अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने नगर निगम को दिया कड़ा निर्देश
![]()
अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर निगम अयोध्या के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अयोध्या के विभिन्न पथों यथा रामपथ भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ सहित नगर के अन्य प्रमुख मार्गो के किनारे स्ट्रीट लाइट के पोलों, दीवालों सहित अन्य स्थानों पर कोई भी व्यक्ति या संस्था अवैध रूप से यदि प्रचार सामाग्री चिपकाई या कोई होर्डिग्स आदि स्थापित करायी जाती है तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाय तथा उसे तत्काल हटवाते हुये सम्बंधित संस्था के विरूद्व सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाय ।
उसे हटाने में जो भी व्यय आता है उसकी वसूली सम्बंधित से की जाय। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से इसका अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
Dec 26 2023, 18:18