*अयोध्या आए कवि कुमार विश्वास ने किया दर्शन*
![]()
अयोध्या।प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अयोध्या आए । उन्होंने सरयू में किया पूजन हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करेंगे । अयोध्या पहुंचे कुमार विश्वास ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या आगमन किसी भी मनुष्य के लिए मोक्ष और पुण्य जैसा है । उन्होंने कहा कि अयोध्या मनु की राजधानी है और पहला मनुष्य और मानव यही तैयार हुआ, हम हो कहीं के भी लेकिन मूल निवासी हैं अयोध्या के । उन्होने कहा कि 500 वर्षों की तपस्या पूर्ण हो रही है ।
उन्होने कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र आने के बाद भी मंदिर बना राजनीति का विषय,पारस्परिक सहमति से सभी को छोड़ देना चाहिए था राम लला का स्थान । उन्होंने मथुरा काशी अयोध्या के लिए कहा कि यह तीन जगह जहां तीन देवता करते हैं निवास छोड़ दी जाए मै भगवान का आभारी हूं कि जिन्होंने इस काम के लिए हम लोगों का चुनाव किया कि हम राम लला के द्वार की दो ईट सीधी रख सकें ।
उन्होंने विपक्ष के रामलला के प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर कहा कि राजनीतिक उत्तर नहीं दूंगा, प्राण प्रतिष्ठा है सौभाग्य का क्षण, मुझ जैसे व्यक्ति के सफलतम क्षणों में है, जैसे वह लोग सौभाग्यशाली थे जिन्होंने आजादी देखी, पहले की अयोध्या और अब की अयोध्या में है जमीन आसमान का अंतर,अयोध्या विकास की प्रक्रिया में शामिल है ।
उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या को देखकर होता था मन में कष्ट, मैंने रामलला का विवादित ढांचे में दर्शन किया,टेंट में दर्शन किया, और तब भी दर्शन किया जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया, उन्होंने कहा कि अब भी दर्शन कर रहा हूं आगे भी करता रहूंगा ।
Dec 25 2023, 20:27