*उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का हुआ अयोध्या आगमन*
![]()
अयोध्या।अयोध्या में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का आगमन होने पर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का भव्य स्वागत किया । बताया जाता है कि उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य प्रधानमंत्री के कार्यक्रम 30 दिसंबर तक अयोध्या में कैंप करेंगे और चलाएंगे स्वच्छता अभियान । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यह मेरे जैसे कार्यकर्ता राम भक्तों के लिए कारसेवक के लिए गर्व की बात है कि हम लोग अपने जीवन काल में भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम लला 500 साल बाद अपने जन्म स्थान पर बिराजमान होंगे, एक राम भक्त के रूप में एक राष्ट्रभक्त के रूप में देश और दुनिया के राम भक्तों की ओर से मुख्य यजमान के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं, उस क्षण का वर्णन करना नामुमकिन है, जिसके लिए मेरे कितने पूर्वज बलिदानी हो गए कितने राम भक्त कार सेवको को गोलियों से भून दिया गया, कितने लोगों को जेल भेजा गया कितने लोगों पर लाठियां बरसाई गई ।
उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा राम लला की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण सब अपनी आंखों से देख पाएंगे, भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की अगवाई में 23 सितंबर 1990 को सोमनाथ से अयोध्या की जो यात्रा निकली थी उसके सूत्रधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, सोमनाथ से चली इस यात्रा को समस्तीपुर के बिहार में रोकी गई थी, 30 अक्टूबर 1990 को कार सेवा हुई थी और ढांचे के ऊपर भगवा लहराया गया था और उसमें कारसेवकों को बलिदान भी देना पड़ा था, अशोक सिंघल भी कारसेवा में घायल हुए थे, मेरे पास शब्द नहीं है मैं अंदर से रोमांचित हूं , वह शुभ दिन देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
Dec 25 2023, 20:39