दैनिक जीवन में मोटे अनाजों का उपयोग कर जनमानस रहे निरोग-जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी
भदोही। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अन्न मिलट्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर किसानों को जागरूक करने हेतु विभिन्न सम्बन्धित विभागों-उद्यान विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, द्वारा लगाये गये स्टॉल का जिला पंचायत अध्यक्ष ने अवलोकन कर इन सभी विभागों के स्टॉलों से किसान बन्धुओं को लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कृषकों को संबोधित करते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों के समग्र विकास के लिए समर्पित है।
उन्होंने प्राकृतिक खेती से होने वाले पर्यावरणीय व मानवीय लाभों पर प्रकाश डाला, साथ ही किसान भाईयों को नगदी फसलों जैसे मसरूम उत्पादन आदि की खेती के लिए सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अभी प्रधानमंत्री द्वारा जनपद के पीएम किसान सम्मान निधि खाता धारकों के खाते में रबी फसलों की बुवायी हेतु 2000 रुपए की सहायता राशि भेजी गयी है। उन्होंने श्रीअन्न मिलट्स की उपयोगिता के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक किया।
साथ ही स्थानीय उत्पादन संगठनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना किया। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में जैविक/प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए नवाचार तकनीकों पर बल दिया।उप कृषि निदेशक डॉक्टर अश्वनी कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि किसान दिवस किसानों की समस्याओं एवं विभागीय जानकारी देता है।
उप कृषि निदेशक द्वारा संचालित योजनाओं कृषि यंत्रीकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, कृषि निवेश, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र कृषक जिनका ई-केवाईसी न हुआ हो, वे कृषक सहज जन सेवा केन्द्र पर जाकर ई-केवाईसी जरूर करा लें।
जिन कृषकों के स्टेट्स में पीएफएमएस रिजेक्टेड वाले कालम के सामने खाते को आधार से लिंक अथवा एनपीसीआई सीडिंग हेतु बैंक से सम्पर्क करना लिखा हो वे कृषक अपने संबंधित बैंक शाखा में जाकर खाते को आधार से लिंक एवं एनपीसीआई पोर्टल पर आधार/खाता की सीडिंग करा लें।
कृषक परीक्षण, राष्ट्रीय खादय सुरक्षा मिशन एडीएल ऑयल शीड्स योजना अन्तर्गत जनपद स्तरीय तिलहन मेला, कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषि प्रसार, सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम दो दिवसीय जनपद स्तरीय श्रीअन्न मिलेट्स मेला का किया गया आयोजन।
किसान मेला में ड्रोन से नैनो रासायनिक उर्वरको का छिड़काव करके किसानों को लाईव दिखाया गया। इसके प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया। इसको देखने के लिए किसानों में हर्षोउल्लास के साथ ड्रोन उर्वरकों का छिड़काव देखने के लिए उत्साहित रहे।
Dec 23 2023, 17:43