट लगाने के लिए आम जनमानस को व्यापक रूप से जागरूक भी कराया गया है। इसलिए अब दो पहिया वाहन चालकों को हर हाल में हेलमेट प्रयोग करके ही वाहन चलाना होगा। प्रभारी द्वारा बताया गया कि चेक पोस्टों पर लगातार चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं।

Kannuaj

Dec 25 2023, 18:12

*भाजपा नेताओं ने वृद्धाश्रम में मनाया अटल जयंती कार्यक्रम, गरीब वृद्धजनों को कराया भोजन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में भाजपाइयों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी की जयंती अवसर पर बृद्धा आश्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, इस दौरान आश्रम में मौजूद गरीब वृद्धजनों को भोजन करवाकर उन्होंने उनका आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम में कई दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि सोमवार को पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्धाश्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया दीक्षित के नेतृत्व में अटल बिहारी की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धाश्रम में मौजूद सभी लोगों को भोजन कराया गया। भोजन पाकर सभी लोग संतुष्ट हुए और भाजपाइयों को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया दीक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम अटल जी की जयंती पर आयोजित किया गया।

जो सबके सहयोग से वृद्धावस्था आश्रम में मौजूद बृद्ध लोगों को भोजन करवा रहे है।

भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संगठन के ही नही बल्कि इस देश के प्रखर राष्ट्रवादी और हिन्दुत्ववादी नेता स्वर्गीय परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की आज पावन जयंती है। इसके पावन अवसर पर हम सब लोग कन्हैया दीक्षित के नेतृत्व में आज हम लोगों ने बृद्धाआश्रम में सैकड़ों बृद्धजन और माताएं यहां पर आश्रित है उनको श्रद्धा से हम लोगों ने भोजन करवाकर उनका आर्शीवाद लिया है। इस अवसर पर परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई को हम सबकी ओर से संगठन की ओर से कोटि-कोटि नमन।

Kannuaj

Dec 25 2023, 12:47

*बंदरों के आतंक से बचाएगा का जिला प्रशासन‚ कन्नौज में बनेगी मंकी सफारी*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज। अभी तक आपने कानपुर में सफारी और इटावा में लायन सफारी ही देखी और सुनी थी लेकिन अब जल्द कन्नौज में मंकी सफारी आप लोगों को देखने को मिलेगी यह निर्णय जिला प्रशासन का है। क्योंकि बढ़ती बंदरो की संख्या और आमजन को इनसे राहत दिलाने के लिये मंकी सफारी बनाने की तैयारी है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मंकी सफारी को लेकर अफसरों के साथ मिलकर रणनीति भी बना ली है। डीएम का कहना है कि जल्द ही शहर के बाहर पड़ी जमीन पर मंकी सफारी का निर्माण शुरू करवा दिया जायेगा।

आपको बतातें चलें कि कन्नौज में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है‚ खासकर शहरी क्षेत्रों में इनके आतंक से आमजन भयभीत है। यह बंदर इतने घातक हो जाते हैं कि भूखें होने पर यह हिंसक भी हो जाते हैं और लोगों पर हमला बोल देते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर मौजूद बंदरों के झुंड यात्रियों पर हमला करके खाने की चीजें छीन भी लेते है। शहर के ज्यादातर घरों की खिड़कियां बंदरों की दहशत के चलते बन्द रहती हैं। हाल यह है कि बंदरों से बचने के लिये कई लोगों ने अपने घरों को लोहे के जाल से कवर करवा लिया है।

बंदरों के बढ़ते आतंक की लगातार मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये डीएम ने वन विभाग के अफसरों के साथ मिलकर मंकी सफारी बनाने की योजना बना ली है। डीएम का कहना है कि शहर के बाहर एक बड़े क्षेत्र का चयन कर वन विभाग के जरिये वहां फलदार पेड़ लगवाये जाएंगे और शहर के सारे बंदर पकड़वाकर वहीं छोड़े दिये जाएंगे। जिससे लोगों को बंदरो के आतंक से राहत मिलेगी और बंदरो के लिए जिले में मंकी सफारी होगी जाे लोगों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र भी होगा।

Kannuaj

Dec 24 2023, 12:40

खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो घायल

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज ।जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने परिवार के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान दबंगों ने किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मृतक की पत्नी और दो पुत्र गंभीर रूप से घायल है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मृतक के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सरायदायमगंज के रहने वाले मृतक, शेर सिंह पुत्र रामदीन,का अपने ही छोटे भाई भूपसिंह से 10 बीघा खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वही आज दबंगों ने पूरे परिवार के ऊपर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी जिसमें शेर सिंह की अस्पताल में मौत हो गई।

वही इस हमले में मृतक की पत्नी ममता देवी, मृतक के दो पुत्र, विश्राम सिंह और मनसुख गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी ममता देवी को डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और जांच शुरू कर दी है।

प्रार्थना पत्र मिलने पर पुलिस अगर करती कार्रवाई, तो शायद किसान की बच जाती जान

घटना को लेकर मृतक के पुत्र विश्राम सिंह ने बताया कि 2 दिसंबर को जब उसके पिता खेत पर पानी लगा रहे थे तभी उनके चाचा भूप सिंह ने उनके पिता के ऊपर हमला बोल दिया था। वही मारपीट में घायल हुए शेर सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

इसके बाद आज सुबह उनके पिता तंबाकू लेने के लिए दुकान पर जा रहे थे तभी उनके चाचा ने पूरे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। वही भूप सिंह ने उनके पिता के ऊपर लाठी से कई बार सर पर प्रहार किया।

जिससे उनके पिता की मौत हो गई है। और इस मारपीट में दो पुत्र और मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। इस मामले में बात करते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Kannuaj

Dec 24 2023, 11:45

*एसपी ने किया कोतवाली में पुलिस बैरक का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को रहने के लिए मिलेगी यह बैरक*

पंकज श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में कोतवाली सदर में आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस बैरिक का उद्घाटन किया। यह बैरिक पुलिसकर्मियों के लिए जीर्णोद्धार कर पुनः निर्माण कर बनाई गई। जिससे पुलिसकर्मियों के रहने के लिए व्यवस्था हो सके और उनको थाने में ही रूकने की व्यवस्था हो सके, इसके लिए जो जर्जर बैरिक हो गयी थी उनको नया रूप देते हुए जीर्णोद्धार कराया गया और उसका विधिपूर्वक उद्घाटन भी किया गया।

आपको बताते चलें कि रविवार को सुबह 11 बजे के करीब पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर प्रियंका बाजपेई, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी व प्रतिसार निरीक्षक सुखलाल सिंह के साथ कोतवाली सदर में एक जीर्णोद्धार की गई बैरिक का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था को देखते हुए यह कार्य कराया गया है, क्यों कि पुलिसकर्मियों को रहने की परेशानी हो रही थी। इसी के चलते अभी और बैरिकों का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिस बैरिक का आज उद्घाटन किया गया है वह बहुत ही जर्जर अवस्था में थी, जिससे उसका जीर्णोद्धार कराकर नई व्यवस्था में शामिल कर आज उसका उद्घाटन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज थाना कोतवाली कन्नौज में एक रिनोवेटेड बैरिक का उद्घाटन किया गया। यह पूर्व में बहुत जर्जर अवस्था में था इसको रिपेयर कराया गया और अब इसको हमारे पुलिस कर्मियों द्वारा यूज किया जायेगा और इसी थाने में दो और बैरिकों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

इस नई बैरिक जो जिनके लिए उपलब्ध होगी जैसे हमारे जो जवान है उनको रहने की फैसिलिटी उपलब्ध होगी। मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मुझे आशा है कि यह सब कार्यों से यह और बेहतर कार्य करेंगे और जनता की सेवा और अच्छे तरीके से कर पायेंगे।

Kannuaj

Dec 23 2023, 17:59

*चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन, वैज्ञानिकों ने किसानों को दी खेती संबंधी जानकारी*

कन्नौज - जिले में आज किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आये वैज्ञानिकों ने नई तकनीक से खेती करने के तरीके बताये, जिससे खेती को करने से कैसे अच्छा लाभ मिल सके इसको लेकर किसानों से वार्ता भी की गयी।

इस अवसर पर सरकार द्वारा लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी और भाजपा विधायक ने मौजूद होकर किसानों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज किसान दिवस है और आज के दिन किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का आज जन्मदिन है, उनके जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें आज हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और संकल्प लेते हैं कि देश के किसानों के लिए जो मार्ग उन्होंने बनाया है उसी मार्ग को अपनाते हुए उसको अमृत बनाने के लिए हम लोग प्रयासरत रहेंगे। हम सभी जानते हैं कि केन्द्र सरकार के द्वारा और राज्य सरकार के द्वारा खेती के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है।

जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार ंने आगे कहा कि कृषि ने जो तरक्की की है उसका परिणाम आज हम लोग देख रहे है। आज जो पर्यावरण हमारा बिगड़ रहा है और उसको लेकर खेती पर क्या दुष्प्रभाव है, उसको लेकर हमको जरूर सजग रहना होगा। उसमें हमारे वैज्ञानिक जो बताते है तो उसको हम धीरे-धीरे पालन करेंगे। जो हमारी मिट्टी है उसमें उसकी कुछ क्षमताएं है। उसको कैसे हम इस्तेमाल करें फिर उत्पादन लें, इस पर भी हमें देखने की जरूरत है। रासायनिक जो खाद है इसका जो उपयोग है। इसका संतुलित मात्रा में कैसे उपयोग हो और किस तरह से हम आर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ें इसको भीहमें सीखकर अपनाने की जरूरत है। सिंचाई के जो नये-नये साधन आये हैं, जहां पर कम लागत में आप अपने खेतों की विधिवत सिंचाई कर सकते है। इसको भी अपनी खेती के लिए अपनाने की जरूरत है। एक और महत्वपूर्ण चीज यह है कि बहुत सारे ऐसे परिवार है, जिनकी खेती छोटी होती जा रही है। परिवार में बटवारा हो जाता है तो उसको कैसे जोड़ा जा सकता है ताकि लाभ हो सके, इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

इस मौके पर मौजूद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने बताया कि आज स्व0 चैधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सरकार की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और उसमें किसानों से सम्बन्धित वैज्ञानिक आते हैं, किसानों को खेती करने के तरीके बताये जाते है और मा0 चैधरी चरण सिंह जी ने किसानों की जो समस्याओं को सुना था, उनको आगे बढ़ाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के लिए फसल का लाभ देने के लिए किसान संवादित जारी की, तो उसी परिपेक्ष्य में वैज्ञानिक आते है और लोगों को खेती करने का नया तरीका बताते हैं और उसी परिपेक्ष्य में हम लोग यहां आये थे, जो कार्यक्रम था।

Kannuaj

Dec 23 2023, 17:45

*थाना दिवस की शिकायतों के निस्तारण के लिए एसपी ने बनाई पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम*

पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज- को जिलेभर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व राजस्व की शिकायतों को लेकर पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर मामले का निस्तारण किया। पुलिस ने कई शिकायतों को जो मौके पर निस्तारित होनी थी, उनको सुलह समझौता के आधार पर मौके पर ही निस्तारण कर दिया तो वहीं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण नही हो सका। जिसको लेकर पुलिस ने राजस्व टीम के साथ पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा है। जिसका निस्तारण कर मौके पर लोगों संतुष्ट करने का काम टीम करेंगी।

आपको बताते चलें कि शनिवार को थाना दिवस के दौरान सुबह से ही फरियादियों की लाइन लगने लगी थी। जिसमें ज्यादातर फरियादी जमीन विवाद से सम्बंधित शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसको पुलिस विभाग ने राजस्व टीम के साथ मौके पर ही निस्तारण करते हुए मामला शांत करा दिया लेकिन कई शिकायतें ऐसी थी जिसका निस्तारण मौके पर ही जाकर होना था। जिसको लेकर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम तैयार की गई। जिसको पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में मौके पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया है, शीघ्र ही फरियादियों की सभी शिकायतों का निस्तारण कर उनको संतुष्ट कर दिया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दूसरे और चैथे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें राजस्व और पुलिस के अधिकारियों की ज्वाइंट टीम बनाई जाती है और इसके बीच जो भी समस्याएं आती है उनका संयुक्त रूप से निस्तारण कराया जाता है। जिसमें राजस्व सम्बन्धी या पुलिस की जहां पर आवश्यकता होती है। उस तरह से प्राब्लम को साल्व किया जाता है। जब यह ज्वाइंट टीम मौके पर जाती है तो करीब मामले का निस्तारण कराते हुए संतुष्ट किया जाता है। आज भी कई शिकायतें आईं है जिसमें ज्वाइंट टीम बनाकर भेजी गयी है। जनपद के सभी थानों में आज थाना दिवस आयोजित किया गया। जिसमें ज्वाॅइन टीम भेजी जाती है और शिकायतों का निस्तारण किया जाता है।