माइनर रजवाह की खादी कटान होने से सैकड़ो बीघा फसल हुई जलमग्न, किसानों ने किया प्रदर्शन
सुमित मिश्रा
कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र में किसानों के लिए फसल ही सब कुछ है। जहां किस दिन रात मेहनत करके फसल तैयार करते है। जब फसल में किसी तरह का कोई नुकसान होता है तो किसानों के आंसू छलक आते हैं। खैर नगर माइनर रजवाह मे खांदी होने से करीब गांव के आसपास की सैकड़ो बीघा जमीन में खड़ी फसल जलमग्न हो गई।
सुबह होते ही किसानों ने देखा तो होश उड़ गए। करीब एक दर्जन से अधिक किसानों ने एक साथ मिलकर प्रदर्शन कर फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मांग कर , खादी को बंद करने की मांग की।
पानी के कटान से फसल जलमग्न
हसेरन ग्राम पंचायत के मजरा रुपेकापुरवा गांव के सामने बीती रात खैरनगर माइनर रजवाह के कुलाबा नंबर तीन पर कटान होने से आसपास के खेतों में खड़ी फसल पानी के वहाव से डूब गई।
जिसे देख किसानों ने प्रदर्शन कर हुए नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं इसकी सूचना नहर विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी।
नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
खड़ी फसल में पानी भरने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की। फसल में हुए नुकसान को देख काफी हताश हुए । प्रदर्शन करते किसान ग्राम प्रधान रामचंद्र , विपिन शर्मा , सियाराम शाक्य, पिंकू मिश्रा , अरविंद , महेश , राम प्रकाश शाक्य , चंद्रपाल सिंह , बीटू ठाकुर , पवनेश कुमार मिश्रा सहित दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन कर बंद कराए जाने की मांग की।
कटान की सूचना संबंधित अधिकारी को दी
माइनर रजवाह मे कटान होने से
खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई । किसानों ने प्रदर्शन कर इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दी। सूचना पर पहुंचे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर हुए कटान को बंद करवाया। कटान बंद होने पर किसानों ने राहत की सांस ली।
Dec 23 2023, 17:45