गया में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महा आरती का हुआ आयोजन : देखने के लिए उमड़ी रही भीड़
![]()
गया। बिहार के गया में विष्णुपद स्थित देवघाट पर फल्गु सेवा समिति के द्वारा मार्गशीर्ष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी के द्वारा किया गया। इस दौरान पांच गयापाल ब्रह्मामण सागर अग्निवार, गोविन्द गुर्दा, मानस भैया, बाबू गुर्दा के द्वारा फल्गु महाआरती का आयोजन को सम्पन्न कराया गया।
इस फल्गु महाआरती में फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी समेत समिति के सभी सदस्य राजू भैया, आशीष कटरियार, अजय कटरिया, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा, मुन्ना गुर्दा और मीडिया प्रभारी छोटू बारिक एवं गोकुल दूबे मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।





गया। शहर नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में क्रिसमस डे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पूरे विद्यालय परिसर को लाल एवं सफेद गुब्बारे से सजाया गया। वहीं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के क्रिसमस ट्री बनाकर पूरे परिसर को सजाया।

Dec 27 2023, 11:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.7k