अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसम्बर के आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम एयरपोर्ट के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट लोकार्पण से संबंधित समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन के समस्त कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, एयरपोर्ट संचालन प्रारंभ करने के लिए लोकार्पण हेतु तैयार है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोकार्पण से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनसभा स्थल (निकट एयरपोर्ट) का भी निरीक्षण किया तथा जन सभा में सम्मिलित होने वाले जन सामान्य को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा उनकी सुरक्षा, आवागमन आदि के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के संबंधित अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 24 2023, 20:22