अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाबत कमिश्नर गौरव दयाल ने दिया निर्देश
![]()
अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 30 दिसंबर 2023 के अयोध्या आगमन के दृष्टिगत विगत 21 दिसंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी संबंधित विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्त कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है।
मण्डलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी मुख्यालय से बाहर नही जायेगा।* उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा विन्दुवार ड्यूटी यथा सभा स्थल पर, एयरपोर्ट गेट से एन0एच0-27 होते हुए लता मंगेशकर चैक तक तथा लता मंगेशकर चैक से रेलवे स्टेशन तक, लगाकर संबंधित के दायित्व निर्धारित किए गए हैं ।
उसी प्रकार सभी संबंधित विभाग यथा नगर निगम, विकास प्राधिकरण, सूचना, पर्यटन, संस्कृति सहित अन्य विभाग अपने अधिकारियोंध्कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए ड्यूटी लगाई जाए तथा प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अयोध्या को भव्य दिव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि लखनऊ अयोध्या बाईपास को सौन्दर्यीकृत किये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यो को अच्छी गुणवत्ता के साथ युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया है कि निर्माणाधीन रामपथ , भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ व धर्मपथ के शेष बचे सौंदर्यीकरण एवम पथ निर्माण के कार्यो को अधिक से अधिक मैनपावर लगाकार कई शिफ्टों में गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए पूर्ण किया जाय। मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सूचना, पर्यटन, संस्कृति सहित सभी संबंधित विभागों को अपने अपने दायित्वों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Dec 26 2023, 18:26