*पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
मोबीन मंसूरी
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात ओमकारनाथ शर्मा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बनाए गए, नए पुलिस चेक पोस्टों पर वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। आज सुबह से ही मंडी समिति ओवर ब्रिज के पास चेक पोस्ट में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ प्रियंका बाजपेई के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की गई, जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और दो पहिया पर तीन सवारी पाए गए, वाहन चालकों के चालान किए गए।
प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई और वाहन चालकों से अपील भी की गई कि, दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट प्रयोग किए वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन पर तीन लोग सवार न हो। चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य प्रयोग करें। बताया कि जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले अधिकतर दो पहिया वाहन चालक ही हैं। और उनकी मौत का मुख्य कारण हेलमेट न प्रयोग करना है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस चेक पोस्टों पर बिना हेलमेट प्रयोग किए दो पहिया वाहन चालकों की शत प्रतिशत चेकिंग की जाएगी।
प्रभारी द्वारा बताया गया कि चेक पोस्ट बनाने के पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट वितरण भी किए गए हैं। और हेलमेट लगाने के लिए आम जनमानस को व्यापक रूप से जागरूक भी कराया गया है। इसलिए अब दो पहिया वाहन चालकों को हर हाल में हेलमेट प्रयोग करके ही वाहन चलाना होगा। प्रभारी द्वारा बताया गया कि चेक पोस्टों पर लगातार चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं।
Dec 26 2023, 10:49